Friday, April 25, 2025
Breaking News

टिप्स म्यूजिक और मुक्ता आर्ट्स की मराठी फिल्म अमायरा के लिए साझेदारी

फिल्म निर्माता सुभाष घई एक बार फिर संगीत जगत की प्रमुख कंपनी टिप्स म्यूजिक के साथ सहयोग करते नजर आ रहे हैं। इस बार यह साझेदारी उनकी आगामी मराठी फिल्म अमायरा के लिए हुई है। टिप्स म्यूजिक ने फिल्म के संपूर्ण संगीत एल्बम के अधिकार खरीद लिए हैं।
इस सहयोग को लेकर मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन सुभाष घई ने कहा, ‘मैं 1991 से टिप्स के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को इतने आपसी विश्वास और सम्मान के साथ जारी रखने में प्रसन्न हूं। मुझे यकीन है कि अमायरा के गाने मराठी संगीत उद्योग में भी धूम मचाएंगे।’
वहीं टिप्स म्यूजिक के चेयरपर्सन कुमार तौरानी ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, ‘रिकॉर्ड तोड़ म्यूजिक चार्ट के साथ मुक्ता आर्ट्स के साथ हमारा रिश्ता हमेशा हमारे आपसी विश्वास और सम्मान को सुनिश्चित करता है। हमें अमायरा के गाने बेहद पसंद आए हैं।’

Read More »

यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले अभिषेक कुमार सिंह को मंडल रेल प्रबंधक ने दी बधाई

आगरा। आगरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत मंडल वाणिज्य निरीक्षक आर. के. सिंह के सुपुत्र अभिषेक कुमार सिंह ने वर्ष 2024 की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। उन्होंने जनरल श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 287 हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अपनी इस उपलब्धि के बाद अभिषेक कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मंडल रेल प्रबंधक ने अभिषेक को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

Read More »

यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होगा आयोजन

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो थर्ड एडिशन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो दिनांक 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक इण्डिया एक्सपो सेण्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित है। ट्रेड शो के भव्य आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जायें, तैयारियों में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो वैश्विक पटल पर उत्तर प्रदेश के उत्पादों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का सबसे बड़ा मंच है। शो में उत्तर प्रदेश के उत्पादों तथा विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाये। दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में इससे सम्बन्धित बड़े रोड शो किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एयरपोर्ट व मैट्रो स्टेशन्स पर ट्रेड शो की ब्रांडिंग करायी जाये। दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, गुरुग्राम आदि में भी शो का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

Read More »

ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत गांवों और स्कूलों में लगी चौपालें

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में ऑपरेशन जागृति फेज-4 अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों, स्कूलों, कॉलेजों और पंचायतों में चौपालों का आयोजन किया गया। इस अभियान में क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, एन्टी रोमियो टीम और महिला बीट आरक्षियों ने भाग लिया। चौपालों में छात्राओं, बालिकाओं और स्कूल स्टाफ को महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा से बचाव जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें यूपी-112, 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा जैसी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई।

Read More »

पहलगाम नरसंहार की पत्रकारों ने की कड़ी निंदा, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हाथरस। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हाथरस के पत्रकारों ने रामलीला ग्राउंड पर एकत्र होकर शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए जवानों और निर्दोष सैलानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में पत्रकारों ने आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या की कड़ी आलोचना की और इस कायराना हमले को मानवता के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों में इस प्रकार की हिंसा दुखद और निंदनीय है।

Read More »

बीबीएयू के प्रो. पी.एस. रजनीकांत को मधुमेह घावों के उपचार में नैनोफाइबर तकनीक की खोज के लिए मिला पेटेंट

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के फार्मास्युटिकल साइंसेज़ विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. पी.एस. रजनीकांत और उनकी शोध टीम को मधुमेह से ग्रसित रोगियों के घावों के उपचार के लिए एक नवीन नैनोफाइबर तकनीक विकसित करने के लिए पेटेंट प्रदान किया गया है। यह नवाचार भारत में अपनी तरह का पहला है, जो मधुमेह से प्रभावित रोगियों के लिए घाव की देखभाल और उपचार में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस उपलब्धि पर बीबीएयू के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रो. रजनीकांत और उनकी टीम को बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय बताया।

Read More »

मुंशीगंज से एम्स जाने वाला मार्ग बदहाल, अधर में लटका चौड़ीकरण का कार्य

रायबरेली। मुंशीगंज से एम्स मार्ग का चौड़ीकरण अधर में लटका है। ठेकेदार ने पटरी की खोदाई के बाद गिट्टियां डालकर छोड़ दिया है। यह गिट्टियां सड़क पर फैली हैं। कुछ गिट्टियां तो पटरी से बाहर चली गईं हैं। ऊबड़-खाबड़ मार्ग से निकलने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मार्ग के बदहाली के चलते राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं हैं,लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहें हैं। वहाँ के स्थानीय लोगों में रितिक श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, चंदन, लिटिल, पवन मोदनवाल, लालजी, रामपाल, रेखा, सिमरन, ने बताया कि मुंशीगंज कस्बे में ओवरब्रिज निर्माण के चलते छोटे और भारी वाहन इसी मार्ग से निकलते हैं। जाम की समस्या को देखते हुए सड़क के चौड़ीकरण का काम एक महीना पहले शुरू कराया गया। गिट्टियां डालने के बाद काम बंद कर दिया गया।

Read More »

विद्युत विभाग द्वारा शिकायत समाधान एवं बकाया बिल जमा कराने हेतु विद्युत कैंप का किया गया आयोजन

रायबरेली। रोहनिया क्षेत्र में बिजली विभाग ने विद्युत बकायेदारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया। इस क्रम में पॉवर और कॉरपोरेशन की टीम ने बृहस्पतिवार को गंगेहरा गुलालगंज, रघुनाथपुर पटेरवा, बीकरगढ़, रोहनिया, ममूनी समेत कई गांव में विशेष अभियान चलाया जिसमें बिजली बिल न चुकाने वाले 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। साथ ही विद्युत उपखंड क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गांव के पंचायत भवन में विद्युत विभाग से संबंधित शिकायत एवं बकाया बिल हेतु विद्युत कैंप का आयोजन भी किया गया। कैंप में 48 हजार रूपये का बकाया बिल भी उपभोक्ताओं ने जमा किया और आई हुई शिकायतों का निस्तारण किया गया।

Read More »

पुलिस मुठभेड में मोबाइल लूट के आरोपी दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। 14 अप्रैल को नगला चंदी के सामने अरांव रोड पर हुई मोबाइल लूट की घटना में एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था। 23 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर सिरसागंज पुलिस टीम कोरारा रोड स्थित अमर कोल्ड स्टोर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई। घिरने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

Read More »

डीएम ने किया गौशाला का निरीक्षण

शिकोहाबाद। गुरुवार दोपहर को डीएम ने नगर की राही गैस्ट हाउस स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद गोवंश की स्थिति को देखा और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके बाद उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और पालिका के अधिकारी को गोशाला स्थानांतरण करने के लिए जगह तलाशने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन, एडीएम, उप जिलाधिकारी कीर्ति राज और ईओ सुरेंद्र प्रताप के साथ गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा। वहां की जा रही गोवंश की सेवा और साफ सफाई पर वह संतुष्ट दिखे। इसके बाद उन्होंने एसडीएम और ईओ से गोशाला को स्थानांतरण करने के लिए नगर में जगह तलाशने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Read More »