Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

जाजुमई के तालाब में नगर से पहुंचा मगरमच्छ हड़कम्प

वन विभाग के लोग पकड़ कर उसको नहर की ओर ले गये
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई में नहर से निकले मगरमच्छ से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। इलाका पुलिस के साथ वन विभाग के लोगो के मौके पर पहुच कर उसको पकड कर नहर की ओर ले गये। थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजुमई तालाव में आज सुबह ग्रामीणों एक बडे मगरमच्छ को देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गय। घटना की जानकारी होने पर थाना जसराना पुलिस भी मौके पर पहुच गयी, वही वन विभाग के लोगो को भी ग्रीमाणों ने नहर से तालाव में मगरमच्छ की आने की जानकारी दी। ग्रामीणों के किसी तरह से उसको पकड कर रस्सों से बाॅघ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस वन विभाग के लोग मगरमच्छ को पकड वानें के बाद नहर की ओर ले गये। वन विभाग के लोगो ने ग्रामीणों को बताया कि इसको गहरे पानी में ले जाकर छोड दिया जायेगा।

Read More »

व्यक्ति ने लगाया प्रधानपति पर फायरिंग करने का आरोप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिरौला बक्शीपुर में एक व्यक्ति ने प्रधानपति पर फायरिंग कर बाल-बाल बचने की बात कही है। प्रधानपति मुख्यमन्त्री कार्यालय पर कमाण्डों के रूप में तैनात है जो कि कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिरौला बक्शीपुर निवासी 48 वर्षीय शंकर लाल पुत्र दुर्जनसिंह ने गांव के ही प्रधानपति नन्दकिशोर पुत्र ईश्वरीलाल पर फायरिंग करने की बात कही साथ ही खुद का बाल-बाल बचने की बात कहते हुए शिकायत थाने में की है। पीड़ित की माने तो प्रधानपति मुख्यमन्त्री कार्यालय पर कमाण्डों के पद पर तैनात है। जो कि कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

दो करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहा जेबी सुपर मार्ट

समाचार पत्रों, किताबों व सूचना साहित्य की भी रहेगी एक गैलरी
जे बी सुपर मार्ट व सुपर मार्केट का उद्घाटन होगा 14 फरवरी को
मार्केट का सिम्बल आकर्षक व संदेश परक है जो सभी को लुभायेंगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात भी आधुनिक की दौड सुविधाओं की दौड में आगे बढने की और अग्रसर है प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बन्धु के माध्यम से उद्यमियों को अनेक लाभ दायक सुविधायें प्रदान की जा रही है इसी क्रम में गजनेर रोड नबीपुर स्थित एक आधुनिक व भव्य जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट का निर्माण हो रहा है जोकि लगभग 2 करोड रूपये की लागत का 5 हजार स्कायर फिट कर बनकर तैयार हो रहा है।

Read More »

शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च हुई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु अब बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक समय सीमा बढ़ा दी गयी है। जिन अनुज्ञप्तियों के शस्त्र जो जनपद कानपुर देहात से स्वीकृत है एनडीएएल पर अंकित नही हो सका है वे अपने समस्त प्रपत्र के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र लिपिक आदि से निर्धारित समय सीमा के अन्दर सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन/प्रभारी अधिकारी शस्त्र शिव शंकर गुप्ता ने दी है।

Read More »

पत्रकारिता एक मिशन है मिशन की भांति कार्य करेंगे तो निश्चय ही सफलता मिलेगी: डीएम

मीडिया प्रतिनिधियों की जानकारियां कानून एवं शांति व्यवस्था में भी होती है मददगार: राकेश कुमार सिंह
समाचार पत्र, पत्रिका का क्लेवर, फोटो सेटिंग, समाचार का रचनात्मक, सकारात्मक, विश्वनियता, पारदर्शिता, विस्तृत अन्दाज, फोटो, गुणवत्ता, निष्पक्षता, सत्यता, नियमितता आदि, सबका साथ सबका विकास वाली पठनीय साम्रगी को पाठक करते है पसन्द: डीएम
देश, प्रदेश व समाज के विकास में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका: राकेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि देश व समाज के विकास में पत्रकारों व पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। इलेक्ट्रानिक्स मीडिया तो अभी जल्दी आया है इस पूर्व प्रिन्ट मीडिया ने अपने सशक्त समाचारों विचारों से लोगों को जागरूक कर आगे बढ़ाने का कार्य कर देश व समाज के विकास में योगदान दिया है जो आज भी कर रहे है।

Read More »

दिव्यांगजनों को दिए गए सहायक उपकरण

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन में जिला दिव्यांग कार्यालय द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों के सहायतार्थ आयोजित दिव्यांगजन सहातार्थ उपकरण ट्राईसाइकिल, बैशाखी का वितरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी दिव्यांग पात्र न छूटे जो यहां दूर दराज से दिव्यांग आये है उनका नाम, पता आदि लिखकर सभी पात्रों को दिव्यांग सहातार्थ उपकरण दे। जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को दिव्यांग सहायता उपकरण के साथ ही उनको सूक्ष्म जलपान का लंच पैकेट भी दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

सोलर पैनल के बारे में किया जागरूक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारत में बिजली हर बीतते दिन के साथ और अधिक महंगी होती जा रही है। इसीलिए अपनी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने में अधिक लोगों की रुचि भी निरंतर बढ़ रही है। बिजली कटौती व डीजी सेट पर निर्भरता, लोगों को अधिक और बेहतर विकल्पों की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। सौर पीवी पैनल निश्चित रूप से एक बहुत अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं। ये विचार वी के कूलिंग कारपोरेशन के हेड एवं ओनर राजेन्द्र यादव ने सौर ऊर्जा के महत्व विषय पर हुई एक कार्यक्रम में व्यक्त किये। रतनलाल नगर के सौरभ गेस्ट में हुए इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों को सोलर पैनल एवम् अन्य कई सौर ऊर्जा के उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी।

Read More »

बच्चों में स्पोर्ट किट का किया वितरण

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। 69वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर रिलायन्स इंडस्ट्रीज लि. द्वारा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर- नागिन, सरवनखेड़ा में स्पोर्ट किट का वितरण टर्मिनल मैनेजर प्रवीण वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रवीण वर्मा ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास हेतु खेलकूद की भी महती आवश्यकता है और इसी क्रम में अन्य विद्यालयों में भी स्र्पोअ किट का वितरण करते रहेंगे। स्पोर्ट किट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Read More »

गणतन्त्र दिवस के मौके पर पत्रकारों का किया सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलर्ट टीम समाचार पत्र के कार्यालय सरसैया घाट में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आये हुए आगंतुकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह जी को शाल उढ़ाकर सम्मान किया गया। कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडेय और कानपुर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपाई सहित कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारणी सदस्य, आई बी सिंह, अमित यादव, दीपक सिंह, इब्ने हसन जैदी, अमन तिवारी, हनुमन्त सिंह, मोहित वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलर्ट टीम के सदस्यों को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह व कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडेय ने सम्मानित किया।

Read More »

गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कर किया समाजसेवियों का सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सोशल रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा संचालित साहित्यिक प्रकोष्ठ ‘बृज-इन्द्रा अभिव्यक्ति मंच’ द्वारा ध्वजारोहण, सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योतिषाचार्य के0 ए0 दुबे ‘पदमेश’, पूर्व पुलिस अधिकारी अजय कुलश्रेष्ठ,, डाॅ0 ए0 के0 दीक्षित एम0 एल0 अग्रवाल एवं श्रीमती इन्द्रा मिश्रा द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात अतिथिगणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथिगणों द्वारा पुलिस विभाग के पांच कर्मठ अधिकारियों का सम्मान किया गया जिनमें उपनिरीक्षक शिव कुमार दुबे, उपनिरीक्षक शेष नारायण पाण्डेय, उपनिरीक्षक भगवान सिंह चैहान, उपनिरीक्षक राहुल कुमार एवं का0 श्रीमती सुनीता पाण्डेय शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में जकार्ता से सम्मानित होकर लौटे वरिष्ठ कवि डाॅ0 ओम प्रकाश शुक्ल ‘अमिय’ के अतिरिक्त नगर के वरिष्ठ कविगणों डाॅ0 कमलेश द्विवेदी, ओम नारायण शुक्ल, राजेन्द्र तिवारी एवं अन्सार कम्बरी जी को सम्मानित किया गया। उपरोक्त सभी को माल्यार्पण के पश्चात् अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मानपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव डाॅ0 राजीव मिश्रा ने अपने संचालन वक्तव्य में कहा कि केवल पर्व मना लेने भर से बात नहीं बनेगी बल्कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम संविधान को आत्मसात भी करें। डाॅ0 ए0 के0 दीक्षित ने बताया कि गुटखा पाउच पर केवल चित्र छपा होने से लोग गुटखा खाना बंद नहीं करेंगे बल्कि हमें स्वयं को जागरूक बनाना होगा और समाज को धूम्रपान से बचाना होगा।

Read More »