Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी

2017.09.06 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 100 नंबर पर किसी ने सूचना दे दी कि सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस दौरान बम की सूचना पर आलाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सीओ केंट के नेतृत्व में कई थानों के फोर्स के साथ पूरे सेंट्रल स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। एक तरफ पुलिस प्रशासन गुरूवार को शहर में सीएम के आने की तैयारी के लिए लगातार हर जगह निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आज बुधवार को एक फोन कॉल से मिली 100 नंबर पर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिसप्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर सीओ कैंट और कलक्टरगंज के नेतृत्व में फोर्स ने मोर्चा संभाला और कई थानों के फोर्स के साथ और जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम समेत पूरे स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। स्टेशन परिसर के अंदर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता ने ट्रेनों पर यात्रियों के बैग खुलवाकर चेकिंग की। वहीं पूरे स्टेशन की चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। वहीं सीओ कैंट अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 100 नंबर पर सूचना मिली कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को बम से उड़ाने की धमकी दी जिसके बाद कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचकर पूरे स्टेशन परिसर की चेकिंग की गई। फिलहाल अभी ऐसा कोई बम नही मिला है। जिस नंबर से फोन आया है। वो नंबर स्विच ऑफ है उसकी जांच करवाई जा रही है।https://www.youtube.com/watch?v=5J7VVDfXg10&feature=youtu.be