Sunday, September 22, 2024
Breaking News

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण

⇒किसानों के जीवन स्तर का आर्थिक उन्नयन है प्रशिक्षण का उद्देश्य
मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में एनईएच पोषित पशुधन उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जनवरी से जारी है। इस प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का उद्देश्य उत्तर पूर्व भारत के छोटे, भूमिहीन एवं सीमांत किसानों के जीवन स्तर का आर्थिक उन्नयन है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भा.कृ.अ.प. राष्ट्रीय शोध केन्द्र, मिथुन के दो वैज्ञानिक, एक मुख्य तकनीकी अधिकारी और दो यंग प्रोफेशनल केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में आए हैं। ये सभी लोग यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद उत्तर पूर्व भारत के लोगों के लिए मांस एवं दूध उत्पाद प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के लिए प्रशिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। संस्थान निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ और डॉ. विकास पाठक, डायरेक्टर रिसर्च, दुवासु मथुरा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग, राज्यों में फैला है नेटवर्क

⇒लोगों को साइबर ठगी करने की देते थे ट्रेनिंग
मथुरा। जनपद मथुरा में आए दिन साइबर ठगों के द्वारा लोगों के साथ बैठक की जा रही है उसी पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसमें शेरगढ़ पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जिसमें दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से साइबर ठगी करने के ऑडियो वीडियो फर्जी सिम आधार कार्ड आदि चीज पाई गई हैं जिन्हें संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर जेल दिया गया है। शेरगढ़ थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पुख्ता जानकारी के अनुसार दो अभियुक्त काफी दिन से सूचना मिल रही थी यह दो युवक दिलशाद उर्फ दिला पुत्र शौकत निवासी ग्राम विशंभरा थाना शेरगढ़ व दूसरा आदिल पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम बाबूगढ़ थाना शेरगढ़ दोनों ही लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं जिनसे पूछताछ व उनके मोबाइल चेक करने पर लोगों को अलग अलग तरीके से फसाने के सबूत पाए गए दोनों के पास से दो मोबाइल 105 सिम कार्ड 8 फर्जी आधार कार्ड एक प्रिंटर एक बायोमेट्रिक डिवाइस पाई गई है। आगे बताते हुए का अभियुक्त गढ़ साहिब और रोड की घटना करने के अलावा एक संगठित साइबर फ्रॉड करने की ट्रेनिंग देने का भी कार्य करते हैं। अभियुक्त साइबर फ्रॉड की घटना करने के अलावा एक संगठित साइबर फ्रॉड करने की ट्रेनिंग देने का भी कार्य करते हैं और हरियाणा, राजस्थान के अतिरिक्त जनपद मथुरा के ग्राम हाथिया, दौसेरस, विशम्भरा, बाबूगढ़ जैसे गांवों के नवयुवकों को साइबर अपराध करके अवैध तरीके से धन अर्जित करने के लिए उकसाते हैं और साइबर अपराध करने के लिए प्रचार प्रसार करते हैं और नये लड़कों को ट्रेनिंग देते हैं कि किस तरह ग्राहक को फसाना है व किन किन साइटों एप्प के माध्यम से सेक्सटोर्सन अन्य साइबर अपराध किया जा सकता है।

Read More »

पुलिस पर हमला करने का एक आरोपी मुठभेड में गिरफ्तार

⇒थाना मगोर्रा, शेरगढ़ पुलिस तथा स्वाट टीम ने की संयुक्त कार्यवाही
मथुरा। थाना मगोर्रा, शेरगढ़ पुलिस तथा स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में एक फरवरी की रात्रि में पुलिस के साथ घटित हुई घटना, पुलिस मुजामत एवं सरकारी शस्त्र लूट का अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा लूटा हुआ सरकारी शस्त्र बरामद हुआ है। साथी अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र श्याम निवासी बन्डपुरा थाना मगोर्रा (अभियुक्त का पुत्र) मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। एक फरवरी की रात्रि को थाना मगोर्रा पुलिस के पास एक सोनगांव की एक महिला की शिकायत आयी थी। जिसमें पास के गांव के कुछ लड़कों ने उसके साथ छेडखानी तथा उसके आभूषण छीन लिये थे। कार्यवाही के लिए थाना मगोर्रा पुलिस गांव बंडपुरा पहुंची जहां पर आरोपियों ने छत से पथराव किया था।

Read More »

प्रवर्तन दल ने फ्लोर मील में पकडी 21 किलोवाट की बिजली चोरी

⇒विद्युत प्रवर्तन दल ने रात के समय की कार्यवाही
मथुरा। बडे बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विलेंस की कार्यवाही जारी है। राधे फ्लोर मील पर प्रवर्तन दल ने रात के समय कार्यवाही की। यहां विजिलेंस टीम ने 21 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी। यहां 44 किलोवाट का भार स्वीकृत था, जबकि यहां एल.एम.वी-06 में अतिरिक्त 21 किलोवाट की चोरी पकडी गई। प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी बृजकुमार यादव ने बताया कि पांच किलोवाट या उससे अधिक की बिजली चोरी पकड़ कर विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में विजिलेंस प्रभारी बृजकुमार यादव के अलावा जेई मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी रामगोविन्द, मुख्य आरक्षी रमाकांत शर्मा आदि शामिल थे।

Read More »

मुख्य आरक्षियों को उप-निरीक्षक के पद पर मिली प्रोन्नति, कंधे पर लगाए गये स्टार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा पुलिस कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी से उप निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए 1.उप-निरीक्षक सुरेन्द्र पाल, 2.उप-निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को स्टार लगा कर शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद से कुल 48 मुख्य आरक्षी उप-निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी उप-निरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

पकड़ा गया पान मसाला का अवैध कारोबार !

कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के नहोली गांव में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में भारी मात्रा में पान मसाला पकड़ा गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार फूड इंस्पेक्टर सेल टेक्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह विद्यालय का गेट खुलवा कर अंदर देखा तो करोड़ों रुपए का पान पराग ब्रांड का पान मसाला मिला इसे लेकर सेल टैक्स द्वारा कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र के नहोली गांव में शिक्षा के मंदिर में चल रहा है अवैध कारोबार, जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा किसी तरह विद्यालय गुरुकुल पब्लिक स्कूल का दरवाजा खुलवाया गया तो संगीत क्लास रूम में भारी संख्या में पान मसाला मिला जिसे लेकर मौके पर मौजूद सेल टेक्स अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पान पराग ब्रांड का पान मसाला है जिसकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ रुपए लगभग बताई गई। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिस दिन से विद्यालय में यह गाड़ी उतारी गई थी उस दिन से विद्यालय बंद चल रहा है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, क्षेत्र में पैदल गश्त करके परखी सुरक्षा व्यवस्था

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी आज दोपहर थाना जगतपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, शस्त्रों की साफ-सफाई, थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की तथा स्टोर व हवालात का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु क्षेत्र में विशेष सक्रियता रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया साथ ही क्षेत्र भ्रमण के लिए भी निकले।
इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह व प्रभारी निरीक्षक जगतपुर एवं अन्य पुलिस बल के साथ शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए आमजनमानस से वार्ता की गई और एसपी ने स्वयं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

Read More »

स्वयं सहायता समूहों का गठन एवं समूह एमआईएस का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत कराएं पूर्ण-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कानपुर देहात के समस्त डीएमएम एवं बीएमएम की समीक्षा बैठक की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक मिशन मैनेजर बीनू, मनोज,ज्ञान प्रकाश एवं रवीन्द्र को ससमय समूह गठन एवं समूह एमआईएस करने के निर्देश दिए साथ ही साथ बीएमएम को निर्देश दिए कि आईसीडीएस द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। राशन को समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों तक बिना किसी विलम्ब के पहुंचाया जाए। उन्होंने उपायुक्त स्वत: रोजगार को निर्देश दिए कि दिनांक 06 फ़रवरी 2023 से जनपद में होने वाले इन्वेस्टर समिट में स्वयं सहायता समूह के स्टाल लगवाए जाए साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की मार्केटिंग और उनकी सीधी बिक्री भी की जाए।

Read More »

ओवरलोड वाहनों पर दर्ज कराया मुकदमा

सुमेरपुर हमीरपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की रात नायब तहसीलदार ने कस्बे में फैक्ट्री एरिया के पास से एक व दूसरा नारायनपुर के नजदीक से ओवरलोड बगैर रॉयल्टी के जा रहे बालू भरे के ट्रकों को सीज कर मुकदमा दर्ज कराया है। नायब तहसीलदार की इस कार्रवाई से ओवरलोड चलने वाले ट्रक चालकों हड़कंप मच गया है।
बुधवार की रात नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा ने ओवरलोड के खिलाफ नेशनल हाईवे में सघन अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान फैक्टरी एरिया के पास से एक व दूसरा नारायनपुर के निकट ओवरलोड जा रहे बालू भरे ट्रकों को रुकवाया और कागजात मांगे। लेकिन दोनों चालक रॉयल्टी आदि कागजात नहीं दिखा सके। इस पर दोनों को पकड़ कर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी खड़ा कराकर इन दोनों के खिलाफ अवैध खनन, ओवरलोड सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More »

बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा

मौदहा हमीरपुर। बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कस्बे सहित जनपद में आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से सरकार को अपना वादा याद दिलाने का काम किया गया।
गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग बुण्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर जनपद में पदयात्रा निकाली गई जिसके चलते कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्थित बी.एस.एन.एल.टावर से लेकर मीरातालाब,कोतवाली, मलीकुआं चौराहा, तहसील गेट से होकर नेशनल हाईवे पर बडे चौराहे तक पदयात्रा निकाली।जिसके बाद पदयात्रा महोबा जनपद की ओर प्रस्थान कर गई।वहीं पदयात्रा की अगुवाई कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने बताया कि सरकार ने 2014 में बुण्देलखण्ड राज्य बनाने का वादा किया था लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई है।

Read More »