Saturday, November 30, 2024
Breaking News

11 राज्यों के किसानों ने लिया बकरी के रखरखाव का प्रशिक्षण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। 11 राज्यों के किसानों ने बकरी के रखरखाव का प्रशिक्षण किया। किसानों के लिए फरह में स्थित केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फरह स्थित बकरी अनुसंधान केंद्र में आयोजित 98 वें प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 राज्यों के 75 बकरी पालक महिला पुरुष किसान शामिल रहे। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल होने आए किसानों को वैज्ञानिकों ने बकरी पालन के गुर सीखे। कार्यक्रम का संचालन प्रचार प्रसार अनुभाग के वैज्ञानिक ए के दीक्षित ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक मनीष कुमार चेतली ने की। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि विधायक पूरण प्रकाश, विशिष्ट अतिथि एसडी पवार, एसडीएम मथुरा और रमेश चंद्र शर्मा खंड विकास अधिकारी फरह उपस्थित रहे। बकरी पालन से न केवल दूध मिलेगा बल्कि अन्य रूप से भी बकरी पालन फायदे का सौदा है।

Read More »

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रेहड़ी पटरी वाले

⇒सैकड़ों परिवारों पर पड़ेगा इसका असर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। नौहझील कस्बे में स्थित ब्लाक व बस स्टैंड पर वर्षों दुकान कर अपनी रोजी रोटी का जुगाड कर रहे रेहड़ी पटरी वाले संकट में आ गए हैं। इससे इन लोगों में नाराजगी है। सडक पर दोनों और 33 फुट पर निशान लगा दिये गए हैं। इससे दुकानों को हटाये जाने की आशंका बन गई है। कस्बा नौहझील स्थित ब्लाक व बस स्टैंड पर करीब पिछले चालीस वर्ष से सैकड़ों रेहड़ी पटरी दुकानदार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बाजार में नौहझील गौमत व शेरगढ़ रोड़ पर दोनों ओर 33 फुट पर नपत कराई गई व नौहझील मथुरा रोड़ पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने नपत कराकर दोनों ओर नोटिस लगा दिये हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कहीं तोड़ फोड़ न करके केवल रेहड़ी पटरी दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।

Read More »

ध्वज स्थापना के साथ एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

⇒ राष्ट्रसेवा का सशक्त माध्यम है एनएसएसः एडीआईओएस
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना की चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज की इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर ध्वज स्थापना के साथ बुधवार को प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया और एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा और उसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी एवं देव प्रकाश ने सभी अतिथियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। शिविर संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने विशेष शिविर के सप्तदिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एनएसएस में प्रत्येक वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जाता है।

Read More »

लोक अदालत में हुआ लघु आपराधिक वादों का निस्तारण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आठ फरवरी से 10 फरवरी तक आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ प्रभारी जनपद न्यायाधीश हरेंद्र प्रसाद ने किया। बुधवार को एक बजे केन्द्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक पाण्डेय सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, वादकारी गण उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा नीरू शर्मा किया और इस विशेष लोक अदालत के आयोजन पर प्रकाश डाला गया।

Read More »

विद्यालय परिसर में खड़ा जर्जर पंचायती भवन हादसे को दे रहा निमंत्रण

⇒ अध्यापकों के लगातार दो साल से शिकायत करने पर भी नहीं हो सकी कोई सुनवाई
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मांट क्षेत्र के गांव पानीगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में तीस वर्ष पुराना पंचायती भवन जर्जर हालत में किसी बड़े हादसे को न्योता देने के लिए खड़ा है। जिससे कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इस 30 साल पुराने जर्जर पंचायती भवन की शिकायत कई बार अध्यापकों ने अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ ग्राम प्रधान से भी कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों का कहना था कि इस जर्जर पंचायती भवन का मामला हमसे अलग है तो वहीं ग्राम प्रधान अध्यापकों को 15 दिन का आश्वासन देकर चले गए। अभी तक हमारी न तो कोई सुनवाई की गई और न ही इस पर किसी के द्वारा कोई संज्ञान लिया गया है। ऐसे में माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चे तीस साल पुराने जर्जर पंचायती भवन के बिल्कुल नजदीक में ही बने प्ले ग्राउंड में दोपहर को लंच टाइम में बच्चे खेलते रहते हैं।

Read More »

रमाबाई अंबेडकर की 125 वीं जयंती मनाई

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद द्वारा त्याग साहस बलिदान आत्म संयम की प्रतिमूर्ति माता रमाबाई अंबेडकर की 125वीं जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलदीप कुमार ने नेतृत्व तथा जितेंद्र दिवाकर के संचालन किया। सर्वप्रथम रमेश सैनी, पवन चतुर्वेदी ने पुष्प अर्पित कर माता रमाबाई के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि माता रमाबाई का त्याग परिश्रम आत्म संयम का ही परिणाम है कि बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर जैसा विद्वान संसार के सामने आया।

Read More »

व्यापार मंडल चौहान गुट की टीम ने तीसरी मृत लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार

रायबरेली। चौहान गुट जहां लगातार व्यापारियों की आवाज को बुलंद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है, वहीं अब लगातार गरीब बेसहारा असहायों की मदद के साथ लावारिस शवों को अपनाते हुए विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाने का कार्य भी कर रहा है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट व उनकी टीम ने तीसरे लावारिस शव को अपनाकर शव का विधि विधान से दाह संस्कार मुंशीगंज में करवाते हुए सराहनीय कार्य किया, जिसकी सभी ने सराहना की। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस०के० सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा संगठन सदैव गरीब असहायों सहित व्यापारियों के शोषण में सदैव मदद के लिए निःशुल्क आगे रहता है, जनपद ही नहीं प्रदेश के किसी भी कोने में एक फोन के बाद चौहान गुट उनकी टीम सदैव निःशुल्क मदद के लिए पहुंचती है।

Read More »

सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस टीम ने आरएएफ टीम के साथ किया क्षेत्र भ्रमण

महराजगंज, रायबरेली। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महराजगंज व पुलिस टीम द्वारा आर0ए0एफ0 टीम के साथ महराजगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमण करती दिखी। इस दौरान स्थानीय पुलिस टीम व आर0ए0एफ0 टीम द्वारा महराजगंज क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, कस्बा, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आमजन से संवाद स्थापित करते हुए पैदल गश्त किया गया।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में ‘आयुष प्रोग्राम’ का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। केंद्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की अपार सफलता को देखते हुए, इसे 1 साल और बढ़ा दिया है। जहां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में विभिन्न मंत्रालय, सरकारी-गैर सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा लाखों की संख्या में कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं अब इसे और विस्तार देने के लिए एक नया लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि देशभर में मौजूद 75 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के द्वारा 750 से अधिक मेडिकल कैंप लगाए जाएं। आज इसी कड़ी में एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में आयुष प्रोग्राम आयोजित किया गया।

Read More »

कलंदरपुर के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

रायबरेली। जनपद के कंपोजिट् स्कूल कलंदरपुर विकास क्षेत्र राही के बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का काम किया है। गांव के सभी लोगों को दवा खाने के लिए जागरूक किया गया। रैली में पोस्टर, बैनर, स्लोगन, नारों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि दवा खाना कितना जरूरी है। विद्यालय की अध्यापिका वदंना श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई।

Read More »