Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी राशन कार्ड नहीं, अब फर्जी यूनिटों को बढ़ा कर हो रही कालाबाजारी

फर्जी राशन कार्ड नहीं, अब फर्जी यूनिटों को बढ़ा कर हो रही कालाबाजारी

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । तू डाल डाल में पातपात। सरकारी इंतजामात और सरकारी राशन को डकारने वालों के बीच यह सब चल रहा है। शातिरों ने थम्ब मशीन को भी ठेंगा दिखा दिया है। सरकार की गरीबों को राशन मुहैया कराने की महत्वाकांक्षी योजना में भी शातिरों ने सेंधमारी कर दी है। बडे पैमाने पर गरीबों के नाम पर राशन डीलर विभाग की मिली भगत से राशन को डकार रहे हैं। इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, जिसमें प्रत्येक ई पाश मशीन का उपयोग भी शामिल है। ई पाश मशीन आने के बाद इस बात की उम्मीद बढी थी कि अब राशन की हेराफेरी रूकेगी लेकिन शातिरों ने इस का भी तोड़ निकाल लिया। ई पॉश मशीन आने से पहले फर्जी राशन कार्ड का खेल खेला जाता था। थम्ब मशीन के बाद फर्जी यूनिटों के जरिये इस योजना में सेंधमारी की जा रही है। एक दो या इससे अधिक यूनिट वाले कार्डों पर ऐसे लोगों के नाम भी जोड दिये हैं जो न तो उस ग्राम पंचायत में रहते हैं और नहीं उनका जनपद भर में कोई रिकार्ड नहीं है। बढी हुई यूनिटों वाले राशन को राशन डीलर डकार जाते हैं। राया क्षेत्र के गांव खजूरी में भी राशन डीलर के खिलाफ इस तरह की जालसाजी पकडे जाने पर विभागीय कार्यवाही की गई थी। हालांकि बाद में विभाग ने मालले में लीपापोती कर दी। इस तरह की कई शिकायतें बलदेव ब्लाक में भी सामने आई हैं। मनोहरपुर, इब्राहिमपुर, महावन बांगर, नूरपुर, अवैरनी आदि ग्राम पंचायतों से भी राशन डीलरों की इस तरह की शिकायतें विभाग तक पहुंची हैं। लोगों का कहना है इस खेल में विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की भी मिली भगत है।