Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

युवा मान्यता प्राप्त पत्रकार व लेखक के निधन से डीएम व पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

एक वर्ष के भीतर ही करन सिंह परिहार उनकी पत्नी प्रभा सिंह व पिता पूर्व सैनिक रामनिवास सिंह परिहार के निधन से सभी आहत प्रियजन
विगत वर्ष करन सिंह ने दूर पथ का राही पुस्तक में सहलेखक की भूमिका निभाई थी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार, सदस्य मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब व दूर पथ का राही पुस्तक के सहलेखक व समाजसेवी करन सिंह परिहार की बीमारी के कारण आज आकस्मिक निधन दिल्ली के अस्पताल में हो गया। श्री करन सिंह परिहार के दुखद मृत्यु पर जिला सूचना कार्यालय स्टाफ व पत्रकारो द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी। शोक सभा मे शोक संतृप्त परिजनो के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम एफआर विद्याशंकर सिंह, सीएमओ डा. केके श्रीवास्तव, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मान्यता  

Read More »

डीएम को पार्थ ने आओ नवप्रवर्तन करें पुस्तक ससम्मान की भेंट

2017.06.27 05 ravijansaamnaडीएम ने पार्थ बंसल को उसकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देकर मंगल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुखरायां निवासी एपीजे स्कूल नोयडा कक्षा 9 के छात्र व पूर्व छात्र केन्द्रीय विद्यालय नबीपुर ने पार्किंसंस रोगी की मदद के लिए पार्थ ने लेजर छडी बनायी है। जिसे विगत माह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से पार्थ बंसल व उनके माता पिता ने मुलाकात की। 

Read More »

181 वूमेन हेल्पलाइन रेस्क्यू वैन जनपद को प्राप्त जिलाधिकारी ने किया रवाना

2017.06.27 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महिला बाल विकास द्वारा जनपद को 181 वूमेन हेल्पलाइन के माध्यम से रेस्क्यू वैन प्राप्त को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट से संचालित किया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी(प्रो0) विपिन बिहारी पाण्डेय को निर्देश दिये है कि 181 वूमेन हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त रेस्क्यू वैन का जन जन में प्रचार प्रसार कर वैन की उपयोगिता को आमजनों के मध्य लाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सामाजिक आर्थिक सशक्तीकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन के रूप में अनोखी पहल है। यह एक टोल फ्री नंबर है जो कि 24ग्7 घंटे कार्य करता है। 181 नंबर पर कोई भी महिला व बालिका जो विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हो अथवा उसको अन्य प्रकार की समस्या या आवश्यकता हो तो 

Read More »

ग्राम प्रधान के विरूद्ध जांच में सहयोग कर डीएम को सौंपे रिपोर्ट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड झींझक के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत औरंगाबाद भोलाहुलास के विरूद्ध शपथ पत्र जांच के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा. रंजीत सिंह ने अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड-1 लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। पत्र भेजते हुए अनुरोध किया है कि किसी सहायक अभियंता को ग्राम औरंगाबाद भोलाहुलास में 28 जून को अपरान्ह 4 बजे स्थान प्रारंभिक पाठशाला औरंगाबाद भोलाहुलास में उपस्थित होकर जांच में सहयोग करें। जांच को समय से पूरा कर जिलाधिकारी को भी अवगत कराना है। उन्होंने जांच के दौरान पुलिस के सहयोग को भी पत्र लिखा है साथ ही ग्राम प्रधान को प्रेषित पत्र में कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करें।

Read More »

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक मूसानगर में शैक्षणिक सत्र में अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के कक्षा 9 से स्नातकोत्तर तक की कक्षाओं में अध्यनरत छात्रों हेतु निःशुल्क आवासी सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास में प्रेवश हेतु इच्छुक छात्र किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन माती कक्ष संख्या 106 में रोहन सिंह अधीक्षक, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मूसानगर से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र

2017.06.27 03 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान कार्यक्रम में युवाओं के योगदान हेतु कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन में आयोजित किया गया था जिसमें जनपदस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। इन कार्यक्रमों में सफल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एडी सूचना प्रमोद कुमार व प्रधानाचार्य एके राय केन्द्रीय विद्यालय के सफल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया।

Read More »

आत्मरक्षा सीख रही छात्राओं ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया

2017.06.27 01 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। रावतपुर के पास रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र में आत्मरक्षा सीख रही छात्राओं ने एक कार्यक्रम कर के ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें रंग-बिरंगे, पोशाकों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में छात्राओं ने भाग लेकर हर्षोल्लास के साथ भाईचारा एवं एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विजय सर, हेमलता, श्रुति शुक्ला, प्रिया, प्रियंका उत्तम, अर्पिता सिंह, प्रियांशी, मोनिका, प्रियंका तिवारी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

Read More »

समाजवादी सदस्यता अभियान में जुटे कार्यकर्ता

2017.06.27 02 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। सोमवार को समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने सूबे की भाजपा सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए भाजपा को तानाशाह बताया और देश की लोकतांत्रिक व्यदिवस्था के लिए नुकसानदेय करार दिया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्तओं ने समाजवादी सदस्यता अभियान के तहत  लोगो को प्राथमिक सदस्यता दिलाई। संदीप यादव, रजनीश यादव, अजित सिंह, अरुण वर्मा आदि ने समाजवादी पार्टी के प्रति अपनी आस्था जताई। समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता मुख्य रूप से लोहियावाहनी के संजय यादव, मनुदेव ठाकुर ,दीप सिंह राणा ,अनुराग चैहान, राहुल सैनी आदि रहे।

Read More »

ईद की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की मांगी दुआ

2017.06.26 06 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अपने परिवार सहित देश की सलामती की दुआ मांगी। ईदगाह शिवली में नामाजियों को नमाज अदा कराई इसके बाद छोटे, बडे, वृद्ध लोगों ने एक दूसरे के गले मिल लोगों को मुबारक बाद दी। पवित्र माह रमजान के बाद आयी ईद को मुस्लिम समुदाय ने सुबह स्नान कर नये कपड़े पहन कर मस्जिद, ईदगाह पर इकट्ठा हुए और जैसे ही नमाज पढने का समय हुआ तो जमात मे खडे होकर अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा कर अपने परिवार समेत मुल्क की सलामती की दुआ मांगी और एक दूसरे के गले मिल मुबारकबाद दी। सभी ईदगाह पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रही। इस दौरान शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारक़ वाद दी। कोतवाल के स्नेय प्यार पाकर मुस्लिम भाईयो ने अमन चैन से ईद मनाई। इस  दौरान  नफीस खान, इरफान खां, रियाज, नूर आलम खां, शोएब, शीबू खां, आफताब सैफ आदि कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

अकबरपुर ईदगाह पहुंच डीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की बधाई

2017.06.26 04 ravijansaamnaईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिएः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ापुर रोड अकबरपुर स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचे जहाॅं पर उन्होंने शहर काजी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गले मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि ईद उल फितर प्रेम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहुती 

Read More »