Monday, September 23, 2024
Breaking News

गोविन्द नगर हत्या मामले  पाँच और हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर दक्षिण।बीती 23अगस्त को गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी संजय नामक व्यक्ति की चापड़ व छुरी मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापे मारी कर एक नाबालिगसहित अभियुक्त शाहिल को जेल भेजा गया था। शनिवार को हत्या आरोपियों मे नाबालिग सहित चार अन्य अभियुक्त शिवा पुत्र स्व0 राजू 28 विशाल पुत्र स्व राजू भोला पुत्र स्व कल्लू दर्शन, अनीश पुत्र भोला एवं एक नाबालिग अभियुक्त जो गोविन्द पुरी स्टेशन पर कही भागने की फिराक मे थे।

Read More »

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

कानपुर। जाजमऊ थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला की संयुक्त टीम द्वारा अपराधी की धरपकड़ हेतू चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को रोककर पूछताछ करने के दौरान प्रभारी द्वारा एक संदिग्ध युवक को रोका गया। जिसकी तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ मे युवक ने अपना नाम सोनू यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी पुराना गौशाला बताया गया,जिसपर जाजमऊ पुलिस द्वारा आमर्स एक्ट का धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Read More »

पैरोल पर छूटा 15.000 का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल

कानपुर। 90दिवस की पैरोल पर छूटा आरोपी को पनकी पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा।आरोपी शेखर उर्फ चन्द्र शेखर पुत्र नंद किशोर  {60} पनकी कटरा निवासी को बीती 7/12 /2021 को कानपुर जिला जेल से पैरोल पर मुक्त किया गया थ,जिसे 8/3/2022 को जिला कारागार मे आत्मसमर्पण करना था,जो कि फरार चल रहा था, जिस पर प्रशासन द्वारा 15000 का इनाम घोषित किया गया था। जिसे पनकी पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पनकी भाटिया चौराहे से घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More »

पति के गुंड़ो ने पत्नी को धमकाया,मुकदमा वापस लो वरना_____ 

कानपुर दक्षिण। बर्रा मे बीते वर्ष पत्नी द्वारा पति पर अश्लील वीड़ियो बनाकर पोर्न साईड पर पोस्ट कर वायरल करने का आरोप लगा, बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से पति द्वारा दबंगो से पीड़ित पत्नी को आते जाते रास्ते मे रोक कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जाती है।पीड़िता ने बताया कि वह जब भी मुकदमे की तारीख पर कचहरी जाती है, तो पति अपने पैसो से खरीदे गुंड़ो को भेज कर उसे तारिख पर जाने व मुकदमा वापस लेने की धमकी देते है, न करने पर देख लेने की धमकी देते हुये गाडी भगाते हुये निकल जाते है।

Read More »

राजकीय आईटीआई के रोजगार मेले में युवाओं को मिला अवसर

रायबरेली।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में शुक्रवार को रोजगार मेंले का आयोजन किया गया। जिसमें वेल्सपन इन्डिया लिमिटेड कच्छ गुजरात की कंपनी ने प्रतिभाग किया। कंपनी के ऑफिसर अरूण कुमार सिन्हा ने कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताया, कंपनी द्वारा वेतन 9,134 रूपये प्रति माह तथा गर्ल्स के लिए सुरक्षित हॉस्टल एवं सस्ती दरों पर कैन्टीन की सुविधा व समय-समय पर इन्सेन्टिव,बोनस व अन्य लाभ मिलतें रहेंगे। रोजगार मेंले में सेवायोजन से आये सर्वेश कुमार राय एवं राजकीय आई0टी0आई0 महिला की अंकिता यादव अनुदेशिका के द्वारा छात्राओं को मोटिवेशन किया गया। कुल 65 अभ्यर्थी उपस्थित रहे 28 को चयनित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने चयनित प्रशिक्षार्थीयो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का संचालन सी0एम0श्रीवास्तव ट्रेनिंग काउंसिलिग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा किया गया।

Read More »

गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार 

ऊंचाहार, रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित तथा 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त शिवलखन पुत्र रामलखन सोनी निवासी ग्राम अल्लीपुर वहेरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर अधिनियम में वांछित तथा उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित था, जिसके विरूद्ध थाना ऊंचाहार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »

आधा दर्जन आवारा कुत्तों के हमले से जख्मी हुई महिला, जिला अस्पताल रेफर

ऊंचाहार, रायबरेली।  खेत में काम कर रही एक अधेड महिला पर आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया, घायल महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गाँव निवासिनी शिवकुमारी 45 वर्ष शुक्रवार की दोपहर खेत में काम कर रही थी, तभी बताते हैं कि पास में मौजूद पेड़ के नीचे बैठकर आराम करने लगी, तभी अचानक आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, महिला के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो हमलावर कुत्ते वहां से भाग गये। जानकारी होने पर परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि कुत्तों के हमले से घायल महिला को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

Read More »

बारिश के कारण दीवार गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत

महाराजगंज, रायबरेली।  कच्ची दीवार के बगल में बेठे हुए हंसराज पुत्र महादेव 45 वर्ष निवासी पहरावां के ऊपर अचानक दीवार गिर गई और वह बुरी तरह दब गए, ग्रामीणों और परिजनों द्वारा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया। पहरावां प्रधान प्रतिनिधि यशवंत सिंह यादव ने बताया कि कच्ची दीवार अचानक उनके ऊपर गिर जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम के लिए भेजा।

(न्यूज रिपोर्ट नेहा मिश्रा)

Read More »

श्वेत क्रांति के माध्यम से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने देश के किसानों को एकता के सूत्र में पिरोया- राज्यपाल

➡️देश की महिलाएं सक्षम हैं और किसी भी जिम्मेदारी को निभा सकती हैं – राज्यपाल 

➡️राज्यपाल ने एनीमल ब्रीडिंग रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार ‘‘एब्रो हनी’’ का किया लोकार्पण 

➡️राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज रायबरेली के तहसील सलोन स्थित एनीमल ब्रीडिंग सेन्टर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनीमल ब्रीडिंग सेन्टर की स्थापना इस दृढ़ विश्वास में निहित है कि हमारे देश की समाजिक और आर्थिक प्रगति मुख्य रूप से ग्रामीण भारत के विकास पर निर्भर करती है। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में अपना योगदान देने हेतु महिला किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि पशुपालन और दुग्धोत्पादन के विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के मवेसियों से जुड़े हुए कार्यों जैसे नस्ल सुधार कार्यक्रम, संतुलित आहार कार्यक्रम तथा किसानों को विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना एक सराहनीय कार्य है। इस संस्थान द्वारा स्थापित 16 दुग्ध उत्पादक कम्पनियों में 63 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी है, जो कि किसी भी औद्योगिक हिस्सेदारी में अधिकतम है। राज्यपाल ने अपने संबोधन में गुजरात राज्य में महिला सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण को रेखांकित करते हुए कहा कि गुजरात में डेयरी के माध्यम से महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हुई हैं और महिलाओं ने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय को अपनाकर एक अच्छी आमदनी कर रही हैं। यह महिला सशक्तीकरण का एक जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सभी महिला मित्र भी उचित वैज्ञानिक तकनीकी व मार्गदर्शन अपनाकर, अपना खुद का कारोबार चला सकती हैं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकती हैं। देश की महिलाएं सक्षम हैं और किसी भी जिम्मेदारी को निभा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि एन0डी0डी0बी0 ने देश के किसानों को आत्मनिर्भर निभाने के लिये अनेक संस्थानों की नींव डाली है। इस संस्थान के सहयोग से देश के डेयरी नेटवर्क के माध्यम से किसानों के बीच वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि पशुपालन के माध्यम से आय को बढ़ाने के लिए ‘राष्ट्रीय गोकुल मिशन’ के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिनका लक्ष्य आधुनिक तकनीकों द्वारा दुधारू पशुओं की नस्ल सुधार, पशु पोषण और पशु रोगों से बचाव है। राज्यपाल जी ने एनीमल ब्रीडिंग रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा तैयार ‘‘एब्रो हनी’’ का लोकार्पण किया। इससे पूर्व राज्यपाल जी द्वारा पशु प्रजनन अनुसंधान केंद्र सलोन की गतिविधियों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक अदिति सिंह, सलोन विधायक अशोक कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक-राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एस रघुपति, कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में पशु प्रजनन अनुसंधान संस्थान के महाप्रबंधक डॉक्टर नीरव पटेल ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Read More »

सरकारी बारात शाला को पार्किंग बनाने के विरोध मे धरना

कानपुर दक्षिण।बाबूपुरवा के मुंशी पुरवा इलाके आज से लगभग सात वर्ष पूर्व कानपुर के पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण द्वारा क्षेत्र मे जनहित के लिये एक सरकारी बारात शाला का लोकार्पण किया गया था ! जिसमे  गरीब निर्धन लोग अपनी बेटीयो की शादी विवाह कर बारात शाला को सालो से फायदा उठा रहे थे द्य पर अब विभाग  क्षेत्र के गरीब निर्धन लोगो को छोड़ बड़े घराने के अपार्टमेंट मे रहने वाले लोगो के लिये उस बारात शाला के स्थान पर अपार्टमेंट मे रहने वालो के वाहनो को खड़ा करने लिये सरकारी पार्किंग तैयार कर रही है द्यजिसके विरोध मे सपा के छावनी विधायक मो0हसन रूमी अपने सैकड़ों समर्थकों संग बारात शाला पार्क मे बैठ कर धरना देकर विभाग के विरोध जताया !

Read More »