मथुराः जन सामना संवाददाता। लगातार छोटी हो रहीं जोत, एक ही फसल चक्र से खराब हो रही जमीन की सेहत और फसल उत्पादन पर बढ रही लागत से किसानों के लिए खेती उतनी मुफीद साबित नहीं हो रही है जितनी की होनी चाहिए। इसके लिए सरकार किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित कर रही है, जिसमें फूल और सब्जी उत्पादन भी जुड़ा है। जनपद मंे सब्जी उत्पादक किसानों के लिए सरकार की हाईटेक नर्सरी योजना वरदान साबित हो सकती है। राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरयाला विकास खण्ड चौमूहां में हाईटेक नर्सरी पर तेजी से काम चल रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने निरीक्षण कर आवश्य निर्देश भी दिये। निरीक्षण के समय उनके साथ उपायुक्त श्रम रोजगार विजय पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी भी रहे। राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरवाला में मनरेगा योजनान्तर्गत धनराशि 13673000 रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था सवीर बायोटेक द्वारा हाईटेक नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है। हाइटेक नर्सरी निर्माण के उपरान्त इसका संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा उद्यान विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इसके लिए स्वंय सहायता समूह हरे कृष्णा अगरयाला का चयन किया गया है।
धनगर समाज के लोगों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे धनगर समाज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। बडी संख्या में धरना स्थल पर जुटै और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का फैसला कर लिया। पहले से कोई सूचना नहीं होने के चलते पुलिस प्रशासन ने भी प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। कलेक्ट्रेट स्थित वट वृक्ष से बड़ी संख्या में अर्धनग्न होकर प्रदर्शनकारियों ने दोपहर के समय जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूंच कर दिया। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर दिया और प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोकने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर गये और जिलाधिकारी कार्यालय तक जा पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अर्धनग्न अवस्था में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां अधिकारियों से मिलने की मांग की।
हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि सर्द मौसम में वह पिछले करीब डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हैं। अधिकारियों ने उनसे मिलने और उनकी बात सुनने तक की जरूरत महसूस नहीं की है।
पुलिस ने किया ज्वेलर्स की लूट का खुलासा
मथुराः जन सामना ब्यूरो। पुलिस ने 21 नवम्बर को सदर बाजार क्षेत्र की नरसीपुरम कॉलोनी में ज्वैलर्स के यहां हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। गन पाइंट पर हुई इस लूट के बाद ज्वैलर्स ने करीब 30 लाख की लूट की बात कही थी। बाद में पुलिस जांच में लूट बहुत कम की निकली। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। थाना सदर बाजार, कोतवाली, सर्विलांस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया है। बदमाश दुकान में घुसकर शटर डालकर दुकानदार पर तमंचा तानकर दुकान की तिजोरी में रखे सोने व चांदी के आभूषण बैग में भरकर ले गये थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये सोने व चांदी के जेवरात के अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।
Read More »किसान भाई यंत्र अनुदान हेतु जल्द करें आवेदन – डॉ संजय कुमार त्रिपाठी
अयोध्या। उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिन किसानो को यत्र अनुदान हेतु आवेदन करना था उसका इंतजार खत्म हो गया है अब सभी किसान भाई आवेदन कर सकते है । श्री त्रिपाठी ने बताया कि कृषि यंत्र वितरण हेतु लाभार्थी चयन से पहले आया पहले पाया व्यवस्था को समाप्त करके प्राप्त बुकिंग में से ई लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था प्रारंभ है । कृषि यंत्रिकरण समस्त योजनाओं NFSM , SMAM, NFSM, TBOS में कृषि यंत्र कृषि रक्षा उपकरण कस्टम हायरिंग सेंटर हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग रेसिंग थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग दिनांक 30 /11/ 23 को मध्य 12 बजे से प्रारंभ होगी । इच्छुक लाभार्थी कृषक द्वारा दिनांक 14 /12/ 23 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन की बुकिंग की जा सकती है। इच्छुक लाभार्थी कृषक विभागीय पोर्टल पर यंत्र अनुदान हेतु टोकन निकालने हेतु लिंक पर क्लिक कर online आवेदन किया जा सकता है । कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर प्राप्त करने का विकल्प होगा । यदि पोर्टल पर मोबाइल नंबर बंद होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नंबर पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने का विकल्प दिया गया है । इच्छुक लाभार्थी कृषक 30 नवम्बर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक की अवधि में प्राप्त समस्त बुकिंग की सूची से जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा ।
Read More »विद्यापीठ इंटर कालेज में मनाया सेना झंडा दिवस
सासनी। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से सैनिकों के लिए अंशदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विद्यालय प्रबंधक डा. लोकेश शर्मा एवं प्रधानाचार्य डा. राजीव कुमार अग्रवाल ने संयुक्त। रूप से बच्चों को सेना झंडा दिवस मनाए जाने पर प्रकाश डाला। गुरूवार को झंडा दिवस मनाते हुए प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य बताया कि भारत सरकार ने भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने हर साल सात दिसंबर को झंडा दिवस मनाने का फैसला किया था।
Read More »राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विश्व हिंदू परिषद करेगी कार्यक्रम आयोजन
सिकंदराराऊ। नगर के व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय के आवास पर विश्व हिंदू परिषद की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद की प्रांत संगठन मंत्री राजेश रहे। मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने अयोध्या में होने वाले नवनिर्मित भगवान श्री राम के मंदिर के उपलक्ष्य में 1 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य समस्त भारत में जो कार्यक्रम है उनके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।1 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवं अन्य सभी हिंदु कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में लगेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जो अक्षत अयोध्या से आएंगे उनको हर घर पहुंचाना और मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का हर घर में निमंत्रण देना है।
Read More »मातृ वंदना योजना में पंजीकरण अभियान का आखिरी दिन आज
फिरोजाबाद। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के पालन पोषण के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू की गई थी। उसके पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामबदन राम का कहना है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिलाएं अपना पंजीकरण आठ दिसम्बर तक करा लें। जिसके तहत मॉ को अपनी व शिशु की देखभाल के लिए पांच हजार रू. की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी। तथा दूसरी शिशु बालिका होने पर एक मुश्त छह हजार रू. की धनराशि प्रदान की जायेगी।
Read More »नौ दिसंबर तक सभी छूटे युवा मतदाता सूची में जुड़वाएं नामः हिमांशु शर्मा
फिरोजाबाद। सैलई रोड पर स्थित जन आधार कल्याण समिति के द्वारा सी.एल.सी.एल. जू.हा. स्कूल सैलई में मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने युवा मतदाताओं को नौ दिसम्बर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला जज यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है। कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो, मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने सभी महिलाओं एवं युवाओं से कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी होगी और नागरिक संबंधित क्षेत्र का निवासी होगा, ऐसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के लिए नौ दिसंबर तक प्रारूप 6 पर दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
Read More »कांग्रेसियों ने किसानों की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें उ.प्र. में रवि की फसल की बुवाई के लिए खाद, उर्वरक, डीएपी की भारी कमी से परेशान किसानों की समस्या के तत्काल समाधान कराएं जाने की मांग की गई। साथ ही डी.ए.पी.की कीमत में वृद्धि को वापस लेने की माँग सरकार से की है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल के किसान रवि की फसल की बुवाई के लिए खाद, उर्वरक, डीएपी की आवश्यकता के कारण सहकारी समितियों के केंद्र के बाहर सुबह से शाम तक लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं किंतु उनको खाद और उर्वरक, डीएपी उपलब्ध नहीं हो रही है।
Read More »जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर स्मारिका पुस्तक का किया विमोचन
फिरोजाबाद। गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी फिरोजाबाद, कैप्टन आशीष मित्तल द्वारा जिलाधिकारी के फ्लैग लगाया।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की आज का दिन हमें राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिये सशस्त्र बलों के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है और हमें उनके साथ अपने एक जुटता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर ऐसे लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का अनुरोध किया गया।