Sunday, September 22, 2024
Breaking News

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 116 शिकायतें 4 शिकायतें निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील सभागार में मांह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी फाइनेंस वीरेंद्र पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें विकास की 22 राजस्व की 47 पुलिस की31, विद्युत विभाग की 06,आपूर्ति विभाग की चार सहित कुल 116 शिकायती प्रार्थना पत्रप्राप्त हुए। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है। नेवेली पावर प्लांट के लिए पाइप लाइन डाल रही एल एण्ड टी कंपनी कर्मियों द्वारा नगरपालिका का जल निकासी नाला तोड़ दिए जाने की शिकायत अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा उप जिला अधिकारी वरुण पांडे से की गई। जिस पर उन्होंने l&t के एग्जीक्यूटिव को फटकार लगाते हुए नाले को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अगर शीघ्र नाले की मरम्मत नहीं कराई गई, तो नगर को भीषण जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा। इस मौके पर एसडीएम वरुण पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह तहसीलदार विजय यादव नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र ने भी शिकायतें सुनी।

Read More »

पालिकाध्यक्ष के समर्थन में सभासदो ने बनाई रणनीति

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गत वर्षो में बरसात की विभीषिका जलभराव के रूप में झेल चुके नगर को जलभराव मुक्त कराने के लिए एक बार फिर पालिकाध्यक्ष संजय सचान मैदान में कूद चुके हैं। जिसके लिए उन्होंने मंगलवार दोपहर नगरपालिका सभागार में स्थानीय सभासदों के साथ बैठक कर घाटमपुर कस्बे को जलभराव मुक्त कराने के लिए रणनीति बनाई। जिसमें विभिन्न वार्डो से आए सभासदों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। पालिका अध्यक्ष संजय सचान के बुलावे पर तहसील दिवस के बाद पालिका सभागार पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे को चेयरमैन गुड्डू चौधरी ने बरसात में नगर में होने वाली जलभराव समस्या से रूबरू कराया। जिसके चलते पारस काम्पलेक्स सहित कई मोहल्लों में पानी भर जाने से नागरिकों का लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया था।

Read More »

माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को अकबरपुर रेंज, कानपुर देहात वन प्रभाग के अंतर्गत माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल, अकबरपुर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वन महोत्सव की मुख्य अतिथि कंचन मिश्रा “समाज सेविका” ने स्कूल के छात्रों से पर्यावरण के सरंक्षण में योगदान देने की अपील करते हुए पौधरोपण का आव्हान किया। डॉ पूनम गुप्ता, महिला जिला चिकित्सालय द्वारा स्कूल के छात्रों को पौधरोपण हेतु प्रेरित करते हुए संकल्प दिलाया गया। स्कूल के प्रबंधक दिनेश गुप्ता द्वारा छात्रों को अनुशासन और नागरिक कर्तव्यों के बारे में बताते हुए पौधरोपण को जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बताया गया। प्राचार्य मीता चक्रवर्ती द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कंचन मिश्रा “समाज सेविका” का स्वागत किया और कार्यक्रम में उपस्थित वन विभाग अकबरपुर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुदामा लाल, अमित कटियार, फॉरेस्टर और संतोष त्रिवेदी, फॉरेस्टर, विजय सिंह, वन रक्षक, सजीवन लाल, माली, सरफराज अली, माली, और धर्मेंद्र, कमलेश, रामशंकर गुप्ता आदि का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया गया है। 

Read More »

महिला उत्पीडन प्रकरणों की सुनवाई 3 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 03 जुलाई 2019 पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर जनपद कानपुर देहात में 3 जुलाई को 11 बजे सर्किट हाउस के कक्ष संख्या (सूट) 1 में महिला उत्पीडन संबंधी शिकायतों को सुनेगी। उन्होंने जनपद की महिलाओं से अपील की है कि महिला उत्पीडन संबंधी प्रार्थना पत्र देकर समस्या के बारे में विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

बालिकाओं की सुरक्षा जागरूकता के बारे में क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में राम जानकी बालिका इंटर कॉलेज बचीतपुरवा रूरा कानपुर देहात में बालिका सुरक्षा ‘‘जुलाई‘‘ अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अर्पित कपूर ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा के जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने कहा कि शासन के निर्देश के बाद बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जिले में जुलाई अभियान सोमवार से शुरू हो गया। इसके लिए जिले के प्रत्येक थानाक्षेत्र का एक, कुल 27 विद्यालय चयनित किए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय में बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम जाएगी और छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएगी और टिप्स भी देगी। इस टीम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह टीम एक जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूलों और कालेजों में जाकर लड़कियों को सुरक्षा के लिए जागरूक करेगी। संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना द्वारा बालिकाओ को उनकी सुरक्षा के उपाय बताए गए साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन, आशा ज्योति केंद्र, महिला शक्ति केंद्र, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस सहायता एवं महिला कल्याण विभाग से संबंधित समस्त लाभदायक योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, अध्यपकगण, पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

दिव्यांगजनों से राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि 03 दिसम्बर 2019 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के ’’राष्ट्रीय पुरस्कार’’ भारत सरकार सामाजिक, न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा दिये जायेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन या उत्पादविकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए, राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसी, सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्तियों, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणियां निर्धारित की गयी है।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में 21 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एसडीएम मैथा रामसिरोमणि की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के कुल 21 फरियादियों ने पहुंच अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व की 12, विकास की 4, पुलिस की 2, आपूर्ति की 2 तथा विद्युत की मात्र एक शिकायत दर्ज की गई। इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी सिध्दार्थ पाठक, राहुल दीक्षित, एसडीओ सौरभ मिस्रा आदि मौजूद रहे।

Read More »

शिवली पुलिस ने सौ पुड़िया स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली के बाघपुर चौकी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने के धंधे में लिप्त एक शातिर महिला को शिवली पुलिस ने सौ पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के नहरीबरी जोगी डेरा गांव निवासी शंभूनाथ की पत्नी अनारकली पिछले कई बर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने के धंधे में लिप्त थी। मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाघपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नहरीबरी मोड केपास छापा मारकर अनारकली को सौ पुडिया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि पकडी गई महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Read More »

मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के औगी गांव के एक किशोर को मैथा चौकी पुलिस ने लापता हुए किशोर को खोज निकाला और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दे कि मैथा चौकी क्षेत्र के औंगी गांव में किशोर संदीप तिवारी पुत्र राकेश तिवारी उम्र 18 वर्ष 8 जून घर से आगरा अपनी बहन के घर जाने के लिए कहकर निकला था। लेकिन आगरा न पहुंचने पर परिवार जन परेशान हो गए कि उनका पुत्र कहा खो गया। दो दिन बीत जाने के बाद में शिवली कोतवाली आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और किशोर को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन हताश हो गए परिजन को किशोर का कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। दिन मंगलवार की सुबह भुजपुरा और मैथा के बीच खुले मैदान में एक किशोर की भटकने की सूचना मैथा चौकी इंचार्ज अनिलेश यादव को मिली वह मौके पर पहुंच किशोर से मिले तो देखा वह किशोर वही है जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।

Read More »

पत्नी की याद में वाटर कूलर लगवा पेयजल की व्यवस्था की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पूर्व अध्यापक ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद उनकी याद में कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगा उनके नाम को सदा बनाये रखने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। जिससे कस्बा वासियों ने पूर्व अध्यापक की अनोखे कार्य को देख सभी चका चौंद रह गए। आपको बता दे कि शिवली कस्बे पूर्व अध्यापक रंगी लाल वर्मा ने अपनी पत्नी स्व प्रेम वती पूर्व प्रधान रामपुर की याद में शिवली कस्बे में वाटर कूलर लगवा पेय जल की बेहतर व्यवस्था की है। वही रंगी लाल वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी प्रेम वती वर्मा उनकी बड़ी ही प्रिय थी और वह हमेशा ही उनको सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रही। उन्ही की याद में कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगवा उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। और आम जनमानस व राहगीर उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए शुद्ध ठंडा जल पीकर राहत की सांस ले सकेंगे। वही पूर्व चेयरमैन राधा कृष्ण बाजपेई ने वाटर कूलर का उद्घाटन कर बताया कि रंगीलाल वर्मा ने कस्बा शिवली में वाटर कूलर लगवा एक मिशाल पेश की है जो शिवली वासी कभी नही भुला सकेंगे। और हर व्यक्ति को समाज हित के लिए आवश्यक कार्य जरूर करना चाहिए। वही मुख्य रूप से नीलू त्रिवेदी, दिनेश वर्मा, रामजी, श्याम जी, सुनील, गोपाल, आनन्द, अभिषेक, गोपी दीक्षित, बाल जी, रमन, राजेश कुमार वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Read More »