Sunday, September 22, 2024
Breaking News

राजधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार यात्रियों की दर्दनाक मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बलरई रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, गोरखपुर से बांदा जा रही अवध एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन पर रूप लाइन ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया था। वही कानपुर की ओर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था। गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्री प्लेटफार्म के उल्टी साइड में खड़े हो गए तभी तेज रफ़्तार से आई राजधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की चपेट में उल्टी साइड में खड़े यात्री आ गए। इस घटना में अवध एक्सप्रेस के चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना बलरई पुलिस व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से पड़े शवों को प्लेटफॉर्म पर रखकर आगे की कार्रवाई करने में लग गई।

Read More »

हमें अपनी शिक्षा प्रणाली का अवश्य पुनर्निर्माण करना चाहिए-उपराष्ट्रपति

हमें एक व्यावहारिक भाषा नीति की आवश्यकता है जिसमें मातृभाषा और दूसरी भाषाओं को उनका उचित महत्व दिया जाए
श्री सत्य साईं उच्च शिक्षा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोहों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने हमारी पूरी शिक्षा प्रणाली के पुनर्निर्माण की अपील की है जिससे कि हम अपने युवाओं को 21वीं सदी के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल एवं दृष्टिकोण से सुसज्जित कर सकें। वह आज बंगलुरू में श्री सत्य साईं उच्च शिक्षा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोहों का उद्घाटन कर रहे थे।
श्री नायडू ने संस्थान के 50 वर्षों की यात्रा पूरी होने को एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ करार देते हुए कहा कि यह उपलब्धि एक असाधारण गुरू एवं रूपान्तरकारी नेता श्री सत्य साईं बाबा के दीर्घकालिक विजन का एक स्पष्ट प्रमाण है जिन्होंने दुनियाभर में लाखों लोगों को मानवता की सेवा में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

चलती डीसीएम गाड़ी में लगी आग मची अफरा तफरी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के जसवंत नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे 2 पर एक डीसीएम में अचानक देखते-देखते आग लग गई बताया जा रहा है कि डीसीएम में गेहूं का कटा हुआ भूसा लदा था। जब डीसीएम में आग लगी तब ड्राईवर ने डीसीएम को सड़क किनारे रोक कर आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका जब तक आग बुझाने दमकल की गाड़ी आती तब तक डीसीएम पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक गेहूं के भूसे को लाद कर शिकोहाबाद जा रहा था भूसे में आग लगने से काफी बड़ा नुकसान हुआ।

Read More »

जनसुविधा को दरकिनार कर सड़क निर्माण हो रहा

प्रयागराज, रमेश तिवारी। परमानन्दपुर बहरिया प्रयागराज के मौजा खजुरहा में जनसुविधा को दरकिनार कर सड़क निर्माण हो रहा है जिससे न सिर्फ किसानों को सिंचाई में दिक्कत होगी बल्कि बरसात में जनसामान्य के घरों में पानी भरने का संकट उत्पन्न हो जायेगा।
दमदम मोड़ से तिलई बाजार तक सड़क बनाई जा रही है जहाँ गाँव खजुरहा में ठेघई का पूरा मोड़ के पास पुरानी नाली को गिट्टी मौरंग डालकर पाट दिया गया है। यदि बगैर पाइप डालकर पुलिया बनाये बिना सड़क बन जाती है तो न सिर्फ सैकड़ो किसानों को नहर से सिंचाई में दिक्कत आएगी बल्कि बारिश का पानी भी घरों में भरेगा, फिर या तो सड़क काटना होगा या लोग परेशान होंगे।
सड़क भी जनता के लिए ही बन रही है किन्तु सुरक्षा एवं सुविधा की अवहेलना उचित नहीं इसी स्थान से करीब दो सौ मीटर दूरी पर डॉक्टर विजय कुमार पटेल के घर के पास बिजली का तार सड़क ऊँची होने से बड़े वाहनों में टकराने की स्थिति हो चुकी है, एक सप्ताह पूर्व रात में किसी गाड़ी से लड़कर टूट भी चुका है। लाइट न रहने से बड़ी घटना होते होते बच गई, लेकिन इन समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं है जो एक गम्भीर बात है यदि भविष्य में कोई घटना घटित होती है तो कौन होगा जिम्मेदार।

Read More »

करना होगा ऐसे दरिंदों का सामाजिक बहिष्कार

हमें खुद पहल करनी होगी। इस समाज का नव निर्माण करना होगा। देश की सीमाओं की रक्षा तो हमारे वीर सैनिक कर ही रहे हैं नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए आज समाज के हर व्यक्ति को सैनिक और हर माँ को मदर इंडिया बनना होगा।
हर आँख नम है हर शख्स शर्मिंदा है क्योंकि, आज मानवता शर्मसार है इंसानियत लहूलुहान है।
एक वो दौर था जब नर में नारायण का वास था लेकिन आज उस नर पर पिशाच हावी है। एक वो दौर था जब आदर्शों नैतिक मूल्यों संवेदनाओं से युक्त चरित्र किसी सभ्यता की नींव होते थे लेकिन आज का समाज तो इनके खंडहरों पर खड़ा है। वो कल की बात थी जब मनुष्य को अपने इंसान होने का गुरूर था लेकिन आज का मानव तो खुद से ही शर्मिंदा है। क्योंकि आज उस पिशाच के लिए न उम्र की सीमा है न शर्म का कोई बंधन। ढाई साल की बच्ची हो या आठ माह की क्या फर्क पड़ता है। मासूमियत पर हैवानियत हावी हो जाती है।

Read More »

बिजली बनाम जनसुरक्षा

मऊआइमा/प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। पावर हाउस मऊआइमा प्रयागराज से तिलई बाजार घीनपुर के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है किन्तु स्थिति इतनी दयनीय है कि सप्लाई कम और मेंटीनेंस में अधिक समय जा रहा है।
जिन तारो पर सप्लाई दी जा रही है वह 40 साल पुराने हो चुके है। तार सड़ कर लटक चुके है हवा चलने से ही विद्युत आपूर्ति को रोकना पड़ जाता है यदि इसमे विलम्ब हुआ तो बिजली कब कहा कहर बनकर गिर जाएगी कोई ठिकाना नहीं है।
कुछ ऐसा ही 7 जून की रात को गाँव परमानन्दपुर के मौजा खजुरहा में हुआ हवा चलने से मेन लाइन का तार टूट कर गिर गया व आग लग गई किन्तु लोग जग रहे थे हवा भी थम गई जिससे बड़वानल बनती आग काबू में आ गई वरना कम से कम तिलई बाजार व खजुरहा वालो को तो बिजली का कहर निश्चित ही आगोश में ले लेता।

Read More »

विद्युत सप्लाई बाधित होने से नागरिक परेशान

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा क्षेत्र में जर्जर विद्युत व्यवस्था एवं आए दिन फ्यूज उड़ने से कस्बे में बिजली का गंभीर संकट पैदा हो गया है। विद्युत कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने उदासीनता दिखाने के चलते नागरिक परेशान है नागरिकों ने बताया कि उन्होंने बाधित विद्युत समस्या के लिए कई बार विभाग को सूचित किया और शिकायत समस्या के निस्तारण की मांग की लेकिन विद्युत कर्मचारियों द्वारा कोई दिलचस्पी ना लेने से नागरिक परेशान है नौबस्ता पश्चिमी टकीं नंबर 2 में रखे ट्रांसफार्मर से आए दिन फ्यूज उड़ जाने से नौबस्ता पूर्वी पश्चिमी आछीमोहाल शास्त्री नगर सहित कई मुहल्ले प्रभावित होते हैं। नागरिक जयनारायण अब्दुल अजीज रईस आदि लोगों ने बताया कि कई कई घंटे बिजली गायब रहती है रात में विद्युत फाल्ट के चलते नागरिक गर्मी में रात गुजारने को मजबूर हैं जिससे कस्बा वासी पूरी नींद सो भी नहीं पा रहे हैं लेकिन विभाग परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहा है।टंकी नंबर 2 में रखे 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर से 6सैकड़ा कनेक्शन व3 चक्कीयों का लोड है जिसके चलते फ्यूज उड़ जाता है यह समस्या पूरे नगर में व्याप्त है और लोग बिजली समस्या के चलते बिलबिला रहे हैं और उनमें रोष व्याप्त है।

Read More »

अनुराग ट्रेडर्स कंपनी द्वारा हुआ शरबत वितरण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के कानपुर रोड स्थित अनुराग पेट्रोल पंप में शनिवार को अनुराग ट्रेडर्स कंपनी द्वारा भीषण गर्मी व शरीर को झुलसा देने वाली धूप से आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन अनुराग ट्रांसपोर्ट एजेंसी एवं रामचंद्र पेट्रोल पंप डीलर भारत पेट्रोलियम के मालिक रामचंद्र गुप्ता,व भरत गुप्ता अनुराग गुप्ता अपूर्व गुप्ता और कर्मचारियों द्वारा राहगीरों राहगीरों दोपहिया चार पहिया ट्रक चालकों व आम आदमी को शरबत वितरण किया गया। शरबत वितरण में सत्यम चौहान नीरज कुमार अंकुर दिक्षित चेतन आनंद तिवारी मिथुन रोहित पांडे भरत सचान गजेंद्रन आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर पेट्रोल पंप मालिक रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि हर व्यक्ति को समाज में रहने वाले लोगों की दुख तकलीफों को समझना चाहिए और उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Read More »

अलीगढ़ घटना के आरोपियों को फांसी की मांग

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। अलीगढ़ में मासूम के साथ हूई जघन्य घटना से पूरा देश सदमें में हैं घटना के विरोध में शनिवार को रामगोपाल चौराहे पर युवा नेता सोनू पण्डित के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों के साथ न्याय और फांसी की मांग की और दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर सोनू पण्डित ने कहा कि यदि कातिलों को जल्द से जल्द सजा नहीं दी गयी तो हम सभी लोग सड़कों पर उतर कर मासूम बच्ची के लिए संघर्ष करेंगे। हम लोग बच्ची के परिवार के साथ रहेंगे।
इस मौके पर सोनू पण्डित, ज्योति कपूर, आरती गोकलानी, रन्तीदेव, मोनू यादव, रोहित, अर्पित, अभिषेक, करूनेश, जतिन, मानस, सत्यम आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

संसद और विधानसभाओं में व्‍यवधान हमारे संविधान निर्माताओं का अपमान : उपराष्‍ट्रपति

उपराष्‍ट्रपति ने राजनीतिक बहस के लगातार गिरते स्‍तर पर चिंता जताते हुए इस प्रवृत्ति को बदलने का आह्वान किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत के उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने हाल के वर्षों में राजनीतिक बहस के निचले स्तर पर पहुंचने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस प्रवृति को जल्दी बदलने का आह्वान किया है।
हैदराबाद में आज हैदराबाद प्रबंधन संघ (एचएमए) के 46 वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, उपराष्ट्रपति, ने संसद और राज्य विधानसभाओं में लगातार हो रहे व्यवधानों पर अपनी चिंता व्यक्त की।
श्री नायडू ने दुखी लहेजे में कहा कि इस तरह के पवित्र और वैधानिक मंचों में व्यवधान उत्पन्न करना हमारे संविधान निर्माताओं की परिकल्पना की उपेक्षा करना है। “एक तरह से, यह भारत के संविधान की भावना के प्रतिनुकूल है। यह लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं की अनदेखी करने जैसा है। यह जनादेश की अवहेलना है। यह लोकतंत्र के इन स्तंभों में लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात करने जैसा है, ”

Read More »