Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध नम्बर प्लेट का कारोबार

2017.09.13 05 ravijansaamnaकानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर-रंग बिरंगे नम्बर प्लेट लाईटे तेज आवाज करने वाले हार्न जिनसे आने वाली पीढ़ी बहरी और अंधी हो रही है वही आडे़ तिरछे शब्दों में लिखे गाड़ियों के नम्बर प्लेट जो कि पुलिस प्रशासन की नाक में दम किये हुये पर किसी का ध्यान इन सब पर नही जाता कोई घटना होने के बाद पुलिस पीड़ित से सबसे पहले यही पूछती है। क्या गाड़ी का नम्बर नोट किया था जवाब मिलता नही क्योकि ऊपर के नम्बर तो दिखे पर नीचे के चार अंक बहुत छोटे और डिजाइन दार लिखे हुये थे इस तरह कि घटना अक्सर पुलिस के सामने आती है। खुद प्रशासन भी अक्सर धोखा खा जाता है पर इस अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी कौन ले नम्बरो का खेल खेलते ये पेन्टर बाबू ऐसे ऐसे तरीको से गिनती को वाक्य में बदल देते है। जो अचानक देखने से आम जनमानस के लिये समझ पाना मुमकिन नही है। उदहारण के तौर पर 4141 इन अंको से छेड़छाड़ कर पेन्टर बाबू इसे पापा लिख देते है वही दूसरा उदाहरण 2141 इससे भी वाक्य बना हुआ सपा जिससे अक्सर किसी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की गाड़ी में देखा जा सकता है। 

Read More »

आई.पी.एस की पत्नी से हुई लाखों की टप्पेबाजी

2017.09.13 04 ravijansaamnaआई.पी.एस अधिकारी की पत्नी के साथ फिल्मी स्टाईल से तीन युवकों ने टप्पेबाजी कर लाखों के जेवर उतरवा लिये
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। मामला कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के केशव नगर ईलाके का है जहॉ एक आई.पी.एस अधिकारी आर. एन. वर्मा की पत्नी अरविन्द कुमारी के साथ एक युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बता कर लाखों का जेवर उतरवा लिये और मौके से भाग निकला महिला को लूटने का खतरा बता कर एक कागज में सारे जेवर लपेट कर पकड़ा दिया जहॉ महिला ने घर जाकर कागज की पुड़िया खोली तो महिला के पैरो तले जमीन खिसक गयी महिला ने पुड़िया खोली तो देखा की पुड़िया में जेवर न होकर पत्थर के टुकड़े रखे हुये है। घटना के बाद महिला ने अपने बेटो को एवं 100 नम्बर पर सूचना दी पूछताछ में महिला ने बताया कि घर के बाहर सब्जी वाले से सब्जी ले रही थी कि तभी वहॉ एक युवक आया और कहा कि आंटी आपको हमारे सर बुला रहे है। 

Read More »

टीचर की मार से छात्र हुआ चोटिल

2017.09.13 03 ravijansaamnaकानपुर नगर, अर्पण कश्यप। टीचरों ने आज कल बच्चों को पढ़ाने का नया रूख अपना लिया है। मार कर पढ़ाने का वो भी इतना अक्रामक तरीके से की कही बच्चा बहरा हो रहा है। तो कही हाथ टूट रहा तो किसी के नाक से खून बह रहा है। कानपुर में ऐसा ही मामला आज नौबस्ता थाना क्षेत्र के हनुमंत बिहार में स्थित दयानंद सरस्वती इंटर कालेज का है। जहां पर टीचर प्रीतम सिंह ने छात्र मंयक दीक्षित पुत्र प्रेम नरायण दिक्षित को इतना मारा की मंयक के नाक से खून बहने लगा जिसकी सूचना पाकर मंयक के परिजन स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे वही हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस 

Read More »

पुलिस अधिकारियों के अलावा राज्यमंत्री स्वाती सिंह करेंगी सहभागिता

2017-09-12-06 SSP-bk⇒सबके सहयोग से सुखमय संसार बनेगा 
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यह संसार किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता। व्यक्ति तो केवल एक इकाई है, इसमें सभी का सहयोग चाहिए। समाज का हर वर्ग सहभागी बने तब सबके सहयोग से सुखमय संसार बन सकेगा। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र संचालिका राजयोग शिक्षिका बी. के. शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। उन्होंने मेला श्री दाऊजी महाराज में बुधवार 13 सितम्बर को होने वाले ‘‘पुलिस-प्रशासन एवं जनसहभागिता’’ कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन एवं जनसहभागिता’’ कार्यक्रम मेला रिसीवर शिविर में दोपहर दो बजे आरम्भ होगा। कार्यक्रम में श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी तथा आगरा के पूर्व कमिश्वर सीताराम मीणा, पूर्व पोस्टमास्टर जनरल कर्नल उमेश वर्मा, मेला रिसीवर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, श्रीमती रेखा एस. चैहान सहित अनेक अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश की कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि निवेश व्यापार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वांती सिंह, विधायक सदर हरीशंकर माहौर, सांसद राजेश दिवाकर आदि ने भाग लेने की सहमति व्यक्त की है।

Read More »

हिन्दू महासंघ द्वारा रक्तदान महादान किया

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरक्षा पीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज के गुरू ब्रह्मलीन अवैधनाथ जी महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर आज संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन पी.सी. बागला जिला चिकित्सालय में किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
रक्तदान करते समय कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था तथा रक्तदान का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. इन्द्रवीर सिंह ने किया। रक्तदान जैसे महादान में गौरव कुमार, शरद कुमार, जिला महामंत्री यतेन्द्र सिंह गहलौत, करन कुमार, प्रशांत शर्मा, रिषी शर्मा, देवेश दीक्षित, मनीष कौशल, संदीप गहलौत, राजेश सिसौदिया, निशा पाराशर, रामगोपाल, प्रदीप शर्मा, मनोज शर्मा, योगेन्द्र गहलौत आदि लोगों ने रक्तदान किया।

Read More »

एथलेक्टिस प्रतियोगिता 21, 22 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बागला इंटर कालेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 21, 22 सितम्बर को कालेज के क्रीड़ा स्थल पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता के संयोजक व कालेज के प्रधानाचार्य डा. राधेश्याम वाष्र्णेय ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्यों को उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु अपने-अपने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भेजने का अनुरोध किया है।

Read More »

नौकरशाहों की तरह नेताओं का भी लें टेस्ट-ओके

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। केन्द्र एवं राज्यों की भाजपा सरकारें मनमानी पर आमदा हैं। नौकरशाहों के लिये नियम तय कर रही हैं कि आईएएस या अन्य सरकारी कर्मचारी जो 50 वर्ष पूर्ण कर लेंगे उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा। जो स्क्रीन टेस्ट पास करेगा वो नौकरी करेगा जो फेल होगा वो रिटायर कर दिया जायेगा।
उक्त सम्बंध में नौकरशाहों के पक्ष को ध्यान में रखते हुए सरकारों से व देश के प्रधानमंत्री व प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने कहा है कि क्या नेताओं को भी 50 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी या सरकार में बने रहने का अधिकार है।

Read More »

वृक्ष ही धरा की धरोहर हैं-आचार्य ब्रजेश शास्त्री

सासनी, हाथरस, ब्यूरो। हमारे धर्म और संस्कृति में जो स्थान विद्या, व्रत, ब्रह्मचर्य, ब्राह्मण, गाय, देव, मंदिर, गंगा, गायत्री एवं गीता-रामायण आदि धर्म-ग्रन्थ इन सब को दिया गया है, वेसे ही वृक्षों को भी महत्व दिया गया है। यह महत्व उन्हें उनके द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों को देखते हुए ही दिया गया है। जो मनुष्य वृक्ष लगाता है वह वृक्ष परलोक में उनके पुत्र होकर जन्म लेते है।
यह विचार मंगलवार को वैदिक ज्योतिष संस्थान अलीगढ के आचार्य डॉ ब्रजेश शास्त्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में वृक्षारोपड़ कार्यक्रम के दौरान कहीं। शास्त्री जी ने रुद्राक्ष के वृक्ष को लगाते हुए कहा कि रुद्राक्ष का वृक्ष अति दुर्लभ वृक्ष है, ये भगवान शिव के सती वियोग विरह में बहे आंशुओ से उत्पन्न शिव का प्रिय वृक्ष है। शहर और उसके आस पास विभिन्न स्थानों पर रुद्राक्ष के वृक्ष लगाये जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि वृक्ष न होते तो यह धरती भी एक उजड़ी एवं सुनसान स्थिति में रही होती। यहाँ सर्वत्र उदासी ही दिखाई देती और उसका प्रभाव लोगो की मानसिक स्थिति पर भी पड़े बिना नही रहता। पहले लोग धार्मिक एवं आध्यात्मिक शान्ति के लिए वृक्ष लगाया करते थे, वह लाभ तो अब भी सुरक्षित और सुनिश्चित है वृक्षारोपण का सही मूल्यांकन तो तभी किया जा सकता है, जब स्वयं भी कुछ वृक्ष लगाकर देखे। वहीं कार्यक्रम के अतिथि नगरायुक्त संतोष शर्मा ने कहा की सतयुग में भगवान शंकर ने देव मनुष्य की रक्षा के लिए विष का प्याला उठाकर उसे स्वयं पी लिया था।

Read More »

मेला में हुआ विशाल मानवाधिकार जागरूकता सम्मेलन

⇒अच्छे कार्य करने वालों पर उंगुली उठती हैं-सांसद
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। लोगों की सोच कार्यो पर निर्भर है, मानव अधिकार संरक्षण व संवर्धन का कार्य आम लोगों के जीवन का हिस्सा है।
यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में मेला श्री दाऊजी महाराज के सिीवर शिविर में आयोजित मानवाधिकार सम्मेलन का उद्घाटन सांसद राजेश दिवाकर ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
मुख्य अतिथि सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि समाज में अच्छे लोग कार्य करते हैं तो लोग उनकी तरफ उंगुली उठाते हैं। मानवाधिकार के क्षेत्र में इन सभी लोगों का कार्य सराहनीय है। पिछले वर्षों में शहर के अन्दर व बाहर लोगों के मानव अधिकार की रक्षा के लिये बहुत कार्य किये हैं। मैं पहले भी इनके साथ था और अब भी इनके साथ हूं।
काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा कि अब हम मानवाधिकार को लेकर पूरे भारत वर्ष के अन्दर जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। लोगों को स्वयं सक्षम बनाकर उत्पीड़न से निदान का कार्य आगे बढ़ा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, म. प्र., राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली व अन्य प्रदेशों में राज्य इकाईयां व जिला इकाईयां कार्य कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.के. उपाध्याय, देवेन्द्र गोयल, डॉ. पी. पी. सिंह, सुरेन्द्र शर्मा (कबाड़ी बाबा), प्रीतम चैहान, डीजीसी वतन सिंह, ललित बिड़ला, विपुल सिंघानिया ने मानवाधिकार संरक्षण व संवर्द्धन पर प्रकाश डाला। राम भद्राचार्य जी के दत्तक पुत्र जय भैयाजी भी उपस्थित थे।

Read More »

समाजकल्याण एवं शिक्षा विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा की

2017-09-12-05 SSP- baithalकानपुर, जन सामना ब्यूरो। वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि सभी पेंशनों का सत्यापन अवश्य करा दिया जाये और उस सत्यापन में आधार कार्ड नंबर भी अंकित आवश्य करा दिया जाये, इन सभी पेंशनों का अपने-अपने जिलों में वृहद प्रचार कराया जाये। स्वतः रोजगार योजना में दुकानों का चयन स्थल इस प्रकार हो कि दुकाने लाभार्थियों के लिए लाभप्रद हो। बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चों में सतप्रतिशत पुस्तकों और यूनिफार्म का वितरण हो जाये, कोई भी बच्चा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नामकरण से छूटने न पाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति के निर्देश में संयुक्त विकास आयुक्त नरेंद्र सिंह ने मण्डलायुक्त कैंप कार्यालय में आयोजित समाजकल्याण एवं शिक्षा विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे लाभार्थी / विद्यार्थी के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड शिविर लगवाकर बनवा दिये जाये। जिन लाभार्थियों को ऋण प्रदान किया गया हैं उनके कार्यो की समीक्षा भी की जाये, उनको जो भी कठिनाइयां  आ रही हो उन्हें भी दूर किया जाये तभी शासन की मंशा पूर्ण होगी। जिन स्कूलों में पाठ्यपुस्तके नहीं वितरित हों पाई है। उन स्कूलों में अतिशीघ्र पुस्तके वितरित करा कर विलम्ब का स्पष्टीकरण भी प्राप्त कर लें।

Read More »