Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों की बैठक मंगलवार को

सासनी, जन सामना संवाददाता।  रोडवेज कर्मचारी (सेवानिवृत) वेलफेयर एसोसियेशन प्रधान कार्यालय भैसाली बस स्टैंड मेरठ के बैनरतले सेवानिवृत कर्मचारियो की आवश्यक बैठक 3 जुलाई दिन मंगलवार को अलीगढ पुराना बस स्टैंड के निकट गांधी पार्क में होगी। यह जानकारी देते हुए निवेदक क्षेत्रीय मंत्री गजेन्द्र पाल सिंह की ओर से एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के साथ पेंशन, डीए ऐरियर, छटवां वेतन, आदि समस्याओं के संवध और उनके निराकरण के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। श्री गौड ने बैठक में अधिक से अधिक कर्मचारियों से एकत्र होने की अपील की है।

Read More »

आपसी कहासुनी में हुई मारपीट

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पतुआ में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिनमें जमकर लात घूंसे चले। बीच वचाव में एक युवती घायल हो गई। जिसका उपचार सीएचसी में कराया है। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। सोमवार को कोतवाली में प्रेषित तहरीर में गांव नगला पतुआ निवासी विनोद कुमार पुत्र रनवीर ने कहा है कि वह इतवार की शाम अपने घर को जा रहा था। तो नामजदों ने अकारण उसे पकड लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुूए मारपीट करने लगे। इस पर उसकी बहन सीमा बीच बचाव करने आई तो नामजदों ने उसे भी पकड लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर नामजद भाग गये। पीडित विनोद में करतार सिंह, करूआ, कुसुमा, सनी को नामजद किया है।

Read More »

विजयगढ रोड पर मिली लावारिस सेंट्रो कार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस को विजगढ रोड स्थित गांव विर्रा के प्राथमिक विद्यालय के सामने से  एक लावारिस सेंट्रो कार मिली है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है। एसआई रामदास पचैरी ने बताया कि उन्हें गांव विर्रा के लोगों ने सूचना दी कि प्राथमिक विद्यालय के सामने एक लावारिस कार खडी हैं जिसमें एक बैग तथा कुछ सामान रखा है। एसआई रामदास अपने हमराहों के साथ गांव बिर्रा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां लावारिस सेंट्रो कार संख्या-डीएल 4 सीएल एजी 9484 को खडे देखा। जिसे के्रन मशीन बुलाकर एसआई ने कोतवाली पहुंचाया। एसआई ने बतााया कि कार तीन दिन से स्कूल के सामने खडी थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी। फिलहाल कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

Read More »

झोलाछाप डाक्टर के यहां एसडीएम ने मारा छापा

-मरीजों को ड्रिप लगाकर क्लीनिक छोड़कर डाक्टर फरार
-नर्सिंग होम की तहर चला रहा था क्लीनिक एसडीएम ने किया सील
सासनी, जन सामना संवाददाता। सासनी-नानऊ रोड पर एसडीएम ने झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की। जिससे झोलाछाप डाक्टरों में खलबली मच गई। कई डाक्टर अपने क्लीनिक छोडकर भाग गये तो कुछ ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए। एसडीएम ने एक क्लीनिक को उसके डाक्टर द्वारा दस्तावेज न दिखाए जाने पर सील कर दिया। 

Read More »

दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प व सफाई व्यवस्था न होने पर अधिवक्ता फूकेंगे ईओ का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एवं सचिव नवदीप पाठक के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली के विरोध में जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया तथा पूर्व में कई बार अधिशासी अधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प खराब होने एवं सफाई व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में 22 जून को दिये पत्र के अलावा कई बार मौखिक रूप से हैन्डपम्पों को सही कराने एवं सफाई व्यवस्था कराने को कहा गया है, किन्तु अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई सम्स्या का हल न होने पर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि अगर समस्याओं का हल नहीं किया गया तो 7 जुलाई को अधिशासी अधिकारी का पुतला दहन किया जायेगा।

Read More »

विहिप बजरंग दल के संगठन का विस्तार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के संगठन का विस्तार प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में मुरसान में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में नवीन दायित्वों की घोषणा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एड. की संस्तुति पर जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा की गई। कीर्ति चौधरी नगर संयोजक, प्रदीप सिंह व अनिल कुमार सहसंयोजक, लोकेश कुमार सुरक्षा प्रमुख, शिवम चौधरी, हरेन्द्र सिंह, बबलू, गोपाल सिंह व वीरेन्द्र सिंह सहसुरक्षा प्रमुख, शिवा गौरक्षा प्रमुख, गजेन्द्र कुमार वलोपसना प्रमुख को बजरंग दल के दायित्व सौंपे गये व सेवा का संकल्प दिलाया गया।
दायित्ववानों को बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र व प्रदीप शर्मा द्वारा अंगवस्त्र पहिना कर सम्मानित किया। नगराध्यक्ष रामप्रकाश प्रधान एड. व नगर मंत्री प्रेमवीर सिंह एड. ने सभी को मिष्ठान वितरण किया। बैठक का संचालन कैलाश कूलवाल ने किया। बैठक में अंकित चौधरी, राजकुमार, टिंकू, मनीष, अजय भारद्वाज, योगेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, देशराज सिंह, सोनू, सौरभ पोनिया, दीपक सिंह, राजू बघेल, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

योग दिवस की समीक्षाःस्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पतंजलि योग समिति की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में ठा. लक्ष्मीनारायण मंदिर पर राज्य प्रभारी विपिन आर्य के निर्देशन में हुई। जिसमें योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा मंदिर प्रबंधक आई. पी. शर्मा का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। जिला प्रभारी रिषी कुमार ने 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा दिवस तथा 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने का आव्हान किया।
जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय व युवा जिला प्रभारी विक्रमसिंह ने राज्य प्रभारी विपिन आर्य का दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। जिला प्रभारी त्रिलोकचन्द्र भारद्वाज व सिकन्द्राराऊ तहसील प्रभारी सेक्रेटरी सिंह यादव को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा व संचालन विधि प्रकोष्ठ प्रभारी त्रिलोकचन्द शर्मा ने किया। बैठक में अनिल कूलवाल, भरत माहेश्वरी, विशन स्वरूप, कृष्णवीर सिंह, प्रमोद कुमार, कुलदीप शर्मा, हरीबाबू राना, पी. एस. रावत, हरीबाबू गोस्वामी, राजेश योगी, श्रीमती ललिता सिंघल, खुशबू, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Read More »

2019 की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता-डा. अनिल 4 को देंगे ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल की एक बैठक आज जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी के आवास कुसम वाटिका सत्संगी मार्ग पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डा. अनिल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उ.प्र. ने राष्ट्रीय लोकदल के सभी पदाधिकारियों संगठन में जुट जाने की अपील की तथा आने वाली 4 जुलाई को जिला मुख्यालय पर सुबह 10 बजे ज्ञापन दिया जायेगा तथा किसान, मजदूरों की लडाई राष्ट्रीय लोकदल लडेगा। बिजली की समस्याओं को उच्च स्तर पर पहुंचाया जायेगा।

Read More »

पुलिस पिटाई से विप्र की मौत पर भारी आक्रोश

ब्राह्मण एकता परिषद ने की रिपोर्ट दर्ज करने व 50 लाख मदद व नौकरी की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद भदोही की कोतवाली गोपीगंज में पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के आरोप लगाते हुए ब्राह्मण एकता परिषद ने आज राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी कोतवाली प्रभारी व उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने व मृतक के परिवार को 50 लाख आर्थिक मुआवजा व एक सरकारी नौकरी की मांग की है।

Read More »

हाथरस पुलिस ने चाकू सहित 3 दबोचे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 3 युवकों को अवैध रूप से चाकू रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना हाथरस गेट प्रभारी योगेश सिरोही ने बताया सोनू पुत्र उमेश व टिंकू पुत्र अमीलाल निवासीगण गांव रूहेरी तथा नफीस पुत्र मजीद निवासी गांव किन्दौली को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया है।

Read More »