Friday, September 20, 2024
Breaking News

दिल्ली से चोरी बोलेरो शिकोहाबाद में खड़ी मिली

बोलेरो स्वामी ने गाड़ी की सूचना थाना पुलिस को दी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मैक्स हॉस्पीटल से चोरी बोलेरो सातवें दिन शिकोहाबाद के मोहल्ला प्रोफेसर कॉलोनी में खड़ी मिल गयी। बोलेरो स्वामी ने बोलेरो की सूचना थाना पुलिस को दी।
बनीपुर निवासी जितेंद्र सिंह बघेल पुत्र भूरी सिंह की बोलेरो सख्या यूपी 83 क्यू-2060 टैक्सी में गांव का ही युवक शंतीस्वरूप पुत्र राधे सिंह चलाता है। 11 दिसंबर को चालक सूरजपुर रुधैनी निवासी जोगराज की पत्नी को दिल्ली स्थिति मैक्स अस्पताल ले गया था। रात के समय गाड़ी अस्पताल के बाहर खड़ी थी। तभी अज्ञात चोर बोलेरो को चोरी कर ले गये। जानकारी होने पर उसने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उधर विगत दो दिन से बोलेरो जीप खड़ी होने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उनमें सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह जितेंद्र के परचित ने बोलेरो को पहचान कर जितेंद्र को सूचना दी।

Read More »

बदला न लेकर खुद को बदलने से होगा जीवन सफल………..

⇒विराट संत सम्मेलन के तीसरे दिन उमड़े अपार श्रद्धालु
⇒गीता सार का विस्तार से बताया संतों ने महत्व
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामण्डल शाखा के तत्वावधान में रामलीला प्रांगण में आयोजित भागवत कथा व विराट संत सम्मेलन में तीसरे दिन श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती रही। इस दौरान भक्तों ने श्रीमद्भागवत कथा उसके बाद विराट संत सम्मेलन का धर्म लाभ उठाया।
सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज के साथ स्वामी शिवचेतन महाराज, स्वामी शुक देवानंद, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी अनंतानंद, स्वामी निगमानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी रामानंद, स्वामी प्रीतमदास ने प्रमुख रूप से गीता से जुड़े सार का महत्व बताया। बताया गया कि अर्जुन की हृदय की दुर्बलता दूर करते हुये भगवान श्रीकृष्ण ने कहा जब तक बुद्धि विवेक नहीं होगा, तब तक भावना विकसित नहीं होगी। सत्य, असत्य का विवेक होना चाहिये तेरे अंदर। कहा परमात्मा का जो नियम है उसी को स्वीकार कर उसी के अनुरूप चलना चाहिये, मगर यही कठिनाई है ऐसा हो नहीं पाता। ज्ञानानन्द महाराज ने शास्त्रों, पुराणों, रामायण, भागवत का सार जिसमें छिपा है उस मंत्र को बताया। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में समय आता है तो किसी से बदला न लें हो सके तो अपने को बदल दें। जिन्होंने अपनो को बदला है उसी का साथ भगवान ने दिया है। दुर्योधन, द्रोपदी एक ही राशि हैं लेकिन भगवान ने किसका साथ दिया द्रोपदी का, जानते हो क्यों, उन्होंने बताया कि जब द्रोपदी का बदला लेने के लिये भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों ने अश्वत्थामा को उनके समक्ष प्रस्तुत किया और कहा इसे पकड़कर लाये हैं तुम मार दो या हमें मारने की आज्ञा दो। इस पर द्रोपदी ने कहा इसके पिता है जबाव मिला नहीं, भाई है जबाव मिला नहीं, मां है हां, उन्होंने कहा कि मैं खुद एक मां हू और मां से बच्चे का बिछड़ने का दर्द जानती हूं, दूसरी मां को ये दर्द नहीं दे सकती।

Read More »

हजारों लोगों ने लिया तहरी का मजा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। जन सामना परिवार व मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के छावनी विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में एवं जितेन्द्र बाल्मीकि के संयोजन में छावनी स्थित गोलाघाट चौराहा पर तहरी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य इसके बाद जन सामना के सम्पादक श्याम सिंह पंवार, समय संचार सम्पादक राम सुख यादव, 3स्टार टीवी चैनल सम्पादक शलभ जायसवाल, एम एस एस ओ राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, वार्ड एक सभासद पति सुमित तिवारी, अलर्ट टीम के सम्पादक के के साहू, पत्रकार चन्दन जायसवाल, एम एस एस ओ कानपुर नगर प्रभारी विनोद वर्मा, समय संदेश टाईम्स के सम्पादक विकास जैन, उप्र राज्य सफाई कर्मचारी संघ कानपुर नगर महामंत्री अजीत बाघमार, पत्रकार आमिर सोलंकी द्वारा तहरी का वितरण किया गया। तहरी भोज में हजारों राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने स्वादिष्ट तहरी का आनन्द लिया व कार्यक्रम की सराहना की।

Read More »

डिप्टी सीएम ने की योजनाओं की समीक्षा

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने आज सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हैलीकाप्टर से औरैया पहुॅचे। प्रातः लगभग साढ़े दस बजे मण्डी समिति के हैलीपैड पर जैसे ही उनका हैलीकाप्टर उतरा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अत्यन्त ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा हेतु आये डिप्टी सीएम ने देवकली मन्दिर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुॅच भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर पार्टी के प्रति गम्भीरता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का मंत्र दिया। उन्होनें कहा कि पार्टी पदाधिकारी अपने जनप्रतिनिधि का सम्मान करें। यदि उनसे कोई नराजगी भी है तो सिर्फ उन्हीं से कहें और उनके व सरकार के कार्यों को सभी से बतायें। इसके बाद उन्होनें अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

Read More »

बोलेरो लूट का आरोपी बोलेरो सहित हिरासत में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीते बुधवार को गोरखपुर निवासी बलवंत कुमार यादव ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी बोलेरो लूट ली है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें बनाई गई जिन्होंने दबिश देकर फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ से आरोपी व लूटी गई बोलेरो जीप को बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी राहुल पुत्र रणवीर सिंह निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद के गांव में दबिश देकर लूटी गई बोलेरो जीप व आरोपी राहुल को हिरासत में लिया है। आज रिमांड में राहुल ने पुलिस को बताया कि वह लोग आर्केस्ट्रा कलाकार है और एक कार्यक्रम की बुकिंग में कानपुर आए थे जहां से दूसरे कार्यक्रम की बुकिंग में औरैया ठवसमतव जीप से जा रहे थे लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने से वापस चलने को कहने पर बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव आनाकानी करने लगा। पतारा क्षेत्र के भाट गांव के पास जब राहुल व उसका साथी दीपक लघुशंका के लिए गए हुए थे। वापस लौटने पर राहुल की पत्नी रजनी बोलेरो चालक बलवंत कुमार यादव के बीच झगड़ा हो रहा था।

Read More »

दम तोड़ती इंसानियत का रुदन हम कब सुन पायेंगे साहब

‘‘अपना दर्द तो एक पशु भी महसूस कर लेता है लेकिन जब आँख किसी और के दर्द में भी नम होती हो, तो यह मानवता की पहचान बन जाती है।’’
मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने का दिल्ली सरकार का फैसला और फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का हरियाणा सरकार का निर्णय, देश में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए इस दिशा में किसी ठोस सरकारी पहल के रूप में दोनों ही कदम बहुप्रतीक्षित थे।
इससे पहले इसी साल अगस्त में सरकार ने घुटने की सर्जरी की कीमतों पर सीलिंग लगाकर उसकी कीमत 65 प्रतिशत तक कम कर दी थी।
इसी प्रकार दिल के मरीजों का इलाज में प्रयुक्त होने वाले स्टेंट की कीमतें भी सरकारी हस्तक्षेप के बाद 85 प्रतिशत तक कम हो गई थीं। एनपीपीए पर मौजूद डाटा के मुताबिक अस्पताल इन पर करीब 654 प्रतिशत तक मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब एडमिशन चार्ज, डाक्टर चार्ज, इक्विपमेंट चार्ज, इन्वेस्टिगेशन चार्ज, मेडिकल सर्जिकल प्रोसीजर, मिसलेनियस जैसे नामों पर अब भी मरीजों से किस प्रकार और कितनी राशि वसूली जाती है, फोर्टिस अस्पताल का यह ताजा केस इसका उदाहरण मात्र है।
चिकित्सा के क्षेत्र में इस देश के आम आदमी को बीमारी की अवस्था में उसके साथ होने वाली धोखाधड़ी और ‘लापरवाही’ पर ठोस प्रहार का इंतजार आज भी है।
वैसे तो हमारे देश के सरकारी अस्पतालों की दशा किसी से छिपी नहीं है लेकिन जब भारी भरकम फीस वसूलने वाले प्राइवेट अस्पतालों से मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें आती हैं तो मानव द्वारा तरक्की और विकास के सारे दावों का खोखलापन ही उजागर नहीं होता बल्कि बदलते सामाजिक परिवेश में कहीं दम तोड़ती इंसानियत का रुदन भी सुनाई देता है।
एक व्यक्ति जब डाक्टर बनता है तो वो मानवता की सेवा की शपथ लेता है जिसे ‘हिप्पोक्रेटिक ओथ’ कहते हैं, वो अपने ज्ञान के बल पर ‘धरती का भगवान’ कहलाने का अधिकार प्राप्त करता है, लेकिन जब वो ही मानवता की सारी हदें पार कर दे तो इसे क्या कहा जाए?

Read More »

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु जन मानस को जागरूक बनाने के लिये सरकार ने दिनांक 18 दिसम्बर 2017 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया हैं। जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षण संस्थाओं/मदरसों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यो तथा अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति द्वारा शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18.12.2017 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 18.12.2017 को अपरान्ह 12 बजे जिलाधिकारी महोदय, हाथरस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जायेगा।

Read More »

बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है-श्वेता

सादाबाद, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बिटिया बचाओ अभियान के तहत आर.बी.एस.इण्टर कालेज में सांसद के सादाबाद क्षेत्र के प्रतिनिधि डा. महेन्द्रपाल शर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें नारियों पर होने वाले अत्याचारों पर पूर्णतः अंकुश लगाने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि सांसद पत्नी श्वेता दिवाकर ने बिटिया बचाओ अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि यह अभियान जन आन्दोलन बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इस अभियान ने काफी कम समय में तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराकर बेटियों ने यह साबित कर दिखाया है कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। 21वीं सदी में भी बेटियों को बोझ, दोयम दर्जे व महज मनोरंजन का साधन समझने वाले कलुषित मानसिकता वाले लोगों की कमी नहीं है। ऐसे लोगों की मानसिकता में बदलाव के लिये ही बिटिया बचाओ अभियान के तहत जन जागरण जगह-जगह किया जा रहा है।

Read More »

पशु व्यापारियों से मारपीट कर 5 लाख लूटे

सिकंद्राराऊः हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड पर बीती रात्रि को अज्ञात हथियारधारी बदमाशों ने पशु व्यापािरयों की गाडी को ओवरटेक कर रोक लिया और उनसे मारपीट कर लाखों रूपये लूटकर ले गये। घटना से भारी हडकम्प मच गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 के एटा रोड स्थित गांव टोली के समीप बीती रात्रि को बेखौफ बुलेरो सवार करीब आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशो ने ओवरटेक कर रुई की मंडी मैनपुरी से पशु पैठ कर लौट रहे केंटर सवार पशु व्यापारी दानिश पुत्र शेर अली निवासी मिलिकपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर व सलमान पुत्र छोटे खा निवासी खुर्जा जनपद बुलंदशहर की गाडी को रूकवा लिया और मारपीट कर उनसे 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल व्यापारियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है जहाँ से हालत नाजुक होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़तों द्वारा अभी तक घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Read More »

राहुल गांधी ने संभाला अध्यक्ष का पद, बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज राहुल गाँधी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने पर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सोशल मीडिया के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रतनलाल नगर स्थित शास्त्री चौक चैराहे पर मिठाई वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी जी के पुत्र राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगी और हम नवयुवकों को फिर से ऊर्जा मिलेगी।

Read More »