Monday, September 23, 2024
Breaking News

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी : इन स्कूल के छात्रों ने किया टॉप 

रायबरेली   एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित चिन्मया पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। इस बार भी चिन्मय के बच्चों ने सभी को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। तहसील के टाप बच्चों में चिन्मय स्कूल के श्रेया सिंह 97 , वैभवी 69.80, नवल चंद्र मिश्र 96, फिजा अब्बास 94.80, मान्या सिंह 94, रचित जायसवाल 93.80, निखिल सोनी 92.60, मानसी पांडेय 92.60, शिक्षा 92 और अनन्या जायसवाल ने 92.20 फीसदी अंक अर्जित करके परचम फहराया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उधर डीएवी कालेज में सोबियां अंसारी और अली अहमद अंसारी ने 95.4, विवेक कुमार 94.8, लकी राठी 93.6, आदित्य कुमार 91.6 और आयुष जायसवाल ने 90 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है। इसके साथ ही एस०जे०एस० पब्लिक स्कूल में श्याम त्रिपाठी 93, माही पांडेय 92.8 और दिव्यांशु अग्रहरि ने 91.6 फीसदी अंक अर्जित करके स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

Read More »

दबंगों ने जीटी रोड पर सरेराह युवक को लात घूँसों और चप्पलों से पीटा

कल्याणपुर थाने के पास की घटना वीडियो हुआ वायरल
कानपुरः अवनीश सिंह। कल्याणपुर थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर कल्यानपुर मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे दबंगों द्वारा बीच सड़क पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो पास खड़े शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग बीच सड़क पर एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं आस-पास लोग भी गुजर रहे हैं लेकिन दबंगों के डर के कारण कोई भी उस युवक को बचाने नहीं जा रहा है। कानपुर में कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अपराधियों को प्रशासन का कोई डर नहीं है।
क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। बीच सड़क आधे घंटे तक चलता रहा हंगामा।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिठूर रोड का।

Read More »

(भूजल गोष्ठी) का आयोजन विकास भवन सभागार में सम्पन्न

कानपुर नगर। जनपद में दिनांक 16 से 22 जुलाई, 2022 तक आयोजित “भूजल सप्ताह” के समापन के उपलक्ष्य में आज भूगर्भ जल विभाग खण्ड कानपुर द्वारा भूजल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु जन-जागरूकता के लिये (भूजल गोष्ठी) का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में विधायक घाटमपुर सरोज कुरील द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में वर्षा जल संचयन एवं भूजल पुर्नभरण हेतु जनपद के अधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य अथिति द्वारा रूफटाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से वर्षा जल का संचयन एवं भूजल रिचार्ज करने का संदेश दिया गया है।

Read More »

चाँद तोड़ कर कोई आपकी हथेली पर नहीं रखने वाला

अस्तित्व के हक की जंग तो कीड़े मकोडे भी लड़ते है। कुछ औरतें खुद को लाचार, बेबस, कमज़ोर समझते सहने की आदी बन जाती है। दमन करना पाप है तो सहना भी पाप है। ऐसे ही कई युवा ज़िंदगी की चुनौतियों से घबरा कर खुदकुशी कर लेते है या किस्मत के भरोसे उम्र ढ़ो रहे होते है। एक बात समझ लीजिए चाँद तोड़ कर कोई आपकी हथेली पर नहीं रखने वाला, सबको अपने हिस्से की जंग खुद ही लड़नी पड़ती है। लड़ाई कोई भी हो लड़ने से पहले हार जाना आत्मा की मौत है।
“ज़िंदगी भीख में नहीं मिलती ज़िंदगी बढ़कर छिनी जाती है, जब तक ऊंची न हो ज़मीर की लौ आंख को रौशनी नहीं मिलती” ज़िंदगी ऐसे नहीं मिलती।

Read More »

जल्द तैयार होगा कानपुर का सबसे बड़ा आधुनिक कन्वेंशन सेंटर

Kanpur: आज मंडलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सीईओ/नगर आयुक्त, नगर निगम और नोडल अधिकारी, केएससीएल के साथ चुन्नी गंज में चल रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के स्थल का दौरा किया।
कन्वेंशन सेंटर कानपुर की प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए “सेंट्रल एक्टिविटी हब” होगा।
इस परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है, जिसमें से 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है जिसमें शामिल हैः-

Read More »

डाक विभाग 23 जुलाई को UP में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ हेतु चलाएगा विशेष अभियान

डाकघरों में भी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत किसानों को सुविधा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी: प्रधानमंत्री की किसानों के लाभ के लिए महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ से लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग आगे आया है। अब डाकघरों के माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की पहुँच को देखते हुए इससे किसानों को काफी सहूलियत होगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इसके लिए 23 जुलाई को विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों – वाराणसी, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया के अधीन 1699 डाकघरों में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसका फायदा अधिकाधिक किसानों तक पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना में कवर किया जा सके। इस माह वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 800 से अधिक किसान ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत डाकघरों के माध्यम से पंजीकरण करा चुके हैं।

Read More »

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे: वोल्वो बस पलटने से 11 यात्री घायल

Kanpur: थाना बिल्हौर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। आज शुक्रवार सुबह 10 बजे वोल्वो बस (बीआर 06 पीएफ 2850) दिल्ली से पटना जा रही थी। इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस के दाहिनी ओर का पिछला पहिया फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 11 यात्री घायल हो गए। सूचना पर भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायलों के परिजनों से वार्ता कर घायलों को बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु आश्वासन दिया गया तथा घायलों के बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो – अशोक लुनिया

अहिंसा यात्रा : लुनिया ने मध्य प्रदेश के विधायक और सांसदों को चिट्ठी लिख मांगा मिलने का समय
इंदौर : गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो अभियान के तहत देश भर के 4980 विधायकों और 788 सांसदों से समर्थन मांगने के लिए निकाले जाने वाले अहिंसा यात्रा के लिए यात्रा संयोजक गौ सेवक एवं पत्रकार विनायक अशोक लुनिया ने मध्यप्रदेश के 230 विधायकों और 29 सांसदों सहित 11 राजयसभा सांसदों को चिट्ठी लिख कर मिलने का समय माँगा है।
ज्ञातव्य रहे की अहिंसा यात्रा का शुभारम्भ 18 अगस्त 2022 को देश का सबसे स्वच्छ शहर सहित कई कीर्तिमान रचने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से किया जायेगा।

Read More »

नगर निगम द्वारा मारे गए छापे में 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की

नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा 50 हजार का किया गया जुर्माना
कानपुर: अवनीश सिंह। एनजीटी और सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक व 50 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री जारी है। आज नगर निगम प्रवर्तन दस्ते द्वारा केशवपुरम में वैभव एंटरप्राइजेज के गोदाम में मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान करीब 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक, डिस्पोजल गिलास, चम्मच, कटोरी और थर्माकोट प्लेट का भंडार मिला। जिसके बाद प्रवर्तन विभाग द्वारा अमानक प्लास्टिक के भंडार को जब्त कर 50 हजार का जुर्माना किया। वैभव एंटरप्राइजेज फर्म का मालिक मनोज केसरवानी मौके से फरार हो गया। प्रवर्तन दस्ते के प्रभारी आलोक नारायण ने चेतावनी देते हुए कहा आगे ऐसी गलती हुई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

आंगनबाड़ी केन्द्रो पर घोटाला जारी,गरीबी के शिकार बच्चों तक नही पहुंच पा रहा पोषाहार

हाथरस। जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रो के नाम पर घोटाला जारी है? हालात ये हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेहत कागज पर बेहतर, धरातल पर बेहद खस्ता है?सरकार भले ही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि इसका लाभ गरीब व कुपोषण के शिकार बच्चों तक नही पहुंच पा रहा है।आंगनबाड़ी के नाम पर लूट का खेल चल रहा है? इसमें ऐसा नही है कि इसकी सच्चाई ऊपर तक के अधिकारियों को न हो, लेकिन लूट में सभी की बराबरी की हिस्सेदारी की चर्चाएं आम हैं?लाभार्थियों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को हर महीने दिया जाने वाला पोषाहार अप्रैल महीने के बाद अब तक नही दिया गया है? यानी मई से अब तक का पोषाहार कौन खा गया? इसे लेकर जिम्मेदार तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं?आंगनबाड़ी केन्द्रों की देखभाल के लिए बाल विकास परियोजना से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों एवं सेविका-सहायिका के वेतन-मानदेय पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार व्यवस्था को निगल रहा है?

Read More »