Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का एक साल होने पर केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का एक साल होने पर केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना का आज से एक साल पूरा हो चुका है और इसी को लेकर आज विकास भवन में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इटावा सदर से विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी जेबी सिंह और इटावा के सीएमएस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां पर आयुष्मान योजना का लाभ मिलने वाले लोग भी पहुंचे। इस मौके पर इटावा की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने केक काटकर प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का जन्मदिन मनाया और जानकारी दी कि प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना का एक साल पहले शुभारंभ किया गया था और इस योजना के तहत पीड़ित लोगों को लाभ भी मिला है। लगातार इस योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है और इस योजना के लिए सभी को अपना आयुष्मान भारत कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। जिससे समय पर जरूरत पड़ने पर इस कार्ड द्वारा मुफ्त में इलाज कराया जा सके। वहीं इसमे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।