Monday, November 25, 2024
Breaking News

मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े

सिकन्द्राराऊ। कस्बा के मौहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में आज उस समय खासा हंगामा खड़ा हो गया। जब बच्चो के लिए एनजीओ द्वारा भेजे गये खाने में कीट व कीड़े पड़े दिखाई दिए। उक्त खाने में कीड़े देख बच्चो के होश उड़ गए। बच्चो ने हंगामा करते हुए उक्त खाने को फेंक दिया। मामले की शिकायत कॉलेज के मिड डे मील प्रभारी ने अधिकारियों से की है। बता दें कि कस्बा स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में मिड डे मील के तहत बच्चों को खाना खिलाया जाता है। रोजाना की तरह आज भी सुबह बच्चो के लिए मिड डे मील का खाना एनजीओ द्वारा तैयार कराकर पहुंचाया गया। जहां खाने में कच्ची रोटी और खाने में कीड़े नजर आए। खाने में कीड़े एवं कच्ची रोटियां देख बच्चे भड़क गए और बच्चो ने हंगामा शुरू कर दिया।

Read More »

सिकंदराराऊ में धूमधाम के साथ निकाली गई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

सिकंदराराऊ। नगर में महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा भूतेश्वर कॉलोनी से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करते हुए भूतेश्वर कॉलोनी पर ही समापन हुआ। जिसमें नगर के युवाओं द्वारा डीजे एवं ढोल पर नृत्य करते हुए शोभा यात्रा को संपन्न कराया। शोभा यात्रा में कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तदी से मौजूद रहे। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक सुंदरम राठौर, बबलू सिसोदिया, विजय प्रताप सिंह, अतुल सिंह, ठाकुर दिलीप जादौन, गोविंद चौहान, रामप्रताप सिंह चौहान, करण ठाकुर, हैप्पी राघव, आकाश राघव, शिवम हिंदूवादी, शिव पुंडीर, तुषार ठाकुर आदि रहे।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जिले भर में नुक्कड़ सभाएं की

रायबरेली। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को आमजनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। जिसमें लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने अमावा, राही के साथ-साथ सदर में भी बहुत सारी नुक्कड़ सभाएं की। इस अवसर पर दिनेश प्रताप सिंह ने यह बताया कि नरेंद्र मोदी की सरकार पुनः बन रही है और इसके साथ-साथ मोदी के जो जनहित के कार्यक्रम हैं वह आम जनमानस के लिए उपलब्ध है, उनका और ज्यादा प्रचार प्रसार होगा। जनता के बीच में उसके बारे में जानकारी के साथ-साथ और भी लोग लाभान्वित होंगे।

Read More »

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की अपील

मथुरा। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष भर में एक बार होने वाले चरण दर्शन के मौके पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अपील जारी की है। जिसमें मंदिर प्रबंधन ने अक्षय तृतीया पर मंदिर पधारने वाले सभी भक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी भक्तगण भीड़ एवं यात्रा मार्गो की सही स्थिति का आकलन करने के पश्चात ही वृंदावन की यात्रा करें। वहीं साथ ही सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी भक्तगण एकल मर्गीय रूट चार्ट एवं नियमों का पालन करते हुए ही मंदिर में प्रवेश करें। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रहे अनाउंसमेंट और सूचना को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उसका पालन करें।

Read More »

जहरीली गैस से मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक

चन्दौली। बीती रात पी डी डी यू नगर में सेप्टिक टैंक में सफाई के क्रम में जहरीली गैस से मृत हुए मामले में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार जनों को सांत्वना बधाते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को सभी संभव मदद दिए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पोस्टमार्टम हाउस भी गए।
बीती रात्रि को सैप्टिक टैंक की सफाई के क्रम में भरतलाल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल निवासी न्यू महाल मुगलसराय, जनपद चन्दौली के घर सीवर की सफाई करते समय विनोद रावत पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष, लोहा पुत्र अधायी उम्र 30 वर्ष व कुंदन पुत्र दया उम्र 40 वर्ष निवासीगण काली महाल की सीवर की जहरीली गैस से तबीयत खराब हो गयी।

Read More »

शारदा सहायक नहर में बहता मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार में शारदा सहायक नहर के मिर्जापुर एहारी स्थित टेल के पास एक अज्ञात महिला का शव नहर में उतराता हुआ मिला। शव निकालकर पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर एहारी गाँव स्थित टेल के पास का है। जहाँ बुधवार की रात स्थानीय लोगों ने शारदा सहायक नहर में एक महिला का बहता हुआ शव देखा। शव दिखाई देने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Read More »

रात के अंधेरे में किसान के खेत से जबरन मिट्टी का खनन, प्रशासन हुआ मौन

ऊंचाहार, रायबरेली। मिट्टी का खनन करने वाले ठेकेदारों ने इस समय पूरे क्षेत्र में तबाही मचा रखी है। तहसील क्षेत्र में ऊंचाहार और रोहनियां के गांवों में कई बार दिन-रात तक अवैध खनन होता देखा गया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अदृश्य भूमिका स्थानीय पुलिस की भी बताई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि अवैध खनन के मामले में सूचना देने वालों की मुखबिरी भी खनन करने वाले माफियाओं से कर दी जाती है। यह मामला रोहनिया विकास खंड के गांव डाकपुर मजरे उमरन का है। गांव के निवासी किसान अयोध्या जायसवाल का गांव से कुछ दूरी पर तीन बीघा खेत है। क्षेत्रीय लेखपाल ने गंगा एक्सप्रेस-वे के ठेकेदार से मिलकर किसान के खेत से जबरन मिट्टी का खनन करा दिया है। बताया जाता है कि रात दिन में उसका पूरा खेत कुएं में तब्दील हो गया।

Read More »

मथुरा के पियक्कड़ों में बढ़ रही ’ठर्रा की दीवानगी’

» मथुरा में इस साल हर महीने बिक रही करीब 100 करोड़ की शराब
» दो साल में दो गुनी से अधिक हुई देशी शराब की खपत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ठर्रा यानी देशी शराब की दीवानगी मथुरा के पियक्कड़ों के सिर चढ़ कर बोल रही है। वर्ष 2024 में मथुरा जनपद में करीब 100 करोड़ की शराब की खपत रह महीने हो रही है। जबकि दो साल में देशी शराब की खपत में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले वित्त वर्ष में आबकारी विभाग मथुरा ने 741.35 करोड़ का राजस्व जुटाया है। जो कि गत वर्ष की तुलना में 13.75 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष 691.71 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। विगत तीन वर्षों में 2021 से 2023 तक देश शराब की खपत में दो गुनी हो गई है। मथुरा जनपद में वर्ष 2020-23 में देशी मदिरा aकी खपत 3 लाख 34 हजार 551 लीटर हुई थी। जो कि 2023-24 में बढ कर 7 लाख 58 हजार 532 लीटर हो गई है। जबकि आबकारी विभाग का कहना है कि देशी शराब सहित कुल खपत और राजस्व वृद्धि की वजह अवैध शराब के कारोबार पर हुई प्रभावी कार्यवाही है। जिससे सरकारी राजस्व बढा है।

Read More »

रायबरेली का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया: अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क करने के दौरान लोगों कांग्रेस पार्टी का गारंटी कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी राहुल गांधी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रायबरेली के कण कण में कांग्रेस बसी हुई है। यहां भाजपा की जमानत जब्त होने वाली है। महासचिव प्रियंका गाँधी जी के प्रत्येक कार्यक्रम में कड़ी धूप में भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। अतुल सिंह ने कहा कि रायबरेली का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है। एम्स अस्पताल, एनटीपीसी, रेल कोच फैक्ट्री आदि गाँधी परिवार की देन है। 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही रायबरेली सहित पूरे देश का विकास कराया जायेगा।

Read More »

समय के साथ रायबरेली की जनता से गांधी परिवार का रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ हैः प्रियंका गांधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या स्वतंत्रता के बाद का समय, रायबरेली की जागरूक जनता ने हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और देश को रास्ता दिखाया है। आज लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई में रायबरेली फिर से कमर कसकर तैयार है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली ज़िले के अंदर चुनावी जनसंपर्क के दौरान कही। आज के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत प्रियंका गांधी ने सबसे पहले जिले महराजगंज क्षेत्र में थुलवासा और महाराजगंज कस्बा में अपनी बहनों और भाइयों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने भैया राहुल गांधी को जिताने का फैसला कर लिया है,अब बस औपचारिक ऐलान बाकी है। रायबरेली के लाही बॉर्डर और भवानीगढ़ के परिजनों से आत्मीय मुलाकात और संवाद किया। उन्होंने रायबरेली के हलोर और कुसुड़ी सागर में के भी लोगों से और कार्यकर्ताओं एवं ग्रामसभा के परिजनों से मुलाकात की और आत्मीय संवाद किया। इस मुलाकात और संवाद के दौरान कांग्रेस महासचिव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रायबरेली परिवार से कांग्रेस का सौ साल पुराना संघर्ष और स्नेह का नाता है। जब स्वतंत्रता आंदोलन चल रहा था, उसी दौरान पंडित मोतीलाल नेहरू जी और जवाहरलाल नेहरू जी रायबरेली के किसान आंदोलन से जुड़े थे, तब से आजतक यह रिश्ता कायम है और समय के साथ यह रिश्ता पहले से भी ज़्यादा मजबूत हुआ है।

Read More »