Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचागांव पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, दो दबोचे

ऊंचागांव पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, दो दबोचे

मथुरा। थाना मगोर्रा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने धनगर ब्रदर्स पेट्रोल पंप ऊंचा गांव से लूट कर भागे दो अर्न्तराज्यीय बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से लूटे गये 15 हजार रुपये नकद, लूट में प्रयोग की गई एक बिना नम्बर मोटर साइकिल बरामद हुई है। थानाध्यक्ष मगोर्रा पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी पेपर मिल कनक स्विमिंग पूल के पास खरेली थाना खरेली जनपद अलवर राजस्थान तथा नवरतन पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम लोब थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा की घेराबंदी की गयी। बदमाशों से लालपुर नहर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें दो लुटेरे गोली लगने से घायल हुए हैं।