Sunday, September 22, 2024
Breaking News

दाल मिल कारोबारी की पत्नी की घर में पड़ी मिली लाश,पुत्र लापता

घटना की खबर से फैली सनसनीःमौके पर पहुंचे आला अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड व फॉरेंसिक टीमःछानबीन जारी
हाथरस। शहर के घंटाघर, गांधी चौक स्थित एक दाल मिल कारोबारी की पत्नी की अपने घर में बेड पर बीती देर रात्रि को लाश पड़ी मिलने से भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई है। जबकि मृतका का इकलौता पुत्र घर से लापता है। घटना की खबर से पूरे शहर में भी भारी खलबली मच गई है। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी, कोतवाली पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम तथा एसओजी टीम भी पहुंच गई। जांच एजेंसियां घटना की छानबीन एवं जांच पड़ताल में जुट गई हैं। वहीं लापता पुत्र की तलाश में भी पुलिस सीसीटीवी आदि खंगाल रही है। वहीं कारोबारी की पत्नी की मौत को लेकर मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए कराया जा रहा है।

Read More »

हाथरस की हींग को विश्व स्तर पर पहुंचाने की बनाई कार्य योजना

हाथरस। पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलायी जा रही ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत हाथरस की मशहूर हींग को बढावा देने हेतु नगर के व्यपारियों एवं जी.एम.डी.आई.सी. के साथ मीटिंग की गयी।मीटिग में पालिका अध्यक्ष द्वारा ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत कराये जाने वालें कार्यों की कार्य योजना तैयार की गयी और जल्द से जल्द कलस्टर बनाने के लिए तथा हाथरस की हींग को पूरे विश्व में मशहूर बनाये जाने हेतु बैठक में कार्ययोजना तैयार की गयी। बैठक में जी.एम.डी.आई.सी. के साथ मिलकर कलस्टर के माध्यम से उसमें लैब, शोध, ट्रेनिंग सेंटर के रूप में डिजायन किये जाने हेतु चर्चा की गयी।

Read More »

जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचायें कार्यकर्ता-सतीश त्यागी

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर आज काम कर्तव्य सहयोग बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र मंत्री सतीश त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य मौजूद रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री सतीश त्यागी द्वारा कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि उक्त योजनाओं को जन जन तक घर-घर पहुंचाएं। जिससे आम जनता को उक्त योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र को लेकर कार्य कर रही है।ं बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भीकमसिंह चौहान द्वारा की गई। संचालन जिला महामंत्री चौधरी भोला सिंह रावत द्वारा किया गया।

Read More »

मंदिर निर्माण रूकवाने पर हायतौबा व हंगामा

सादाबाद। कस्बा के मुरसान रोड स्थित प्राचीन पथवारी माता मंदिर पर भी भूमाफियाओं की नजर है और भूमाफियाओं द्वारा मंदिर की जमीन पर कब्जे का प्रयास व जबरन मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश पर क्षेत्रीय लोगों व भक्तों में आज भारी उबाल आ गया और आक्रोश पनप गया तथा लोग सड़कों पर उतर पड़े। लोगों ने जमकर हाय तौबा व हंगामा करते हुए भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। साथ ही उक्त मामला सांसद के समक्ष भी पहुंच गया।

Read More »

6 माह पानी नहीं केवल स्तनपान का दिया सन्देश

सासनी। 10 मई से शुरू हुए अभियान में प्रथम 6 माह तक पानी नहीं केवल स्तनपान के तहत आज ब्लॉक के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया और आंगनवाड़ी द्वारा पुष्टाहार से बनाए गए विभिन्न व्यंजनों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने तीन गर्भवती माताओं की गोद भराई कराई गई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों तक 6 माह तक के बच्चों को सिर्फ मां का दूध पिलाने की सलाह देने और इसके संबंध में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।

Read More »

डीएम ने जल,पीएम व सीएम आवास,मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक,योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के दिए

हाथरस। ग्राम्य विकास विभाग एवं उ.प्र. जल निगम (ग्रामीण) द्वारा संचालित योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना आदि की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संचालित योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत मानव दिवस सृजन की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मानव दिवसों में सुधार लाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए।

Read More »

जनपद न्यायालय के प्रथम न्यायमूर्ति के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि व विधिक संगोष्ठी का आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद न्यायालय रायबरेली के प्रथम जिला जज न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद के जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद व जनपद से सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी गयी। न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद की जयंती पर न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद के विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर एक विधिक संगोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद विलक्षण प्रतिभा के व्यक्ति थे। मात्र 22 साल की उम्र में ही सैय्यद महमूद वर्ष 1872 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बैरिस्टर के रूप में वकालत शुरू करने वाले पहले भारतीय थे। न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद रायबरेली जनपद के प्रथम जनपद न्यायाधीश थे। इसके पश्चात मात्र 32 वर्ष की उम्र में ही न्यायमूर्ति सैय्यद महमूद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश बने। वर्ष 1987 में सैय्यद महमूद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्थायी जज बने। सैय्यद महमूद का जन्म 24 मई 1850 को दिल्ली में हुआ था। सैय्यद महमूद द्वारा दिये गये निर्णय आज भी विधि के क्षेत्र में नजीर है। सैय्यद महमूद द्वारा डिप्टी कमिश्नर रायबरेली बनाम राजाराम, जानकी बनाम नंदराम, मातादीन बनाम काजिम हुसैन व अब्दुल कादिर बनाम सलीमा तथा अन्य कई ऐतिहासिक निर्णय दिये गये।

Read More »

 एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मई को

रोजगार मेले में 623 रिक्तियों के साथ कंपनियां करेगी प्रतिभाग
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 27 मई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, एक्सर्टस बिजनेस प्रा0लि0, कल्याणी सोलर पावर, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, ओम इण्टरप्राइजेज, एम0एस0क्यू0 सिक्योरिटी सर्विस, जी0फोर0एस0 सिक्योर सॉल्यूश्यन इण्डिया प्रा0लि0, द्वारा सेल्स माकेर्टिग ऑफिसर ऑपरेटर, ट्रेनीज, ऑपरेटर एग्रीकल्चर ऑफिसर, टेली कॉलर एकाउण्ट, सेल्स एजेक्यूटिव, सेल्स आफिसर सर्वे एक्जेक्यूटिव, टेली कालर, आफिस एक्जीक्यूटिव, डेलीवरी ब्वाय, एचआर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0आर0, आर0ओ0 टेक्नीशियन, बिजनेस डेवलेपमेंट एक्सक्यूटिव, एसोसिएट प्रोजेक्ट एडमिनिस्टेटर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सी0सी0ई0, सिक्योरिटी स्टाफ, कम्प्यूटर आपरेटर, आई0टी0आई0 होल्डर, नर्सिंग स्टाफ, बाउन्सर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 623 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।

Read More »

29 मई को विशेष लोक अदालत का आयोजन: जिला जज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में 29 मई 2022 को सुबह 10 बजे से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के निष्पाटन वादों से संबंधित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।

Read More »

डीएम ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आयोजित
अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्राम कार्य योजना की कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर करें: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद रायबरेली में प्रस्तावित ग्रामों में पाइप पेयजल परियोजना को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस योजना अंतर्गत जनपद रायबरेली हेतु चयनित संस्था मैसर्स एन0सी0सी0 लिमिटेड हैदराबाद द्वारा नई पेयजल परियोजनाओं हेतु 401 नग डीपीआर प्रस्तुत सहित 54 अतिरिक्त नग पुनर्निर्माण योजना हेतु डीपीआर प्रस्तुत की जानी है। वर्तमान तक जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 187 नग डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा उक्त संस्था द्वारा प्रस्तुत 75 नग डीपीआर में से 63 नग डीपीआर को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है।

Read More »