Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग पर बसों का संचालन शुरू, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एफआईआर कराये दर्ज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिकन्दरा -बिल्हौर मार्ग पर यात्रियों के सुविधा के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुनील दत्त ने विगत दिवस बिल्हौर बस आपरेटरों की एक मीटिंग करवाई थी जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि अब बस को टुकडों में न चलकाकर सिकन्दरा से बिल्हौर मार्ग पर 6 सितंबर से पूरी तरह से संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भी निर्देश दिये है कि यदि कोई अराजक व्यक्ति सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग के वाहन के संचालन में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न कर रहा हो तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाये तथा बस मालिक यदि पूरे मार्ग पर बस का संचालन न कर रहा हो तो वाहन के परिमिट को निरस्त कर दिया जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन को निर्देश दिये है कि वे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये ताकि यात्रियों को सिकन्दरा बिल्हौर मार्ग पर बसों पर यात्रा सुगम हो सके।

Read More »

शातिर लुटेरों को माल सहित किया गिरफ्तार

2017.09.06. 02 sspnews fb 2फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला फिरोजाबाद पुलिस ने शातिर दो लुटेरों को लूट के माल/रूपयों व अवैध असलाहों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी टूण्डला महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला, प्रभारी निरीक्षक टूण्डला भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआई महेन्द्र सिह भदौरिया एवं हमराही पुलिस टीम के द्वारा लुटेरों की तलाश में गस्त करते हुए उसायनी चैराहे पर पंहुँचे तो चैकिंग के दौरान विगत रात्रि में समय लगभग 10 बजे आगरा की तरफ से आ रही अपाचे गाडी बिना नंबर ग्रे रंग की को रोका गया तो मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति, जिनके नाम सोनू बिरयानी पुत्र प्रेम सिह कुशवाह निवासी जैन नगर कुंआ वाली गली थाना उत्तर के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व एक मोबाइल नोकिया सादा व 2000 रुपये व दूसरे अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र विजयपाल सिह यादव निवासी नगला भाऊ इण्डस्ट्रियल एरिया तहसील के पास थाना दक्षिण के पास से 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व एक मोबाइल डब्लू-टेक रंग लाल व 1610 रुपये बरामद हुए।

Read More »

मतदाता नाम सूची में सम्मलित कराने हेतु आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा समस्त नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों की वृहद पुनरीक्षण का कानपुर देहात का कार्यक्रम का समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायवार/वार्डवार/मतदान स्थलवार वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ, पर्वेक्षकों, सेक्टर आफिसरों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारियों, कार्यक्षेत्र आवंटन एवं तत्ससंबंधी जानकारी लेना तथा प्रशिक्षण अवधि कार्य की समयावधि आज से 10 सितंबर तक, बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना, सर्वेक्षण तथा पाण्डुलिपि तैयार करने की अवधि 11 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, आनलाइन आवेन करने की अवधि 11 सितंबर से 25 सितंबर तक, आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों का घर घर जाकर जांच करना 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक नियत है। 

Read More »

एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी लाखों का माल साफ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं को चोरो ने अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर घटना की जांच पडताल की। पीड़ित लोगो ने थाने में तहरीर दी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के नसीरगंज नगला बरी निवासी मौहम्मद साहिद पुत्र जाहिद विगत दिन अपने घर पर ताला लगाने के बाद दिल्ली रिजवान के घर गया हुआ था। रात्रि में घर को सूना देख अज्ञात चोरो ने धाबा बोलते हुए दरबाजे का ताला चटका कर उसमें रखी लगभग 90 हजार की नगदी, घरेलू सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी आज सुबह आने पर हो सकी।

Read More »

मासूम पर आवारा कुत्ते ने बोला हमला गम्भीर घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव बुर्ज नत्थू में घर में खेल रहे एक मासूम बालक पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव बुर्ज नत्थू निवासी सुनील कुमार का चार वर्शीय पुत्र अनुराग अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक घर में आवार कुत्ता घुस आया जिसने घर में खेल रहे मासूम बच्चे पर हमला करते हुए उसको बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बालक को किसी तरह कुत्ते से बचाते हुए परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। 

Read More »

निकाली गयी स्वास्थ्य स्वच्छता रैली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय युवा सेवा संगठन द्वारा नगर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान मुख्य अतिथित नगर आयुक्त कमलेश कुमार, रमाकान्त उपाध्याय, थाना दक्षिण प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डे ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहर को स्वच्छ रखने, सुन्दर रखने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को भी सही रखने का संदेष आज एक रैली के माध्यम से भाजपा नेत्री ममता कठेरिया, द्वारा शहर वासियों को दिया। इस मौके पर रैली को हरी झण्डी थाना दक्षिण प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डे ने दिखाकर आगे बढ़ाया। संदेश रैली करबला गली नम्बर चार से प्रारम्भ होकर देवनगर, महावीर नगर , जैन मन्दिर, रोडबेज स स्टैण्ड, आगरा गेट, स्टेशन रोड , करबला चैराहा होते हुए करबला पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि नगर आयूक्त कमलेश कुमार ने कहा कि शहर से सुन्दर व स्वच्छ रखने के लिए जनता को निगम के लोगो का साथ देना होगा।

Read More »

दोस्त के घर युवक ने लगायी फांसी परिजनों ने दोस्त के खिलाफ दी तहरीर

किसी लड़की को लेकर दोस्तों में हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के छोटा मिर्जा मे दोस्त के घर एक युवक की संदिग्ध हालत में फांसी लगाने से मौत हो गयी। मृतक के शव को उसको दोस्त अस्पताल लेकर गया, जहां उसको पुलिस हिरासत में सौपा गया। परिजनों ने दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी 20 वर्षीय कुलदीप पुत्र अशोक कुमार का दोस्ताना थाना उत्तर क्षेत्र के छोटा मिर्जा का नगला निवासी राहुल सैनी पुत्र गिर्राज सिंह से था। विगत रात्रि में कुलदीप अपने दोस्त के घर गया था। जहां एक कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। शव को सुबह उसका दोस्त राहुल सैनी जिला अस्पताल लेकर आया। जहां मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर अस्पताल प्रशासन के लोगो ने राहुल को पुलिस हिरासत में सौप दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुच गये।

Read More »

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

2017.09.06 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 100 नंबर पर किसी ने सूचना दे दी कि सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस दौरान बम की सूचना पर आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सीओ केंट के नेतृत्व में कई थानों के फोर्स के साथ पूरे सेंट्रल स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। एक तरफ पुलिस प्रशासन गुरूवार को शहर में सीएम के आने की तैयारी के लिए लगातार हर जगह निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आज बुधवार को एक फोन कॉल से मिली 100 नंबर पर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस

Read More »

फिर सामने आई अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

2017.09.06 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया हैं। जहाँ भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स ही जब मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ऐसा व्यवहार करें कि मरीज की जान चली जाए। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है ताजा मामला है उर्सला अस्पताल का जहां सांस की बीमारी और बुखार के चलते एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 घण्टे तक इधर उधर ये कह कर भटकाते रहे कि इस रूम में चले जाओ उस रूम में चले जाओ और एडमिट तक नही किया डॉक्टर्स ने जिसके बाद उनकी बीच में ही मौत हो गयी। इस दौरान उर्सला के इमरजेंसी में परिजनों और डॉक्टर्स के बीच तू तू मै मै इमरजेंसी में जारी है।

Read More »

जनता तो भगवान बनाती है साहब लेकिन शैतान आप

13 मई 2002 को एक हताश और मजबूर लड़की, डरी सहमी सी देश के प्रधानमंत्री को एक गुमनाम खत लिखती है। आखिर देश का आम आदमी उन्हीं की तरफ तो आस से देखता है जब वह हर जगह से हार जाता है। निसंदेह इस पत्र की जानकारी उनके कार्यालय में तैनात तमाम वरिष्ठ नौकरशाहों को भी निश्चित ही होगी।
साध्वी ने इस खत की कापी पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों को भी भेजी थी।
खैर मामले का संज्ञान लिया पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जिसने 24 सितंबर 2002 को इस खत की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई को डेरा सच्चा सौदा की जांच के आदेश दिए।
जांच 15 साल चली, चिठ्ठी में लगे तमाम इलजामात सही पाए गए और राम रहीम को दोषी करार दिया गया। इसमें जांच करने वाले अधिकारी और फैसला सुनाने वाले जज बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दबावों को नजरअंदाज करते हुए सत्य का साथ दिया।
देश भर में आज राम रहीम और उसके भक्तों पर बात हो रही है लेकिन हमारी उस व्यवस्था पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा जिसमें राम रहीम जैसों का ये कद बन जाता है कि सरकार भी उनके आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाती है।

Read More »