फिरोजाबाद। बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा 30 अप्रैल को सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन राधा कृष्ण गार्डन कोटला रोड पर किया जायेगा। जिसमें 44 वर-वधु को विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। गुरूवार को समिति द्वारा कन्याओं का गृहस्थी का सामान प्रदान किया गया। समिति अघ्यक्ष बंटू कुशवाह ने कहाा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम और एकता को बढ़ावा देना है। विभिन्न धर्मों और वर्गों से जुड़े जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कराया जाएगा।
Read More »पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ABVP ने प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की
प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रयाग महानगर ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन महानगर सह मंत्री सूर्य प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट सहित कुल भास्कर, आश्रम पीजी कॉलेज में इकाई मंत्री सूर्य सेन सिंह के नेतृत्व में, मेडिकल चौराहा, सिविल लाइंस एवं ट्रैफिक चौराहे पर महानगर के सह मंत्री अमन शुक्ला के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग की और केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने का आह्वान किया।
भाजयुमों ने मशाल जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे
फिरोजाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदू नरसंहार बंद करो जैसे नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया।
गुरूवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृव में गांधी पार्क चौराहे से मशाल जलूस और केंडल मार्च निकाला गया। जलूस में शामिल में कार्यकर्ता आतंकवादियों का सफाया कर पाकिस्तान को सबक सिखाने की सरकार से मांग कर रहे थे। पाक के खिलाफ जमकर नारेबजी करके मृतकों के अमर रहने के नारे लगा रहे थे। मृतकों के परिजनों को ढांढस बनाने की प्रभु से कामना की गई। जूलूस गांधी पार्क चौराहे से शुरू होकर रोडबेज बस स्टैंड होते हुए सुभाष चौराहे पर पहंुचा, जहां सभा के रूप में परिवर्तित हो गया।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘हिन्दी साहित्य के विविध आयाम’ विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग की ओर से ‘हिन्दी साहित्य के विविध आयाम’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रामपाल गंगवार द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध लेखक डाॅ० महेश ‘दिवाकर’ उपस्थित रहे।प्रसिद्ध लेखक डाॅ० महेश ‘दिवाकर’ ने सभी को हिन्दी साहित्य की ‘सजल’ पद्धति से परिचित कराया। उन्होंने साहित्य को नवाचार और अनूठेपन से जोड़ते हुऐ विद्यार्थियों को साहित्य तथा साहित्य की अन्य विधाओं जैसे डायरी, संस्मरण आदि में सृजन के लिए प्रेरित किया।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई संपन्न
हाथरस। जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रभागीय वनाधिकारी हाथरस द्वारा अवगत कराया गया कि वर्षाकाल-2025 हेतु जनपद हाथरस का वृक्षारोपण लक्ष्य 21.44 लाख निर्धारित किया गया है। जिसमें वन विभाग द्वारा 5.00 लाख एवं अन्य विभागों द्वारा 16.44 पौधों का रोपण किया जायेगा। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्यों का आंवटन जिलाधिकारी हाथरस के स्तर से जारी करते हुए विभागवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। स्थल चयन एवं गड्ढा खुदान कार्य की विभागवार समीक्षा की गई।
Read More »भाजपा कार्यालय पर श्रद्वांजली सभा का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये सभी निर्दाेष पर्यटकों के प्रति श्रद्वांजली अर्पित की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। भाजपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्वांजली सभा में महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। वहीं आंतकी हमले में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है।
राष्ट्र रक्षक समिति ने पाकिस्तान आंतकवाद का फूंका पुतला
फिरोजाबाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को गहरे आघात में डाल दिया है। इस हमले में निर्दाेष नागरिकों की जान गई और भारत की संप्रभुता को चुनौती दी गई। इसी के विरोध में हिंदू संगठनोें ने पाकिस्तान आंतकवाद का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। साथ ही सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
बुधवार को राष्ट्र रक्षक समिति ने जैन मंदिर चौराहे पर पाकिस्तान आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। साथ ही प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में हिंदुओ को टारगेट किया गया है। उनको मारने से पहले उनका नाम पूछा गया और उनके कपड़े उतरवाए गए। जो यह दर्शाता है ये एक लक्षित हिंसा थी।
सुमिता यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाई सफलता
फिरोजाबाद। सिरसागंज के ग्राम करनपुर निवासी सुमिता यादव ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। पूर्व एमएलसी डॉक्टर दिलीप यादव ने बेटी सुमिता का हौसला बढ़ाते हुए उनके निवास पहुंचकर फूलमाला एवं शाल उड़ाकर शुभकामनाऐं दी। साथ ही बेटी सुमिता यादव के माता-पिता का स्वागत कर बधाई दी। डा.दिलीप यादव ने कहा कि जिस तरीके से गांव के बच्चे देश की सबसे कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो गांव ही नहीं, एक समाज व जिले का नाम रोशन करते हैं और आने वाली पीढ़ी का हौसला भी बढ़ाते हैं। जिससे छोटे भाई-बहन एक सही राह पर सही मुकाम हासिल कर सकें।
लखनऊ जीपीओ में “डाक सेवा समाधान दिवस” की होगी शुरुआत
लखनऊ। डाक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और शिकायत निवारण प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लखनऊ जीपीओ में “डाक सेवा समाधान दिवस” नामक एक विशेष पहल की शुरुआत की जा रही है। इस पहल का विधिवत लोकार्पण मई 2025 से होगा। इस अभियान के अंतर्गत हर माह के प्रथम और तृतीय शुक्रवार को लखनऊ जीपीओ में यह समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। गर्मी के मौसम में इसका समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा सर्दियों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।
Read More »बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आई.सी.एस.एस.आर. द्वारा पोषित ‘दस दिवसीय शोध विधि पर आधारित कार्यशाला’ का हुआ शुभारंभ
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय शोध विधि पर आधारित कार्यशाला का उद्घाटन समारोह बुधवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह कार्यशाला भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा प्रायोजित है, जिसमें देशभर से आए शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की, जबकि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के पूर्व कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. तेज प्रताप सिंह, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, प्रो. हरिशंकर सिंह, तथा कार्यशाला के कोर्स डायरेक्टर डॉ. बी.एस. गुप्ता भी मंचासीन रहे।