Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीचर की मार से छात्र हुआ चोटिल

टीचर की मार से छात्र हुआ चोटिल

2017.09.13 03 ravijansaamnaकानपुर नगर, अर्पण कश्यप। टीचरों ने आज कल बच्चों को पढ़ाने का नया रूख अपना लिया है। मार कर पढ़ाने का वो भी इतना अक्रामक तरीके से की कही बच्चा बहरा हो रहा है। तो कही हाथ टूट रहा तो किसी के नाक से खून बह रहा है। कानपुर में ऐसा ही मामला आज नौबस्ता थाना क्षेत्र के हनुमंत बिहार में स्थित दयानंद सरस्वती इंटर कालेज का है। जहां पर टीचर प्रीतम सिंह ने छात्र मंयक दीक्षित पुत्र प्रेम नरायण दिक्षित को इतना मारा की मंयक के नाक से खून बहने लगा जिसकी सूचना पाकर मंयक के परिजन स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे वही हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर व पीड़ित छात्र को थाने ले गई और तहरीर देने को कहा।
क्या कहना है स्कूल प्रबंधक का
स्कूल प्रबंधक महेश चन्द्र सचान का कहना है कि अध्यापक प्रीतम सिंह ने दसवी में पढ़ने वाले छात्र मंयक को कोर्स न करने के लिये मारा जरूर लेकिन खून नही निकला है। महेश चन्द्र ने यह भी बताया कि पीड़ित छात्र की मां ने स्वमं बताया है कि मंयक को गर्मी में नाक से खून आने की बीमारी है। या धक्का लगने से भी कभी कभी खून गिरने लगता है। इसका इलाज भी चल रहा है फिलहाल पीड़ित परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नही दी गयी है। मामला समझौते से निपट गया है वही नौबस्ता पुलिस का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने स्कूल का माहौल बिगाड़ने के लिये 100 नम्बर पर सूचना दी थी जो कि नम्बर अब बंद जा रहा है। फिलहाल दोनो पक्ष अब जा चुके है।