Sunday, November 3, 2024
Breaking News

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को सीएमओ डॉ रामबदन राम ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का द्वितीय चरण का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह पखवाड़े 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें लक्षित दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सेवाएं दी जा रही हैं।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राम ने कहा कि विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा तथा दूसरा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का मुख्य उद्देश परिवार को सीमित रखने के लिए जन जागरूकता लाना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गति प्रदान करना है।

Read More »

ढीला खोली के कारण जान जोखिम में डालकर निकलते हैं राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राएं

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे के नवनिर्मित पुल से महावतपुर साहब को जाने वाले मार्ग में विभागीय और ठेकेदारी की ढीला खोरी का नतीजा यह है कि कई बार समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद भी आज तक मार्ग पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सका। जिसके कारण किशनपुर कस्बे स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज आने वाली छात्र छात्राओं सहित बाजार के लिए आने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। बीते दिनों उच्च अधिकारियों ने कुछ संज्ञान लिया तो ठेकेदार के द्वारा 3 से 4 डंपर मिट्टी डालकर काम को फिर बंद कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि अगर कोई ट्रैक्टर भूसा वगैरह याद करने के लिए तो 11000 की तार में उसकी गाड़ी छु जाएगी जिससे कि कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है।

Read More »

सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती अगर लगन के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। उक्त बात मंगलपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आर्य भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रतिभा अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संसाधन की मोहताज नहीं होती है। कम संसाधनों के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात का नाम ही मात्र देहात है यहां के कुशाग्र पाण्डेय ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम द्वितीय स्थान पर अंकित कराकर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि कम नंबर मिलने पर परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि जो कमी रह गई है उस पर विचार कर कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चो को अच्छे नंबर मिले है, उन्हे कभी घमंड नहीं करना चाहिए और अधिक मेहनत कर इससे और अच्छे नंबर प्राप्त करने पर विचार करना होगा।

Read More »

10 जुलाई को अनुपस्थित या अवकाश लेने वाले शिक्षकों का मांगा गया ब्योरा

♦ सरकारी आचरण नियमावली के तहत हो सकती है बड़ी कार्यवाही
कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में हाल में हुई तबादला प्रक्रिया में 69000 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को कार्यमुक्त किए जाने से रोक दिया गया है। इसका कारण 69000 भर्ती को लेकर चल रही न्यायालय में सुनवाई है। कार्यमुक्त करने से रोकने से नाराज शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर धरना दिया। उन्होंने कार्यमुक्त करने की मांग की। निदेशालय में एकत्र विभिन्न जिलों से आई महिला शिक्षकों ने कहा कि न्यायालय में मामला कई बार सालों तक चलता है। ऐसे में सिर्फ इस आधार पर उनको तबादले का लाभ न देने का और कार्यमुक्त न करने का निर्णय ठीक नहीं है। इससे शिक्षक व उनके परिजन काफी परेशान हैं।

Read More »

अग्रवाल समाज की हुंकार रैली में जयपुर पहुंचने का आह्वान

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की एक सभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सभी वैश्य व्यापारी बंधुओं से 23 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर रैली में पहुंचने का आह्वान किया। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि श्एक दिन समाज के नामश् कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल वैश्य समाज के राजनीतिक उत्थान के लिए व राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक हितों के लिए व्यापारी आयोग बनवाने मांग की जाएगी। रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में अनेक केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकार के मंत्री भाग लेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर कस्बे से वैश्य व्यापारी अग्रवाल बंधु रैली में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे। सभा में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने युवाओं से आह्वान किया कि भारी संख्या में समाज हित में रैली के लिए एक दिन समर्पित करें।

Read More »

ऊंचागांव पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, दो दबोचे

मथुरा। थाना मगोर्रा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने धनगर ब्रदर्स पेट्रोल पंप ऊंचा गांव से लूट कर भागे दो अर्न्तराज्यीय बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से लूटे गये 15 हजार रुपये नकद, लूट में प्रयोग की गई एक बिना नम्बर मोटर साइकिल बरामद हुई है। थानाध्यक्ष मगोर्रा पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी पेपर मिल कनक स्विमिंग पूल के पास खरेली थाना खरेली जनपद अलवर राजस्थान तथा नवरतन पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम लोब थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा की घेराबंदी की गयी। बदमाशों से लालपुर नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें दो लुटेरे गोली लगने से घायल हुए हैं।

Read More »

श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार फ्लाईओवर की दीवार से टकराई

♦ दो की मौत-दिल्ली से वृंदावन दर्शन करने के लिए कार से आ रहे थे श्रद्धालु
मथुरा। मंगलवार की सुबह दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। यह सभी लोग दिल्ली से वृंदावन दर्शन करने के लिए आए थे। सुबह लगभग नौ बजे दिल्ली की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी तभी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।

Read More »

शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए महापौर व नगर विधायक ने कवायद की शुरू

-20 से 40 वर्ष पूर्व बनी शहर की नालों की पुलियाओं को किया निरीक्षण, अधिकारियों संग किया मंथन
फिरोजाबाद। शहर में बरसात के कारण हो रहे जलभराव को देखते हुए महापौर व नगर विधायक ने निगम अधिकारियों के संग 20 से 40 वर्ष पूर्व बनी नाले की पुलियाओं को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीची हुई पुलियाओं को शीघ्र ही ऊॅचा कराने के लिए मंथन किया गया।
मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर व नगर विधायक मनीष असीजा ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के साथ ककरऊ कोठी पुलिया, महादेव नगर, अशाबाद पुलिया, सर्कुलर रोड, कैंची वाली पुलिया, नालबंद पुलिया, कस्साबान, पैमेश्वर गेट, राजपूताना, मालवीय नगर आदि पुलियाओं का लगभग स्थलीय निरीक्षण किया।

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ

सासनी, हाथरस। दुनियाभर में प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। लोगों को पूरे विश्व में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूक करने करने के लिए इस दिन को प्रतिवर्ष सेलिब्रेट किया जाता है। इसके साथ ही लोगों में जनसंख्या मुद्दों के समाधान और आगे इससे कैसे लड़ा जाये इसके महत्व पर लोगों को जानकारी प्रदान करते हैं। यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सन 11 जुलाई 1989 में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे घोषित किया गया था। उसके बाद से प्रतिवर्ष यह दिन इसी दिन सेलिब्रेट किया जाता है।
यह बातें मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी नवगीत कौर एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. दलवीर सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से बताईं। कार्रक्रम का शुभारंभ एसडीएम एवं चिकित्सा प्रभारी द्वारा फीता काटकर किया गया। एसडीएम ने कहा कि 11 से 24 जुलाई के बीच विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा इस पखवाड़े में प्री रजिस्ट्रेशन कर दंपत्ति को विभाग की ओर से परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

Read More »

शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन एवं शिक्षक विचार गोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष करने की बात कही।
कार्यक्रम का शुभारम्भर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, आगरा शिक्षक खंड के पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन, पूर्व मंत्री इंद्रासन सिंह, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, देवेंद्र सिंह यादव, आलोक कुमार दुबे, मुकेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में जनपद के विगत दो वर्षो के नवागत शिक्षकों एवं रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कितना भी संघर्ष करना पड़े, हम लोग करते रहेंगे। सरकार कह रही है नई पेंशन सही है, तो सांसदों व विधायकों को नई पेंशन क्यों नहीं दी रही है।

Read More »