Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ध्वस्ती करण व जलभराव से मुक्ति के लिए व्यापारी सांसद की शरण में

ध्वस्ती करण व जलभराव से मुक्ति के लिए व्यापारी सांसद की शरण में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रोड चौड़ीकरण के नाम पर हाईवे रोड के किनारे बनी दुकानों व मकानों के ध्वस्ती करण की सम्भावना के खिलाफ शनिवार अपराहन उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल घाटमपुर क्षेत्र से अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के नेतृत्व में पदाधिकारी आनंद स्वरूप ओमर, वीर सिंह सचान, देवीचरण सचान रमेश कुमार ओमर सहित एक दर्जन व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद देवेंद्र सिंह भोले से मिला और उन्हें एक पांच सूत्री ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने की प्रार्थना की है। अध्यक्ष मनोज सिंह परमार ने बताया कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के संबंध में जिसमें अनेक व्यापारी प्रतिष्ठानों एवं रिहायसी मकानों को तोड़ा जाना है। जिससे व्यापारिक समस्याएं और रोजगार समाप्त होंगे तथा बेरोजगारी बढ़ेगी, जिसके लिए बाईपास निर्माण की मांग की गई है। व्यापारियों ने सरकार द्वारा मुगल रोड जहानाबाद रोड, हमीरपुर रोड को जोड़ते हुए बाईपास का नक्शा कानपुर हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बाईपास से जोड़ने की मांग की। व्यापारियों ने कानपुर सागर राजमार्ग में एलिवेटेड ब्रिज दो गुना कराए जाने की मांग की तथा जाम का मुख्य कारण मुगल रोड में चलने वाला भारी ट्रैफिक एवं रेलवे फाटक को बताते हुए रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने। ध्वस्ती करण में नगर पालिका एवं मंडी समिति की दुकानें तोड़ी जाएंगी जिसके लिए व्यापारियों ने अधिकतम बोली लगाकर धन जमा किया था। इससे धन एवं जन हानि की संभावना है। व्यापारियों ने कहा कि नगर क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव एक समस्या का रूप धारण कर चुकी है। जिससे दुकानदारों की दुकानों में एवं रिहायशी मकान जलभराव के कारण भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं।कस्बे से जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराए जाने की भी मांग की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह परमार ने बताया कि इस संबंध में सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा जिलाधिकारी से बात कर 31 अक्टूबर तक ध्वस्ती करण की कार्यवाही रोकने का आश्वासन व्यापारी वर्ग को दिया गया है। जिससे व्यापारियों एवं रिहायसी वर्ग के लोगों के बीच में खुशी की लहर है।