Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ध्वज स्थापना के साथ एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

ध्वज स्थापना के साथ एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

⇒ राष्ट्रसेवा का सशक्त माध्यम है एनएसएसः एडीआईओएस
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना की चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज की इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर ध्वज स्थापना के साथ बुधवार को प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया और एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा और उसकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी एवं देव प्रकाश ने सभी अतिथियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। शिविर संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने विशेष शिविर के सप्तदिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एनएसएस में प्रत्येक वर्ष सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें 50 एनएसएस स्वयंसेवक भाग लेते हैं यह शिविर मलिन बस्ती, पिछड़े इलाके में लगाया जाता है। इस अवसर पर डॉ. ब्रज भूषण चौहान, अरुण कुमार प्रवक्ता प्रेम महाविद्यालय वृंदावन, प्रेम सरोज मौर्य, धर्मवीर सिंह एवं बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।