Monday, September 23, 2024
Breaking News

विद्युत लाइन की चपेट में आकर किशोर घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गुजेला में आज सुबह गेहूं की फसल काटने गया। किशोर विद्युत लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुजेला निवासी राकेश संखवार का पुत्र अंकित 16 वर्ष कक्षा 11 का छात्र है। शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे अंकित अपने पिता के साथ मजदूरी करने खेतों पर गया था। घायल अंकित ने बताया की ट्यूबवेल को गई विद्युत लाइन नीचे झूल रही है। काम करते समय ध्यान हट जाने से अंकित विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद पिता की सजगता के चलते अंकित की जान बच गई। घायल अंकित को पारिवारिक जन लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए और उसे भर्ती कराया उपचार के बाद उसकी हालत संतोषजनक है। अंकित पिता के साथ दूसरों के खेतों में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।

Read More »

बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज अपराहन तेज रफ्तार बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के थाना मूसानगर क्षेत्र के गांव कृपालपुर निवासी गुरु प्रसाद कुरील का पुत्र राधे लाल कुरील 29 वर्ष शनिवार अपराहन अपने साथी के साथ बाइक द्वारा जहानाबाद शादी के निमंत्रण पत्र बांटने जा रहा था। फरीदपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। दुर्घटना में राधे लाल का पैर टूट गया और उसका साथी को मामूली चोटें आई हैं। घायल राधेलाल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Read More »

दबंगों ने किशोर को मारपीट कर किया घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती शाम दबंगई के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष द्वारा की गई मारपीट से किशोर घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी निवासी ज्ञानेंद्र प्रजापति के पुत्र रोहित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे अपने दोस्त मनु पुत्र राजेंद्र तिवारी निवासी बसंत बिहार के घर चाबी देने गया था। जहां मोहल्ले के दबंग मोहित व नितिन ने मुझे घेर कर गाली गलौज शुरू कर दी, विरोध पर लाठी सरिया आदि से मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर राहगीरो को आता देखकर दोनों अपने घर में घुस गए ,जब मेरे घर वाले उनके घर उलाहना देने गए तो उनके साथ भी आरोपी पक्ष द्वारा मारपीट की गई ,बचाने गई मेरी मां को भी आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की ओर से गई गुलाबी गैंग कार्यकर्ताओं के साथ भी आरोपी पक्ष ने अभद्रता की गुलाबी गैंग की जिला अध्यक्ष अनीता सचान ने स्थानीय पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Read More »

हम हैं जागरूक मतदाता, भारत के भाग्य विधाता

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली सकलडीहा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदाताओं भागीदारी सुनिश्चित कराने और जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज क्षेत्र के नईकोट स्थित जय मां शारदा इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को ब्रांड अम्बेसडर राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्र- छात्राएं खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे, जो दे दारू नोट उसको कभी न देना वोट, हम हैं जागरूक मतदाता भारत के भाग्य विधाता, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली अलैहियां, नईकोट होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन ने कहा कि मतदान करना एक भारतीय होने के नाते हमारा नैतिक कर्तव्य है। अच्छी और टिकाऊ सरकार के निर्माण के लिए अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने चाहिए। हमें जाति, धर्म, सम्प्रदाय या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के नाम पर मतदान करने चाहिए। प्रबंधक भोजराज यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में अच्छे लोगों को वोट देने चाहिए। इस मौके पर दीपक मुखर्जी, बंदना सिन्हा, कमलेश मिश्रा, सीमा, सरोज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Read More »

एनआईसी कक्ष में प्रत्याशियों संग द्वितीय रेंडमाइजेशन का हुआ फाइनल प्रिंट

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक सुरेन्द्र मीना व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 कक्ष के सभागार में सभी प्रत्याशियों संग द्वितीय रेन्डामाइजेसन का फाइनल प्रिन्ट किया गया। इस दौरान उन्होनें बताया कि 76-संसदीय क्षेत्र चन्दौली में 380-मुगलसराय विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्ट्रोल व वीवी पैट यूनिट टोटल 406, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल 53 व वीवी पैट 90 रखा गया है। इसी प्रकार 381-सकलड़ीहा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 352, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 46 व वीवी पैट 78 रखा गया है। 382-सैयदराजा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 355, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 47 व वीवी पैट 79 रखा गया है। 386-शिवपुर विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 353, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 36 व वीवी पैट 71 रखा गया है एवं इसी प्रकार 385-अजगरा विधानसभा में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट व वीवी पैट टोटल 369, रिर्जव में बैलेट यूनिट/कन्टोल यूनिट टोटल में 37 व वीवी पैट 74 रखा गया है।  बैठक के दौरान प्रभारी कार्मिक अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुहम्मद सुराका सहित समस्त प्रत्याशी उपस्थित थे।

Read More »

हाई कोर्ट के निर्देशानुसार तीन सदस्यीय समिति को मिली राहत खुला खाता

खीरो/रायबरेली, सलमान चिश्ती। विकास क्षेत्र स्थिति ग्राम पंचायत खीरों 6 माह पूर्व से विवादों से घिरी रही जिससे 3 सदस्यीय समिति द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जिस पर हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत खीरों का शासन द्वारा खाता खोलने से लोगों में हर्ष बताते हैं कि वर्ष 2015 ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे जिसमें सुनीता देवी ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुई थी। जिसके चलते सुचारू रूप से ग्राम पंचायत में कार्य न करना जानकारी के अनुसार मनरेगा राज वित्त योजना अंतर्गत कराए गए कार्यों की पुष्टि सही सलामत ना देने के कारण शासन द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित की गई। दिनांक 26 अप्रैल 2019 को आदेश हाई कोर्ट द्वारा आदेश पारित किया गया था जिस पर खीरों ग्राम पंचायत का 3 सदस्यीय समिति का खाता खुलने से लोगों में हर्ष का माहौल बना है। 3 सदस्यीय समिति के नाम इस प्रकार है अमोद कुमार साहू, कमलेश कुमार, शांति देवी, आदि ग्रामीणों के बीच एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशियां बांटी इस मौके पर राकेश सिंह समाज सेवी,पप्पू नेता, जिलानी, नाजिम अली, चुज्जु, कलाम बाबा, इशू गुप्ता, शिबू खान, मिथलेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Read More »

धरम गुप्ता के क्राइम शो की विदेश में शूटिंग

विदेशी जमीन पर शूट किया जाने वाला पहला क्राइम एपिसोड
मुम्बईः निर्माता धरम गुप्ता अपनी सफलता से प्रसन्न हैं। वह हाल ही में अपराध आधारित अपने शो के अकेले एक एपिसोड की विदेश में शूटिंग करने वाले पहले टीवी निर्माता बन गए।
शूटिंग के बारे में बताते हुए निर्माता धरम गुप्ता ने कहा कहा कि “मेरे एपिसोड क्राइम शो ‘क्राइम अलर्ट’ में दिखाये जाते हैं, जो दंगल टीवी पर प्रसारित होता है। मैंने अब तक उनके लिए लगभग 20 एपिसोड बनाया है और वे एपिसोड विभिन्नक शैलियों के हैं। मैं कुछ अलग करते हुए, सीमित बजट में एक एपिसोड की शूटिंग विदेश में करना चाहता था जो आमतौर पर कोई भी एपिसोड बनाने वाला निर्माता कभी नहीं सोचता। आखिर हमें एक ऐसी स्क्रिप्ट मिल ही गई जिसमें विदेशी भूमि के शॉट की जरूरत थी और हम रूस जाने में कामयाब रहे। इस एपिसोड के साथ मेरा शो विदेशी भूमि में शूट किया जाने वाला पहला क्राइम एपिसोड बन गया है।

Read More »

बाल विवाह रोकने हेतु ग्राम्य पंचायत स्तर पर करायें जन कल्याण जागरूकता कार्यक्रम: पंकज वर्मा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया आगामी 7 मई 2019 के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्र0 जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी समेकित बाल संरक्षण योजना, महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन आदि को बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम जनपद एवं ग्राम्य पंचायत स्तर पर जन कल्याण जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्र में कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से दुकान में लगी आग

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। बिजली विभाग की लापरवाही से जल गया हजारो का सामान। बैरी सवाई सांचुला माता चौराहे पर रखी पंकज सोनकर की परचून की दुकान रात के 2 बजे धूं धूं कर जलने लगी, जब तक पंकज होश संभालते तब तक उनकी दुकान में विकराल लपटों का रूप ले चुकी थी। पंकज ने तत्काल डायल 101 और 100 भी किया। करीब 10 मिनट बाद फायर सर्विस की गाड़ी और पुलिस सहायता की गाड़ी मौके पर आ गई, कड़ी मसक्कत के बाद फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पंकज के अनुसार बिजली करीब 30 मिनट बाद काटी गई जबकि फायर सर्विस आग बुझा रही थी। पंकज ने बताया कि दुकान में करीब पूरे दिन की बिक्री का पाँच हजार रुपये और कई हजारो का सामान भी जल गया। मौके पर रात को लाइन मैन शोभन नेता, राम जी मिश्रा ग्राम प्रधान, समसाद अली, धीरज, इसाक अली आदि लोग मजूद रहे।

Read More »

जल संबंधी मुद्दे अब हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए- यू.पी.सिंह

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरंक्षण सचिव श्री यू.पी. सिंह ने देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या के खबरों के बीच आम बातचीत और समाज में जल संबंधी मुद्दों को पर्याप्त स्थान न मिलने पर चिंता व्यक्त की है। श्री सिंह ने कहा कि दूरसंचार और ऑटो मोबाइल सेक्टर में नए उन्नति की खबरें तुरंत सबके बीच आ जाती है लेकिन पानी जोकि सभी प्रकार के जीवन का मुख्य स्रोत और हमारी अहम आवश्यकता है, अभी तक समाज के लिए विचार का विषय नहीं बना है। श्री सिंह आज नई दिल्ली में वॉटर डाइजेस्ट द्वारा आयोजित जल का नवीकरण, प्रकृति का नवीकरण-II के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रदूषण के कारण जल की गुणवत्ता निरंतर खराब हो रही है और हमारी सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु जल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नई प्रौद्योगिकी का विकास करना होगा।
इस सम्मेलन का आयोजन पानी और उससे जुड़े मुद्दों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र दीर्घकालीन विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुरूप पानी के संरक्षण और प्रबंधन के श्रेष्ठ प्रक्रिया पर विचार और प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान करना है।

Read More »