गाय और माता के दूध में पोषक तत्वों का अनुपात लगभग समान: एसडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिन्दी भवन में गोवंश संरक्षण कार्यशाला तहसील अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, उत्तर प्रदेश गोशाला समिति वासुदेव पटेल ने द्वारा की गयी।
उक्त गोवंश संरक्षण कार्यशाला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष वासुदेव पटेल ने कहा कि जैसे माॅ अपने बच्चों को सदैव निरोग देखना पसन्द करती है उसी प्रकार गाय भी अपने मूत्र रूपी संजीवनी औषधि से हमारे साध्य और असाध्य सभी रोगों का निदान करती है। उन्होंने कहा कि हमर मां में सबसे बड़ा गुण अपने बच्चों के प्रति वात्सल्य एवं ममता का भाव ही होता है, यही गुण गाय में पूर्ण रूप से प्रकट है।
समाजसेवी स्व0 श्री छेदा सिंह की मूर्ति का अतिथियों द्वारा किया गया अनावरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर में जितेन्द्र सिंह गुड्डन के पिता जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अकबरपुर रनियां विधानसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरूण पाठक, अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा समाजसेवी स्व0 श्री छेदा सिंह के मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम को दीप प्रज्जवलित व मूर्ति का अनावरण व माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ने स्व0 छेदा सिंह के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के उत्थान हेतु अनेकों कार्य किये है वह समाज को देश के उत्थान हेतु जागरूक एवं खुशहाल बनाने के लिए हमेशा तत्पर्य रहते थे। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एमएलसी अरूण पाठक ने भी स्व0 श्री छेदा सिंह के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर क्षेत्रीय जन आदि लोग उपस्थित रहे।
समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण 26 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक 26 फरवरी 2019 को तीन बैचों में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स एव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी 2019 को तीन बैचों में सम्बन्धित बैंच में निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर कलेक्ट्रेट एनआईसी कानपुर देहात में प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को प्रथम पाली में पूर्वाहन 10 बजे से 11 बजे तक जिसमें प्रतिभाग करने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेटों में 205 रसूलाबाद (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त रिजर्व सहित सम्पूर्ण सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 206 अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर संख्या 1 से 13 तक रहेगे।
जांच अधिकारी जांच आख्या 4 सप्ताह में करायें उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध वि0 बन्दी इसपेक्टर उर्फ देवीदयाल कठेरिया पुत्र सूबेदार, उम्र लगभग 59 वर्ष, निवासी ग्राम टिपटिया, थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात की दिनांक 16/17 दिसंबर 2018 को रात्रि में समय 22.5 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Read More »ग्राम प्रधान की शिकायत की जांच 22 मार्च को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बनीपारा महाराज विकास खण्ड झींझक कानपुर देहात के विरूद्ध ग्राम में बनाये गये नाली व शौचालय एवं आवास में बडे तौर पर धांधली करने की शपथ पत्र पर प्राप्त शिकायत की जांच 22 मार्च 2019 को अपरान्ह 2 बजे सहायक अभियंता वीपी आर्य को सौपी है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी उक्त जांच स्थल पर समय से उपस्थित होकर जांच की रिर्पोट मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध करायें जिससे कि जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा सके।
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि किसी व्यवधान के साथ होगी अन्तरित: अशोक कुमार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क, प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15,2015-16,2016-17 के ऐसे छात्र-छात्रायें जिनके छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की स्थिति में अन्डर प्रोसेस प्रदर्शित हो रहा है को भारत सरकार से धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त शासन की अनुमति से छात्रों के खातों में धनराशि प्रेषण की कार्यवाही निदेशालय स्तर से नियमावली में दी गयी व्यवस्थाओं के अनुसार प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि जनपद के सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से अपील की है कि अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति के छात्रों के डाटा स्टेटस में अण्डर प्रोसेस प्रदर्शित हो रहा है वे अपने बैंक खातों को सही एवं क्रियाशील रखे, जिससे कि अण्डर प्रोसेस डाटा के रूप में प्रदर्शित अनुसूचित जाति के छात्रों को दी जा रही है छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उनके बैंक खातों में बिना किसी व्यवधान के अन्तरित हो सके।
ऋण हेतु साक्षात्कार 25 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना तथा ‘‘एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्ष 2018-19 हेतु जनपद कानपुर देहात के बेरोजगारों से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर साक्षात्कार दिनांक 25 फरवरी 2019 को समय 11 बजे कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने समस्त आवेदकों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को समस्त मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां कानपुर देहात में उपस्थित हो।
दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन करें आनलाइन आवेदन: गिरिजा शंकर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दिव्यांग शादी पुरस्कार योजना के आवेदन पत्र आनलाइन करने की व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दंपति को शादी करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर 15000 रूपये एवं महिला के दिव्यांग होने पर 20000 रू0 अथवा दोनो पति पत्नी दिव्यांग होने पर 35 हजार रू0 की धनराशि पुरस्कार के लिए रूप प्रदान की जायेगी। पात्र इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दंपति को दिव्यांगता प्रर्दशित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो। उन्होंने बताया कि सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र अधिवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख स्वप्रमाणित कर अपलोड करते हुए http://divyangian.upsdc.gov.in पर आनलाइन करायें साथ ही समस्त आवश्यक अभिलेखों की हार्ट कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराये।
बृजभाषी होली गीत में नजर आयेंगे: मुकेश
आगरा, आर्यन वर्मा। वर्मा कैसेटस व रिकार्डिंग स्टूडियो के बैनर तले नवनिर्मित होलीगीत (बृजभाषी) में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस गीत के निर्माता व निर्देशक जयकिशन वर्मा हैं। वीडियो गीत की शूटिंग अभी हाल ही में ग्राम नगला देवहंश में सम्पन्न हुई है।
आपको बता दें कि मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को साहित्य – कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अब तक सौ से अधिक सम्मान – पुरस्कार देशभर से प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही दो काव्य पुस्तिकाएं प्रकाशित हो चुकी हैं और तीसरी काव्य पुस्तक – काव्यदीप प्रेस में है। इसके साथ ही देश-विदेश से प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं नियमित प्रकाशित होती रहती हैं।
अभी हाल ही में प्रदर्शित हिंदी फीचर फिल्म – शूद्र अ लव स्टोरी में मुकेश मामा परमार्थ के किरदार में नजर आये थे। उनकी यह पहली बड़े पर्दे की फिल्म है। तमाम लघु फिल्मों, टेलीफिल्मों व वीडियो गीत, क्षेत्रीय भाषायी अलबमों में मुकेश सफल अभिनय कर चुके हैं। लेकिन छात्र जीवन से ही कृषि को अपनी मुख्य आजीविका मानते हैं। उनका कहना है कि बाकी के जो भी काम वे करते हैं, वे महज शौक हैं, आजीविका नहीं…. जब कृषि आदि से समय बचता है तो वे बाकी के अपने शौक पूरे कर लेते हैं, जिनमें प्रमुख हैं, साहित्य, अभिनय, पत्रकारिता, समाज सेवा, चित्रकारी आदि।
सिधुं नदी जल संधि 1960 : भारत में वर्तमान स्थिति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सिधुं प्रणाली में मुख्यत सिधुं , झेलम, चेनाब,रावी, ब्यास और सतलुज नदियां शामिल हैं। इन नदियों के बहाव वाले क्षेत्र (बेसिन) को मुख्यत भारत और पाकिस्तान साझा करते हैं। इसका एक बहुत छोटा हिस्सा चीन और अफगानिस्तान को भी मिला हुआ है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुई सिंधु नदी जल संधि के तहत सिंधु नदी की सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में विभाजित किया गया। सतलज, ब्यास और रावी नदियों को पूर्वी नदी बताया गया जबकि झेलम, चेनाब और सिंधु को पश्चिमी नदी बताया गया। रावी, सतलुज और ब्यास जैसी पूर्वी नदियों का औसत 33 मिलियन (एमएएफ) पूरी तरह इस्तेमाल के लिए भारत को दे दिया गया। इसके साथ ही पश्चिम नदियों सिंधु, झेलम और चेनाव नदियों का करीब 135 एमएएफ पाकिस्तान को दिया गया।
समझौते के मुताबिक पूर्वी नदियों का पानी, कुछ अपवादों को छोड़े दें, तो भारत बिना रोकटोक के इस्तेमाल कर सकता है। भारत से जुड़े प्रावधानों के तहत रावी सतलुज और ब्यास नदियों के पानी का इस्तेमाल परिवहन, बिजली और कृषि के लिए करने का अधिकार भारत को दिया गया।
भारत में वर्तमान स्थिति