
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारत में बिजली हर बीतते दिन के साथ और अधिक महंगी होती जा रही है। इसीलिए अपनी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने में अधिक लोगों की रुचि भी निरंतर बढ़ रही है। बिजली कटौती व डीजी सेट पर निर्भरता, लोगों को अधिक और बेहतर विकल्पों की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। सौर पीवी पैनल निश्चित रूप से एक बहुत अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं। ये विचार वी के कूलिंग कारपोरेशन के हेड एवं ओनर राजेन्द्र यादव ने सौर ऊर्जा के महत्व विषय पर हुई एक कार्यक्रम में व्यक्त किये। रतनलाल नगर के सौरभ गेस्ट में हुए इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों को सोलर पैनल एवम् अन्य कई सौर ऊर्जा के उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर utl solar power से आर के गौतम, शिवम, अमित, राघवेंद्र सहित कार्यक्रम में आये सैकड़ों लोगों ने ट्रेनिंग का फायदा उठाया।