Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र के उमरन बाजार में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर सपा कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान स्थानीय विधायक समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शुक्रवार को ऊंचाहार क्षेत्र के उमरन बाजार में चुनाव प्रचार के दृष्टिगत रोहनियां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार द्वारा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय की मौजूदगी में फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। वहीं उद्घाटन से पूर्व पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजकिशोर तिवारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

Read More »

पुलिस चेक पोस्ट पर ही घंटों खड़ी रही काली फिल्म लगी कार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बीते दिन ही क्षेत्र में घूम रहे बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगी वाहनों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया, जिसमें यह दर्शाया गया था कि ऊंचाहार तहसील परिसर के अंदर ही एक लंबी कार जिसके सभी शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी उसके साथ कार के आगे और पीछे की दोनों नंबर प्लेट भी गायब थी। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है, चुनाव आयोग भी प्रबल है फिर भी क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन लगातार जारी है। जहां एक ओर प्रशासन ने शांति भंग की आशंका में लगभग 5067 लोगों को ऊंचाहार क्षेत्र में पाबंद किया है जो कि निरंतर तहसील प्रशासन में अपनी जमानत के लिए भी लाइन लगाए हुए दिख रहे हैं ऐसे में तहसील परिसर के अंदर देखा गया कि काली फिल्म लगी वाहन जिसमें की नंबर प्लेट भी नहीं थी अधिकारियों के कार्यालय के आमने सामने से भी बेझिझक और बेखौफ घूम रही थी। जिसे देखकर परिसर में मौजूद तमाम लोग आश्चर्य में थे कि कहीं कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति या फिर कोई वीआईपी इस वाहन में मौजूद तो नहीं। देखा गया कि लोग सहमें भी थे और कुछ लोगों का तो कहना था कि ऐसे लोग बेखौफ घूम रहे हैं और ग्रामीणों को अराजक तत्वों की सूची में शामिल किया जा रहा है। जिससे यह मालूम होता है कि जिले की यातायात व्यवस्था लचर है। सब लोग नियम तोड़ रहे हैं। अब तो हाल ये है कि लोग खुलेआम अपनी गाडिय़ों में काला शीशा लगा कर बेखौफ घूम रहे हैं। यदि इन वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो काला शीशा लगे इन वाहनों से आपराधिक घटनाओं को भी भविष्य में अंजाम दिया जा सकता है। खबरों के प्रकाशन पर प्रशासन का आश्वासन तो मिला लेकिन आज फिर क्षेत्र के पुलिस चेक पोस्ट के नजदीक और डिग्री कॉलेज के मुख्य गेट पर दोपहर से खड़ी एक कार जिसके सभी शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी और शाम तक खड़ी रही। वहीं पास में खड़े लोगों ने बताया कि यह वाहन दोपहर से खड़ा है पुलिस की डायल 112 जीप भी यहां काफी देर खड़ी थी और फिर चली गई। इससे यह मालूम होता है कि खबरों के प्रकाशन पर प्रशासन चिंतित नहीं है। मीडिया द्वारा ऐसे वाहनों की फोटो खींचना भी मुश्किल होता है और उन्हें भय भी होता है कि फोटो खींचने के लिए नजदीक जाने पर वाहनों में बैठा व्यक्ति किसी भी तरह का व्यवहार पत्रकार के साथ कर सकता है। इस प्रकाशन का उद्देश्य गांव, मोहल्ले, क्षेत्र में, समाज में ऐसे वाहनों को देखकर लोगों के मन में भय न व्याप्त हो जबकि इस समय राजनीति का माहौल गर्म है। इसलिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया।

Read More »

वामा सारथी कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

मीरजापुर। उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सोनिया गोयल की प्रेरणा से वामा सारथी परिक्षेत्रीय संरक्षक श्रीमती नेहा भारद्वाज, अध्यक्ष वामा सारथी दीपा सिंह, वामा सारथी सदस्य नीलम राय, पल्लवी चौधरी, प्रज्ञा मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त प्रतियोगिता में कुल 22 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें स्तर–Iअन्तर्गत कक्षा 1 से 5 तक तथा स्तर–II के अन्तर्गत कक्षा 6 से ऊपर के छात्र व छात्राएं ने प्रतिभाग किया । उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम दुलार यादव व महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी वर्मा सहित अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Read More »

तहसील परिसर और क्षेत्र में भी घूम रहे बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे वाहन

ऊंचाहार,/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिले की यातायात व्यवस्था लचर है। सब लोग नियम तोड़ रहे हैं। अब तो हाल ये है कि लोग खुलेआम अपनी गाडिय़ों में काला शीशा लगा कर बेखौफ घूम रहे हैं। यदि इन वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो काला शीशा लगे इन वाहनों से आपराधिक घटनाओं को भी भविष्य में अंजाम दिया जा सकता है। अब बारी छोटे शहरों की है। छोटे शहरों में भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। लेकिन इस मामले में प्रशासन गंभीर नहीं है। सरकार द्वारा काला शीशा पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके सड़क पर काला शीशा लगे वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। हालांकि क्षेत्र में अब तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। लेकिन इसे लेकर सतर्कता भी नहीं दिख रही है। बताते चलें कि जनपद के ऊंचाहार के तहसील परिसर में इसके तहत सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दोपहर में देखा गया कि तहसील परिसर के अंदर और अधिकारियों के कार्यालय के सामने से घूम रहे वाहन ऐसे थे जिनमें सभी चीजों में काली फिल्म लगी हुई थी जिससे अंदर बैठे हुए व्यक्ति की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था और खासकर चुनाव के इस दौर में जबकि क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म है आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किसी भी समय कहीं भी कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं इस हाल में तहसील परिसर के अंदर बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगी गाड़ी के घूमने से लोगों में दहशत है कि ना जाने कौन किस विचारधारा का व्यक्ति इन वाहनों में तहसील परिसर के अंदर घूम रहा है।

Read More »

संतोष नगर रेपुरा रोड बाजार समिति का चुनाव सम्पन्न

फिरोजाबाद। संतोष नगर रेपुरा रोड बाजार समिति की एक बैठक व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में एम.एल.एस पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। बैठक में संतोष नगर बाजार समिति का गठन चुनाव प्रक्रिया के तहत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से सुशील कुमार ठाकुर को अध्यक्ष, थान सिंह राजपूत महामंत्री, मनोज राणा कोषाध्यक्ष, वेद प्रकाश ओझा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ जगदीश राजपूत, सुबोध बघेल, रवि यादव, अमित, माधव, रवि पलिया, विराज ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा संयुक्त महामंत्री ने किया। इस दौरान आशीष अग्रवाल, सुफियान कुरैशी, शुभम राजपूत, शिवांशु शर्मा, प्रो. रणवीर सिंह लोधी, देवी राम राजपूत, रूप किशोर राजपूत, डा. प्रवीण वर्मा, परशुराम लालवानी, शिवम गुप्ता, अर्जेस उपाध्याय, राकेश बाबू शर्मा, शांति स्वरूप, लोकेश ठाकुर, मनोज राणा, रामगोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रीय श्रमिक विद्यालय में जनवार्ता कार्यक्रम हुआ आयाजित

फिराजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय श्रमिक विद्यालय करबला में एक जनवार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ संबंधित मतदान केंद्र के सभी भाग संख्या के समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर और उस क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।
स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा वह अपने मनचाहे प्रत्याशी को वोट अवश्य दें। वोट करते समय नैतिकता पूर्वक ही प्रत्याशी का चयन करें। किसी लोभ लालच में आकर के प्रत्याशी का चयन ना करें। यदि आपकी किसी भी प्रत्याशी से अपेक्षाएं पूरी नहीं हो रही हैं या असंतुष्ट हैं तो आप नोटा का बटन भी दबा सकते हैं। मतदान उपरांत जो गिनती होगी, उसमें नोटा के वोट भी गिने जाएंगे।

Read More »

अवैघ कच्ची शराब सहित युवक गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को 80 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। मौके पर 100 लीटर लहन को नष्ट करा दिया।
अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि में कल्लू पुत्र रामबाबू निवासी स्टेशन रोड भोजपुरा थाना दक्षिण को ग्राम मुस्तावाद नई रेलवे लाइन के पुल के नीचे बबूल की झाडियाँ से अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुये पकड़ा लिया। जिसके कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब व 100 लीटर लहन बरामद किया। लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया व कच्ची शराब बनाने का सामान एक टीन जिसमें एक प्लास्टिक का पाइप, चार प्लास्टिक की बोरी, एक भगोना, दो मग, दो कीप एक गैंस सिलैन्डर चूल्हा बरामद किया गया है।

Read More »

दिव्यांगजनों व जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा राठौर धर्मशाला रामनगर में जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन द्वारा कम्बल वितरित किये गय।
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व दिव्यांगजनों को शीत लहर बचाव हेतु गणतंत्र दिवस के अवसर पर कम्बल वितरण किये गये। इस दौरान जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर अमित गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजनों व असहाय, जररूतमंदों की सेवा सच्ची मानवसेवा है। इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति ने की।

Read More »

सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, पांच पर्चे बिके

फिरोजाबाद। सदर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी मनीष आसीजा ने नियमो का पालन करते हुए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र चार सैट में दाखिल किया। वही कुल पांच नामांकन पत्रो की बिक्री हुई है। नामांकन की रफ्तार धीमी होने से माना जा रहा है कि अंतिम दिनों में पर्चा दाखिल करने प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ेगी।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकल स्थल पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। प्रस्तावक मेयर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भाजपा नेता सत्यवीर गुप्ता, धर्मेन्द्र शर्मा संग भाजपा प्रत्याशी मनीष आसीजा दोपहर करीब दो बजे नामांकन करने पहुंचे। विधायक एवं प्रत्याशी मनीष असीजा ने अपना नामांकन चार सैट में जमा किया। नामांकन करने के बाद मनीष असीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सुशासन के कार्यकाल के आधार पर जनता के बीच में हैं। जनता का जनप्रतिनिधियों से सही संवाद जरूरी है।

Read More »

वंचित छात्र-छात्राओं का एम.एल.डी.वी. कालेज में हुआ वेक्सीनेशन

हाथरस। श्यामकुॅज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल के निर्देशन में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के लिये वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व में वेक्सीनेशन से वंचित 58 छात्र-छात्राओं को कोविड़ 19 महामारी से संरक्षण प्रदान करने के लिए जीएनएम रश्मि कुशवाहा एवं रचना द्वारा वैक्सीन लगायी गयी।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व प्रधानाचार्या शैलकांता गुप्ता ने बूस्टर डोज लगवाई। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि वेक्सीनेशन से वंचित छात्र-छात्राओं को कल 29 जनवरी को विद्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे से वेक्सीनेशन डोज लगायी जायेगी। कोई भी वंचित छात्र-छात्रा इस अवसर से वंचित न रह जावें। इसके साथ ही श्री गुप्त ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें, मास्क लगायें एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन डोज लगवाने के उपरान्त भी नियमित रूप से कोविड़ नियमों का पालन करें। जिससे हम सब मिलकर इस कोविड़ माहमारी का अन्तिम संस्कार कर सकें।

Read More »