Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

चेयरमैन प्रतिनिधि ने पत्र देकर समस्याओं से अवगत कराया

ऊंचाहार, रायबरेली। पूर्व प्रत्याशी लोकसभा रायबरेली व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट अजय अग्रवाल नगर पंचायत ऊंचाहार के सभागार में बैठक की। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार ममता जायसवाल की तरफ से उनके प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने नगर के सभी सभासदों के साथ मिलकर भाजपा नेता अजय अग्रवाल को एक पत्र सौंपा है। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि यह पत्र नगर की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के मंत्रियों और उच्च पदाधिकारी तक पहुंचने और ऊंचाहार के राजमार्ग पर व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो विज्ञप्ति भाजपा नेता को दी गई, जिसमें पहली व्यापार मण्डल ऊंचाहार के द्वारा दी गई जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा ऊंचाहार में स्थित लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 44 की थी, रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से छात्रों व्यापारियों और अन्य नगर वासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों की मांग है कि जब तक अंडर पास नहीं बन जाता। तब तक क्रॉसिंग को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाए। क्योंकि इससे व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है, दूसरी विज्ञप्ति नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने स्वयं सभासदों के साथ मिलकर दी जिसमें उन्होने अवगत कराया कि नगर के बीचो-बीच से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग ने अब तक नाली का निर्माण नहीं किया है। जिससे बस अड्डे से लेकर के ऊंचाहार ब्लॉक परिसर तक पानी भरा रहता है और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। साथ ही अनिल मेडिकल स्टोर से लेकर के ओवर ब्रिज की समाप्ति तक सर्विस लेन का निर्माण जो कि पश्चिम दिशा में है, आज तक नहीं किया गया है।

Read More »

देश में निर्माण कार्यों की रफ्तार में आई तेजी: मुख्य सचिव

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने योजना भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश में ईपीसी मोड पर भवन निर्माण कार्यों पर एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। कार्यशाला का विषय ‘Opportunities and Challenges the Way Ahead’ था।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2019 से उत्तर प्रदेश में ई0पी0सी0 मोड पर कार्य आरंभ हुआ, जिसके फलस्वरूप निर्माण के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। शासन का लक्ष्य सार्वजनिक भवनों का निर्माण कार्य उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ निश्चित समय में पूरा कराना है।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2017 में भवन निर्माण कार्य ई0पी0सी0 मोड में शुरू कराया गया। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को 2017 से अब तक पूरी तरह से ट्रांसफार्म किया गया। 50 करोड़ रुपए ही नहीं वरन् 20 करोड़ रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्य ई0पी0सी0 मोड पर कराए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पहले व्यवस्थाओं में निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी।

Read More »

गांजे के साथ बाइक सवार चढ़े पुलिस के हत्थे

चकिया, चंदौली। जिले की चकिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के वन भीषमपुर जंगल में सेमरही बाबा मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को पड़कर उनके कब्जे से 8.529 किग्रा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों का नाम जितेंद्र चौहान ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया और अरविंद चौहान निवासी ग्राम सुडेहरा थाना सैयदराजा बताया है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि संतोष यादव निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालूबुढ़न गांव से गंजा लाकर पुड़िया बनकर घूम-घूम कर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेजते हैं। जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है और हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

Read More »

युवक की हत्या कर शव फेंका, पुलिस जाँच में जुटी

कानपुर देहात। थाना अमराहट क्षेत्र के अन्तर्गत यमुना केनाल में इमरान पुत्र मुईनुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम पाता थाना फफूंद जनपद औरैया का शव उतराने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय द्वारा फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो जानकारी मिली कि मृतक इमरान उपरोक्त वर्तमान में अपने मामा शाकिब पुत्र अली बक्श ग्राम खोजाफूल थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात के घर पर रह रहा था। शव के पास से एक पत्थर मिला है जिस पर खून के निशान है तथा मृतक के सिर पर भी चोट के निशान हैं जिससे प्रथम दृष्टया उसी पत्थर से घटना कारित करना प्रतीत हो रहा है।

Read More »

सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान ने कन्याओं की शादी में किया सहयोग

मथुरा। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान की एक बैठक कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर महिला सभा अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर बसंत पंचमी को होने वाली तीन लड़कियों की शादी के लिए संस्थान द्वारा प्रत्येक तीनों को 6100 रुपया का चेक सात साड़ियां, पैंट, शर्ट, कंबल, बर्तन, दरी, चादर , बेडशीट सिंगार दानी, गिफ्ट आदि विवाह योग्य सामान प्रत्येक तीनों को दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान विप्र समाज की लड़कियों के लिए शादी हेतु सहयोग करती चली आ रही है। आगे भी अपनी सहयोगी जनों के साथ मिलकर संस्थान यह कार्य करती रहेगी।

Read More »

सम्भागीय परिवहन की टीम ने स्कूली वाहनों के मानकों का लिया जायजा

♦जाँच टीम ने कई वाहनों का किया चालान, कई को किया सीज।

कानपुर: जन सामना संवाददाता। बिगत दिनों जिले के बिल्हौर क्षेत्र अन्तर्गत अरौल में घटित हादसे का संज्ञान लेते हुए सम्भागीय परिवहन के अधिकारियों ने स्कूली वाहनों के मानकों की चेकिंग के लिये अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9 वाहनों का चालान किया गया एवं दो स्कूली वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशा खातून ने बताया कि अरौल में स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई थी, यह घटना बहुत ही दर्दनाक और दुःखद है। जिससे विभाग पूरी अपनी संवेदना प्रकट करता है।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक चलाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से वाहन चलाने को लेकर को जानकारियां व पत्रक देकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। स्कूली वाहन जो कि दुर्घटना ग्रस्त हुआ है उस वाहन की जांच और स्कूल प्रबंधन से वाहन व ड्राइवर के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Read More »

धर्म को पहना दिया गया लोकतंत्र का जामा !

जहां तक मैं देखती हूं और महसूस करती हूं कि दुनिया भर में धार्मिक कट्टरवाद हावी है और आज धर्म को ही लोकतंत्र का जामा पहना दिया गया है और लोग भी उसी की रोशनी में अंधे हो रहे हैं जबकि धर्म और राजनीति दोनों अलग – अलग बातें हैं। किसी भी परंपरा को निभाना धर्म नहीं है (टोपी, जनेऊ, चोटी, दाढ़ी) मानवता और व्यक्ति का मानसिक और चारित्रिक विकास ही धर्म है। लगभग सभी धर्म एक ईश्वरी शक्ति को मानते हैं, जिसने इस सृष्टि की रचना की है।
संत कबीर दास पाखंड का मजाक उड़ाते हुये कहते हैं, ‘‘चढ़ मुल्ला जा बांग दे क्या बहरा भयो खुदाय, ….बार बार के मूढ़ते भेड़ ना बैकुंठ जाये।’’ कबीर की परिभाषा में अजान पुकारना और सिर मुड़ाना धर्म नहीं है और ‘गीता’ में तो ‘कर्तव्य’ को ही धर्म माना गया है। जब ऐसे उदाहरण हमारे सामने हैं तब भी हम पाखंड को महत्व देते हैं। लोकतंत्र धर्म से जुदा एक अलग व्यवस्था है जो जनता के द्वारा जनता के लिए निर्धारित की जाती है।
जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि देश की व्यवस्था संभालता है लेकिन आज के बदलते हुए परिदृश्य में राजनीति को और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया गया है जिसमें वैचारिकता नगण्य होकर ओछेपन की सीमाएं लांघ रहीं है।
सत्ता में बने रहने की हवस अब भाषा की मर्यादा भी खत्म कर रही है। राजनीति में वैचारिक मतभेद हमेशा से रहे लेकिन एक दूसरे के सम्मान का ध्यान रखा जाता था साथ ही भाषा की मर्यादा का मान भी रखा जाता था। वैचारिक मतभेदों की बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की अखंडता दिखाई देती थी। आज के इस बदले हुए माहौल में ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जो लोगों को दिखाई भी देते हैं और समझ में भी आते हैं लेकिन मीडिया दिखाती नहीं या फिर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
आज इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए चुनौतियाँ बढ़ते जा रही है।

Read More »

गांव चलो अभियान में चेयरमैन प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से की चर्चा

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि आज ऊंचाहार ब्लॉक की ग्राम सभा सराय हरदो में गांव चलो अभियान चलाया गया। जिसमें बूथ संयोजक शिवम मौर्य, अनूप कुमार, सतीश कुमार, विमला देवी, ओम प्रकाश, सभी पन्ना प्रमुख, विधान सभा विस्तारक के डी भाई मौजूद रहे। गांव चलो अभियान के दौरान ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। गांव में घर-घर जाकर ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनको किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीणों से गांव की समस्यायों पर चर्चा की गई ।

Read More »

असाध्य रोग नहीं है कैंसर, सही समय पर रोग चिन्हित हो जाने पर इलाज सम्भव: डा. कुश पाठक

कानपुर नगर। रामदेवी क्षेत्र के शिवकटरा मोड़ पर स्थित मिशिका हॉस्पिटल में आम जन के हित में फ्री कैंसर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को संबोधित करते कानपुर नगर के प्रतिष्ठित कैंसर रोग सर्जन डा. कुश पाठक ने भारत में कैंसर के बढ़ते रोगियों के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त समाज को एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ना होगा।
उन्होंने भारत में कैंसर के रोगियों को जागरूक करने की अवशयकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि कैसर के चार स्टेज होते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश भारत में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के कारण कैंसर रोगी अंतिम स्टेज में डाक्टर के पास आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। उन्होंने बताया कि भारत में सबसे अधिक महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के रोगी पाए जाते हैं इसके बाद मुख और शरीर के अन्य भागों के रोगी हैं।

Read More »

विलखौरा मेें ग्रामीणों ने विद्यालय पर लटकाए ताले, दिया धरना

सासनी, हाथरस। गांव विलखौरा को जाने वाली सडक को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश जारी है। दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने सरकारी विद्यालयों में ताले लगा दिए और यहां आने वाले शिक्षकों को विद्यालय के बाहर ही रखा।
बता दें कि ग्रामीणों में राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव को जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता होने की शिकायत आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से करने के बाद भी मार्ग को दुरूस्त न कराए जाने पर भारी आक्रोश व्याप्त है। पूर्व में भी ग्रामीण आंदोल कर चुके है। और विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का भी वहिष्कार किया था। मगर राजनेताओं और प्रशसनिक अधिकारियों द्वारा समझाए जाने पर वह मान गये और मतदान किया। मगर मतदान के बाद आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और विजयश्री के बाद भी जनप्रतिनिधि ने गांव में जाना तो दूर यहां के निवासियों से बात करना भी मुनासिब नहीं समझा। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों का आंदोलन उग्र हो गया और ग्रामीणों ने गुरूवार को गांव में मौजूद सरकारी विद्यालयों पर ताले लटका दिए और वहां बैठे शिक्षकों को विद्यालय से बाहर बैठा दिया।

Read More »