आगरा। आगरा मण्डल के कर्मचारी अपने कार्य के साथ-साथ स्वस्थ रहे, उनका परिवार स्वस्थ रहे, इसके लिए आगरा मण्डल के रेलवे संस्थान में मंडल रेल प्रबन्धक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग-दर्शन में तथा रेलवे संस्थान एव खेलकूद संघ के अध्यक्ष वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के दिशा-निर्देशन में मण्डल खेलकूद संघ के सहयोग से खेलकूद समर कैंप/शिविर एव योगा शिविर का आयोजन 11 जून से 15 जून तक आयोजन किया गया। खेलकूद समर कैम्प में क्रिकेट, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, शतरंज आदि खेलो में रेलवे के प्रशिक्षको द्वारा बालक/बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। खेलकूद समर कैम्प में सभी बालक/बालिकाओ ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।
Read More »मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में विचार विमर्श मंथन सत्र का हुआ आयोजन
मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ-अनुसंधान संस्थान, मथुरा के जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय द्वारा एक विचार-मंथन सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘वन हेल्थ फॉर फूड सिक्योरिटी’ पशुओ के टीकाकरण में उन्नतिया विषय पर आयोजित किया गया। विचार मंथन सत्र, में पशुओं के टीकाकरण में उन्नतियों के माध्यम से खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चाओं को एकत्रित किया गया। इस दौरान विभिन्न शोध संस्थानों के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एकत्रित हो कर, विचारों का विनिमय करने और पशु स्वास्थ्य प्रबंधन को प्रभावी परिवर्तन लाने के लिए सत्र के मुख्य वक्ताओं के द्वारा व्याख्यान, पैनल चर्चा तथा गतिशील कार्यशाला आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ‘वन हेल्थ फॉर फूड सिक्योरिटी’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण अंग है।
Read More »मथुरा को मिलेगी बेस्ट टू वंडर पार्क की सौगात
मथुरा। कान्हा की नगरी की खूबसूरती में एक और आकर्षण जुडेगा। शहर को बेस्ट टू वन्डर पार्क की सौगात मिलेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस पार्क को विकसित किया जा रहा है। पार्क के लिए नगर निगम द्वारा भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में कई स्थानों पर भूमि तलाशी गई, आखिर में जवाहर बाग के पास की भूमि को हरी झंडी दे दी गई है। भूमि चयन के बाद पार्क निर्माण की आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट टू वंडर पार्क बनाये जाने के लिए राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जाना है। जिसके लिए उपयुक्त भूमि चयनित करने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम की विभिन्न भूमियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा जवाहर बाग के निकट भूमि चिन्हित की गई।
Read More »प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ सकती हैं उपचुनाव
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यदि वायनाड लोक सभा सीट से इस्तीफा जेते हैं तो माना जा रहा है कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। पार्टी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने वायनाड की सीट से इस्तीफा देने का मान बना लिया है।
गांधी परिवार उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति बनाये रखना चाहता है। लिहाजा राहुल रायबरेली सीट से अपनी उम्मीदवारी बनाये रखने के पक्ष में हैं। यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है कि चुनाव के दौरान अपनी सीट छोड़ते वक्त सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों कहा था कि मैं अपना बेटा आपको सौंप रही रही हूं।
वायनाड की अपनी यात्रा के दौरान, श्री गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा था कि उन्हें इस बात को लेकर दुविधा का सामना करना पड़ रहा है कि दोनों सीटों (वायनाड-रायबरेली) में से किसे चुना जाए, क्योंकि उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों सीटें जीती हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके फैसले से लोग खुश होंगे।
संघ के प्रति कम होता मोदी का समर्पण भाव
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उत्तर प्रदेश में जो फजीहत हुई है, उसका ठीकरा एक-दूसरे के सिर फोड़ने की राजनीति के चलते राज्य में बीजेपी नेताओं के बीच आपसी वैमस्यता और गुटबाजी बढ़ती जा रही है। गुटबाजी का आलम यह है कि यह किसी एक स्तर पर नहीं, नीचे से लेकर ऊपर तक तो दिखाई पड़ ही रही है, इसके अलावा इसकी तपिश से दिल्ली भी नहीं बच पाया है। बल्कि राजनीति के कई जानकार और पार्टी से जमीनी स्तर से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी इस बात से आहत हैं कि अबकी से टिकट वितरण में खूब मनमानी की गई, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। बात यहीं तक सीमित नहीं है सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी टिकट बंटवारे के तौर-तरीको से आहत दिखाई दे रहा है। बस फर्क यह है कि यह लोग सार्वजनिक रूप से ऐसा कुछ नहीं बोल रहे हैं जिससे विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिल जाये। लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी आधी सीटें भी नहीं जीत पाई। भाजपा की करारी हार के पीछे भले ही कई कारण गिनाए जा रहे हों, पर संघ से दूरी भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
Read More »मरीजों को दी जाए बेहतर चिकित्सीय सुविधायें: जिलाधिकारी
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्डों में पहुंचकर रोगियों का हाल जाना तथा उनसे वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नही है, इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नही। इस पर मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनका इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में रोगियों के साथ आये तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किए जाने के साथ-साथ गर्मी को देखते हुए बिजली, पानी, कूलर आदि सहित साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ठीक प्रकार से मरीजों का इलाज होते मिला। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
Read More »मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में सुनी किसानों की समस्याएं
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किसान समाधान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें सीडीओ ने किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दिए।
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिस कृषकों का भूमि अकंन नही हुआ, वह कृषक मुख्यालय स्तर हैल्पडेस्क पर अपने अभिलेख जमा कर सकते है। जिस कृषकों की ईकेवाईसी नही हुई है, वह कृषक जनसेवा केन्द्र, कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से भी ईकेवाईसी करा सकते हैं। एनपीसीआई जिन कृषकों की नही हुई वह कृषक बैंक खाते को आधार से लिंक करा ले। वहीं प्रधानमंत्री कुसुम सोलरपम्प योजना विस्तृत जानकारी दी गयी। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष किसानों को बीज की सब्सिडी पीओएस के माध्यम से दी जायेगी। जिसमे कृषकों को कृषक अंश जमा करके, बीज गोदाम से आवश्यकता अनुसार ले सकता।
विश्व रक्तदान दिवस पर 15 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट
फिरोजाबाद। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व निफा के तत्वावधान में डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर नेतृत्व में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सेवार्थ ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में 15 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस.ए. ब्लड ब्लड डोनेशन क्लब व आगरा जोनल कोऑर्डिनेटर निफा ने कहा कि निःस्वार्थ मानवसेवा सेवा में अग्रणी एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व निफा के वालंटियर्स ने असहाय व जरूरतमंदों मरीजों की प्राण रक्षा हेतु रक्तदान महादान करने का संकल्प लिया है। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय, जररूतमंदों, ब्लड कैंसर पीड़ित, थैलेसीमिया पीड़ित, डायलिसिस पीड़ित व दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की निस्वार्थ सेवा भावना से रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए एक मानवीय संवेदना प्रयास किया गया।
Read More »दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षिकाओं ने किया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में युवा, पर्यावरण एवं आईक्यूएसी समिति के सह-संयोजन में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ रेनू वर्मा, युवा, पर्यावरण एवं आइक्यूएसी समिति की कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेमलता ने एक पौधा रोपण कर किया। वहीं समिति के सभी सदस्यों ने पौधे लगाए। इस अवसर पर सभी लोगों ने शपथ ली कि प्रतिदिन पौधों को पानी से सिंचित करना है एवं पौधों के जीवन को संरक्षित करना है। वृक्षारोपण के दौरान डॉ विजय कुमार शर्मा, डॉ माधवी सिंह, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ शालिनी सिंह, अंजलि यादव एवं शब्बीर उमर आदि मौजूद रहे।
Read More »वृक्षारोपण कार्य में अधिकारी दिखाएं रुचिः सीडीओ
हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समिति/जिला गंगा समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कराये जाने हेतु स्थल चयन सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी जुलाई माह में प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में प्रभागीय वनाधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा शासन स्तर से आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थल चिन्हित किए जाएं जहां वृहद स्तर पर एक साथ वृक्षारोपण किया जा सके, ताकि उनकी देखभाल सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए वृक्षारोपण के कार्य को कराएं।