Saturday, November 30, 2024
Breaking News

8 की जगह 12 घंटे कराई जाती ड्यूटी, एंबुलेंस ड्राइवरों ने की हड़ताल

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज जिला अस्पताल में तैनात 108 एंबुलेंस के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। एंबुलेंस की ड्राइवरों ने मांग की है कि हमसे 8 घंटे की जगह 12 घंटे ड्यूटी कराई जाती है और हमें तनखा भी कम दी जाती है। 2012 से हम एंबुलेंस ड्राइवरों के पद पर तैनात हैं लेकिन अभी तक हमारी तनख्वाह नहीं बढ़ाई गई। अगर हमें 8 घंटे की जगह 12 घंटे नौकरी करनी पड़ रही है तो हमारा 4 घंटे का वेतन बढ़ाया जाए। हमारी तनख्वाह की डेट फिक्स की जाए समय पर हमें वेतन दिया जाए यही हमारी मांगे और इन मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता है तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी। इस हड़ताल में इटावा के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह यादव पहुंचे। जहां पर उन्होंने हड़ताल कर रहे एंबुलेंस ड्राइवरों से बात की और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि एंबुलेंस ड्राइवर लगातार जनता की सेवा में जुटे रहते हैं और मौके पर भी पहुंच कर पीड़ितों का इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर आते हैं। अगर उनकी जायज मांगे हैं और उनकी मांगों को उत्तर प्रदेश सरकार पूरी करें।

Read More »

आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हो रहे गरीब- डा०ऊषा यादव

गोष्ठी आयोजित कर मनायी गयी वर्षगांठ
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना)की, प्रथम वर्षगांठ मनायी गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे तथा नगर पंचायत के चेयरमैन अशोक कुमार बागी रहे।इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि,यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे गरीबों को फायदा हो रहा है।इस दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डा० ऊषा यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी के द्वारा गरीबों के लिए चलाई गयी यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका लोग लाभ उठाये, उन्होंने कहा कि अभी हमें देखने में लग रहा है कि जो इसके असली पात्र है,उनके पास पत्र न होने के कारण उनका कार्ड हम नही बना पा रहे है, जिन्हें आज इस आयोजन के माध्यम से जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि हमने इस योजना के बावत अधिक से अधिक लोगों को आज संदेश पहुंचाया है, कि जब भी बीपीएल सूची गांवों में बने, उसमें पात्र व्यक्ति अपना नाम अवश्य डलवायें, जिससे प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री की चिट्ठी उनके पास आये और हम उनकी सेवा कर सके। इस मौके पर डा० एस. बी. मौर्य, डा० आर. आर. यादव, डा० शैलेन्द्र कुमार, डा० आर. एन. यादव, बाबू शैलेन्द्र यादव, फार्मासिस्ट अनिल कुमार सहित चिकित्सालय के कई डाक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

टी0वी0 रोगियों को गोद लेकर करें उनकी देख भाल: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुनरीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला टी0वी फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में आर0एन0टी0सी0पी0 में जनसहभागिता बढ़ाने हेतु एक प्रभावी कार्य संरचना बनाकर जन सहभागिता की समय समय पर समीक्षा, क्षय रोग से ग्रसित रोगियों की आवश्यकताओ को सामाजिक स्तर पर समझना और उनका सामजस्य सरकारी सेवाओं में बिठाना, जन सहभागिता द्वारा जन-जन को राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति जागरूक बनाना व राष्ट्रीय कार्य में जोडना, टीवी उपचार व क्षय रोगी के देख भाल में लगी सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं व उनके द्वारा उठाये जाने की जिम्मेदारियो की समीक्षा टीवी कार्यक्रम की जनमानस में प्रभावी भूमिका व टीवी रोग को रोकने के लिए किये गये समस्त कार्यो की समीक्षा इत्यादि विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी।

Read More »

डीएम ने आयुष्मान योजना की प्रथम वर्षगांठ होने पर रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह आदि की उपस्थिति रहे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। आयुष्मान योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड से गरीबों का 05 लाख तक निःशुल्क इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब को भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार की प्रत्येक योजनओं का लाभ मिले। आयुष्मान भारत योजना से गरीब लोगो के लिए वरदान साबित हुआ है इससे गरीबों को लाभ मिल रहा है। कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीबो को 05 लाख तक आयुष्मान योजना में नामित अस्पताल में निःशुल्क इलाज किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में आशा कार्यकत्री, तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आदि की उपस्थित रहे।

Read More »

गेट नम्बर 94 सी मरम्मत कार्य के कारण रहेगी बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1062/11-13(अप तथा डाउन) रूरा यार्ड-अम्बियापुर के मध्य गेट नम्बर 94-बी के रेल पथ मरम्मत कार्य होना है। जिसके कारण दिनांक 26 से 27 सितंबर 2019 को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक सडक यातायात बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 91-सी एवं 92-सी से रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

उ0प्र0 के श्रमिकों के हितार्थ श्रम अधिनियमों में किए गए संशोधन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां कई श्रम अधिनियमों में वाणिज्यिक, कारखानों एवं श्रमिकों के हित में आवश्यक संशोधन किये गये हैं। प्रदेश सरकार ने उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अन्तर्गत बिना कर्मचारी वाले प्रतिष्ठानों को पंजीकरण से मुक्त रखा है। इसके साथ ही ओवर टाइम के घंटे बढ़ाये गये और महिलाओं को रात में काम करने की सशर्त अनुमति दी गई है। उसी तरह कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत शक्तिचालित प्रतिष्ठानों में 10 श्रमिकों से बढ़ाकर 20 श्रमिक तथा शक्तिरहित प्रतिष्ठानों में 20 श्रमिक से बढ़ाकर 40 श्रमिक एवं ओवर टाइम के घंटे भी बढ़ाये गये। प्रदेश सरकार ने संविदा श्रम अधिनियम में आच्छादन 20 से बढ़ाकर 50 कर्मकार किया है। किसी भी प्रतिष्ठान में कार्यरत कि सी श्रमिक के साथ यदि कोई दुर्घटना हो जाती है और उस श्रमिक के परिवार द्वारा 06 माह तक दावा न प्रस्तुत किया जाय तो ऐसी स्थिति में सरकारी अधिकारी के माध्यम से वाद दायर किये जाने की व्यवस्था करते हुए प्रदेश सरकार ने कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम 1923 के अन्तर्गत प्राविधान किया है।

Read More »

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का एक साल होने पर केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना का आज से एक साल पूरा हो चुका है और इसी को लेकर आज विकास भवन में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इटावा सदर से विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी जेबी सिंह और इटावा के सीएमएस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां पर आयुष्मान योजना का लाभ मिलने वाले लोग भी पहुंचे। इस मौके पर इटावा की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने केक काटकर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का जन्मदिन मनाया और जानकारी दी कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का एक साल पहले शुभारंभ किया गया था और इस योजना के तहत पीड़ित लोगों को लाभ भी मिला है। लगातार इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है और इस योजना के लिए सभी को अपना आयुष्मान भारत कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। जिससे समय पर जरूरत पड़ने पर इस कार्ड द्वारा मुफ्त में इलाज कराया जा सके। वहीं इसमे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Read More »

माध्यम साहित्यिक संस्थान कानपुर मण्डल की मासिक गोष्ठी सम्पन्न

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रविवार को माध्यम साहित्यिक संस्थान कानपुर मण्डल की मासिक गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। गोष्ठी का शुभारंभ मनोज गुप्ता ने गणेश वंदना, मधु श्रीवास्तव की गुरू वंदना एवं डा0 रेनू दीक्षित की सरस्वती वंदना से हुआ। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार के0के0 शुक्ला ने की। मंचासीन अतिथियों में गोपाल तुलसियान, पूर्व गवर्नर आफ लायंस क्लब, श्याम अरोड़ा, सचिव बी एनएसडी शिक्षा निकेतन, सुजीत कुंतल, प्रेसीडेंट आफ भारत न्यास, कर्नल जाहिद सिद्दिकी, मैनेजिंग डायरेक्टर आफ एक्सिस कालेज, डा0 रेनू दीक्षित, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग डीएवी कालेज उपस्थित रहे। संचालन एवं संयोजन का दायित्व डा0 हेमा पाण्डेय ने संभाला।
मंचासीन सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे एवं डा0 रेनू दीक्षित ने हिंदी भाषा पर वक्तव्य एवं अपनी रचना सुनायी। गोष्ठी में नीलू शुक्ला, आदित्य विक्रम श्रीवास्तव, नूपुर राही, मनोज गुप्ता, देवेन्द्र शुक्ला, मनोज यादव, दीपलता श्रीवास्तव, दिलीप दुबे, सुरेश साहनी, सुमन तिवारी, डा0 राजीव मिश्रा, आदर्श सक्सेना, मंदीप तिवारी, मृदला सक्सेना, रवि शर्मा, हरीलाल मिलन, आर सी गुप्ता, डा0 हेमा पाण्डेय, मधु श्रीवास्तव ने काव्यपाठ किया।
अंत में संस्था के सचिव, अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

Read More »

रजत श्री फाउण्डेशन की प्रतिभाओं का चौथा ऑडिशन होटल दि ब्रिज में हुआ सम्पन्न

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) कानपुर की प्रतिभाओं का चौथा ऑडिशन जी.टी. रोड स्थित होटल दि ब्रिज में हुआ सम्पन्न “डांस कानपुर डांस” हुनर ही विनर सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतू शुक्ला व  विकास शुक्ला एवं 40 अन्य को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। ऑडिशन प्रातः 9:00 बजे प्रारम्भ हो गया जो देर रात्रि तक चला, सुबह से ही प्रतिभागियों की भीड़ लगी हुई थी। प्रतियोगिता का चौथा ऑडिशन जिसमें 318 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया, जिसमें से सोलो डान्स प्रतिभागी (जूनियर) 122 एवं सीनियर 160, ड्यूट डान्स प्रतिभागी 22 व ग्रुप डान्स 14 ने जोश के साथ अपना हुनर दिखाया। जिसमें से सोलो जूनियर 40, सोलो सीनियर 40, ड्यूट डान्स 10 एवं ग्रुप डान्स 10 चुने गये। चुने गये 100 प्रतिभागियों को 13 अक्टूबर को प्री-फिनाले में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

Read More »

ध्वस्ती करण व जलभराव से मुक्ति के लिए व्यापारी सांसद की शरण में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रोड चौड़ीकरण के नाम पर हाईवे रोड के किनारे बनी दुकानों व मकानों के ध्वस्ती करण की सम्भावना के खिलाफ शनिवार अपराहन उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल घाटमपुर क्षेत्र से अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के नेतृत्व में पदाधिकारी आनंद स्वरूप ओमर, वीर सिंह सचान, देवीचरण सचान रमेश कुमार ओमर सहित एक दर्जन व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद देवेंद्र सिंह भोले से मिला और उन्हें एक पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने की प्रार्थना की है। अध्यक्ष मनोज सिंह परमार ने बताया कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में जिसमें अनेक व्यापारी प्रतिष्ठानों एवं रिहायसी मकानों को तोड़ा जाना है। जिससे व्यापारिक समस्याएं और रोजगार समाप्त होंगे तथा बेरोजगारी बढ़ेगी, जिसके लिए बाईपास निर्माण की मांग की गई है।

Read More »