Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण 26 फरवरी को

समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण 26 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिनांक 26 फरवरी 2019 को तीन बैचों में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स एव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी 2019 को तीन बैचों में सम्बन्धित बैंच में निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर कलेक्ट्रेट एनआईसी कानपुर देहात में प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को प्रथम पाली में पूर्वाहन 10 बजे से 11 बजे तक जिसमें प्रतिभाग करने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेटों में 205 रसूलाबाद (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त रिजर्व सहित सम्पूर्ण सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 206 अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर संख्या 1 से 13 तक रहेगे। इसी प्रकार इसी दिन द्वितीय पाली में 11 बजे से 12 बजे तक 206 अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर संख्या 14 से 26 तक एवं रिजर्व सेक्टर तथा 208-भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर संख्या 01 से 30 तक एवं रिजर्व सेक्टर रहेंगे तथा तृतीय पाली में पूर्वाहन 12 बजे से 1 तक 207-सिकन्दरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सेक्टर संख्या 01 से 41 सेक्टर एवं रिजर्व सेक्टर रहेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि, स्थान व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें यदि किन्ही कारणों से उक्त बैंचों में प्रशिक्षण प्राप्त करने से छूटे जाते है तो अन्तिम चतुर्थ बैच में 3 बजे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।