Sunday, September 22, 2024
Breaking News

साहब पापा मेरी मम्मी को पीट रहे है बचा लो, शिकायत लेकर पहुंचे बच्चे को पुलिस ने इधर उधर टहलाया

कानपुर दक्षिण| नौबस्ता पुलिस की शर्मनाक हरकत रिक्शा चालक नशेबाज पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचे नाबालिग बेटे ने माँ को बचाने के लिये रो रो कर गुहार लगाई| बेटे ने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते है|और नशे के लती है|शराब पीकर माँ व मुझे दोनो को मारते पीटते है|आज दोपहर भी वह शराब के नशे मे घर आये तो माँ ने टोक दिया, जिसके बाद पापा मम्मी को लोहे के पाईप से पीटने लगे, जिसका मैने भी विरोध किया तो मुझे भी मारा पीटा|
शिकायत करने पहुंचा थाने तो इस कमरे से उस कमरे भेजा गया

बच्चे ने बताया की पापा मम्मी को मार रहे है, जिसकी शिकायत लेकर रोता बिलखता बच्चा भागते हुये पहुंचा और मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगते हुये बोला मम्मी को बचा लो पापा मार रहे, तो मौजूद पुलिस वालो ने बच्चे को कभी इस कमरे तो कभी उस कमरे कभी उस कुर्सी तो कभी उस कुर्सी के चक्कर कटवा कर लट्टू बना दिया|वही बच्चा इंसपेक्टर मानवेंद्र सिंह के पास जाना चाहा, तो पहरा पर मौजूद सिपाही ने साहब मीटिंग मे है कह कर रोकना चाहा| पर मीडिया को मौजूदगी मे उसे मिलने दिया गया| जिसके बाद इंसपेक्टर के आदेश पर सरकारी जीप मे पीडित बच्चे को उसके घर ले जाकर उसके पिता को पकड़ कर लाई|

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद में शान्ति/सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्धेश्य से रायबरेली के नगर क्षेत्र में कहारों का अड्डा,गुलाब रोड,किला बाजार,खाली सहाट,अली मियां चौक,राजघाट,गोराबाजार आदि क्षेत्रों में आमजनमानस से वार्ता करते हुए भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन का हुआ पुनर्गठन

नवगठित कार्यकारिणी कर्मचारियों के प्रति और अधिक जवाबदेही के साथ करेगी काम और जीतेगी विश्वास- आज्ञाशरण सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में कर्मचारियों के बीच सेवा और संघर्ष का पर्याय बन चुकी एनटीपीसी इंप्लाइज यूनियन (इंटक) की कार्यकारिणी का आज एक भव्य समारोह में पुनर्गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष लाल बहादुर मौर्या चुने गए वहीं शिवराम ओझा महामंत्री के लिए तथा राम सहाय वर्मा संयुक्त महामंत्री के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अळावा उत्तर प्रदेश इंटक के अध्यक्ष अशोक सिंह संरक्षक, अनिल मिश्रा संयोजक, ए के वैश्य कोषाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के पद पर लघुशंकर यादव, मुदस्सिर अहमद, महेश चौधरी तथा एम के दूबे का चुनाव किया गया। मनोज तिवारी संयुक्त मंत्री तथा जगेश लाल संगठन मंत्री बनाए गए। उदय भान यादव प्रचार सचिव तथा कुंदन सिंह को संगठन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इसके अळावा बिमलेश सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, अंकित कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह चौहान, अनिल पाल, रामकिशोर यादव, संतोष कुमार अब्दुल हसन तथा दुष्यंत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

Read More »

तीन दिवसीय सालाना उर्स की हुई शुरूआत

सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो0 इलियास, आर0पी0 यादव व शहर के तमाम वरिष्ठ लोगों ने पेश की चादरें
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। दरगाह हजरत सैय्यद महबूब आलम शाह चिश्ती र0उ0अ0 बस स्टेशन कानपुर रोड रायबरेली का तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरूआत बाद नमाजे फज्र सुबह 6 बजे कुरानख्वानी से हुआ। शाम को बाद नमाजे मगरिब जश्ने ईद मिलादुन्नबी स0अ0व0 मुनक्किद किया गया। जिसमें मकामी और बहरूनी उलमाए किराम ने भाग लिया, जिसमें जलसे की सदारत मौलाना मुफ्ती गुलाम रसूल साहब ने की, जिसमें कई बच्चों ने नात शरीफ सुनाई जिसमें जनाब मौलाना नासिर साहब ने हजरत महबूब आलम शाह के बारे में रोशनी डाली और कहा कि आस्ताने में हर धर्म और जाति के लोग बड़ी आस्था से आते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती हैं।

Read More »

चोरों का आतंक, करीब 5 लाख की चोरी कर चोर हुए रफूचक्कर

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले से बीती रात चोरों ने एक ही घर से सोने चांदी के जेवरात और नकदी समेत 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट खुला देखा तो सूचना भवन स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने घर के अंदर बिखरा सामान देखकर दंग रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Read More »

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

रेत में खेती कर सब्जियां उगाने वाले किसानों पर मंडराया संकट
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में करीब दो फिट जलस्तर बढ़ गया है। जिससे गंगा नदी के रेत में बोई सब्जियों पर डूबने का संकट मंडराने लगा है।
बीते दिनों पहाड़ी और पश्चिमी मैदानी भाग में हुई बरसात का असर गंगा नदी के जलस्तर पर पड़ा है। पहाड़ी क्षेत्र के पानी के साथ गंगा नदी में नरौरा बैराज समेत अन्य बैराज से पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है। रायबरेली जनपद के गेगासों, डलमऊ, गोकना, पूरे तीर आदि घाटों पर बीते 24 घंटे के अंदर करीब दो फिट जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के साथ गंगा नदी में काफी बड़े पैमाने पर जलीय वनस्पति भी जल के साथ बहकर आ रही है।

Read More »

मन्दिर के बाहर मांस लटका कर किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार चौकी क्षेत्र के हाईवे पर स्थित आज सुबह एक मन्दिर के बाहर कुछ अराजक तत्वों ने मरे मुर्गें को रस्सी से बांधकर टांग दिया था। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। जिसके बाद मन्दिर के पास ही रहने वाले शिवशंकर ने उसे उतारकर फेंक दिया।

Read More »

छात्र ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ किया पुलिस के हवाले

कानपुर दक्षिण। बारहदेवी निवासी आसिफखान पुत्र छोटे खान ने बताया कि वह बीएससी का छात्र है। बीते दिन बीएससी का पेपर देने किदवई नगर स्थित बृहस्पति महिला कॉलेज गया था। कालेज पहुंचने पर आसिफ ने अपनी स्कूटी कालेज के बाहर ही खड़ी कर दी थी। अंदर जाने से पहले आसिफ ने स्कूटी की डिग्गी मे अपना मोबाइल, आई कार्ड, एटीएम व आई पोर्ट रखकर अंदर पेपर देने चला गया वही पेपर देकर वापस आने पर देखा तो उसमे रखा सामान चोरी हो गया।

Read More »

NTPC ने वृक्षारोपण से पर्यावरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बनाया सशक्त

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। भारत की सबसे बड़ी, एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी 5 जून को अपनी सभी साईट्स पर विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन कर रही है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम – #ओनलीवनअर्थ – के अनरूप कंपनी वृक्षारोपण, शपथ ग्रहण समारोह एवं जागरुकता अभियान का आयोजन करेगी।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी कई स्थायी पहलें कर रही है जिसमें महाराष्ट्र के सोलापुर में स्मार्ट टाउनशिप का उद्घाटन भी शामिल है। आइकॉनिक सप्ताह समारोह के दौरान एनटीपीसी अपने विभिन्न विद्युत स्टेशनों पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित कर रहा है।

Read More »

कानपुर हिंसा:सरकार सख्त, तेज़तर्रार आईपीएस अजयपाल शर्मा को भेजा कानपुर

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं अजयपाल शर्मा
यूपी काडर 2011के आई पी एस है अजयपाल शर्मा
आईपीएस अजयपाल शर्मा की पहली पोस्टिंग रही सहारनपुर वही दूसरी पोस्टिंग मथूरा रही है।
कानपुर।योगी सरकार ने जिन अजय पाल शर्मा को कानपुर भेजा है वो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने कानपुर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अजयपाल शर्मा ने मौके पर जाकर अजयपाल शर्मा ने की घटनास्थल की जांच पड़ताल पुलिस कमिश्नर विजय मीणा और डीएम नेहा शर्मा से हालात की जानकारी ली है।

 

Read More »