Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

दुष्कर्म के आरोपी को 12 वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदण्ड की सजा

हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दिनांक 29 नवंबर 2009 को थाना मौदहा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1316/2009 अन्तर्गत धारा 376 आईपीसी में नामजद अभियुक्त बब्लू उर्फ राधेश्याम पुत्र श्रीपाल कुशवाहा ग्राम चकदहा थाना मौदहा को सजा दिलाई गई। इस अपराध में नामित अभियुक्त के विरूद्ध अभियोजन स्तर पर विवेचना में संपूर्ण साक्ष्यों का गहनता से संकलन किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त अभियोग मे आरोपी को दोषी करार देते हुए न्यायालय द्वारा 12 वर्ष के कठोर कारावास व 10,000 हजार रुपये के अर्थ दण्ड की सजा दिलाई।

Read More »

ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त किया

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के उधवामऊ गाँव का है, जहां गुरूवार की शाम को क्षेत्र के हनुमत ब्रिक फील्ड के ईंट लादकर ट्रैक्टर ट्राली गाँव में एक व्यक्ति के घर पर ईंट छोड़ने जा रही थी। तभी गाँव के भीतर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और विधुत आपूर्ति बाधित हो गई। शुक्रवार को रोहनियां विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता बृजेश मौर्य द्वारा सम्बंधित के विरुद्ध कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई ।

Read More »

मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए- जिलाधिकारी

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में मिलेट के उत्पादन को बढ़ाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए को कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों को प्रोत्साहित करे और उन्हें श्री अन्न को उगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने लक्ष्य रखा की हमे जनपद में मिलेट के प्रोडक्शन को दोगुना करना है तथा एक लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर मिलेट को लगाना है।
श्री खरे ने कहा कि 8 प्रकार के प्रमुख मिलेट के उत्पादों को बढ़ावा देना है। जनपद मथुरा का वातावरण एवं मौसम मिलेट के उत्पादन के लिए अनुकूल है। मिलेट की खेती हेतु सूखा मौसम, ज्यादा तापमान, कम पानी तथा कम लागत होता है। इस प्रयास से किसानों की आय भी दोगुनी होगी।
ज्वार, बाजरा, मक्का, कुट्टू, रागी, कोदो, सावा आदि क्रॉप की खेती किसानों के लिए लाभदायक है तथा इनका सेवन करने से लोग भी स्वस्थ्य रहते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों को श्री अन्न उगाने के लिए अधिकाधिक जागरूक करे। मिलेट के फायदों को लोगो को बताएं। मिलेट का सेवन से हमे फाइबर, आयरन, विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम आदि मिलता है। मिलेट खाने से मानसिक एवं मोटापे से भी निजात मिलता है।

Read More »

जयपुर भार्गव महिला सभा की उर्मिला भार्गव अध्यक्षा एवं अनीता भार्गव बनी सचिव

जयपुर। जयपुर भार्गव महिला सभा के सत्र 2023-25 के चुनाव चुनाव अधिकारी मधु भार्गव के द्वारा महर्षि भृगु सदन, सुन्दर मार्ग, तिलक नगर जयपुर में संपन्न हुये जिसमें सर्व सम्मति से उर्मिला भार्गव अध्यक्षा, शकुंतला भार्गव एवं रीता भार्गव उपाध्यक्ष, अनीता भार्गव सचिव, आरती भार्गव कोषाध्यक्ष, सुनीता भार्गव एवं किरण भार्गव उप सचिव, मीनू भार्गव कला मंत्रणी, गायत्री भार्गव उप कला मंत्राणी, प्रेरणा, जया, मधु, वीना, ऊषा, रीना, वर्षा, सविता, अनिला, प्रीता, अल्का, निर्मला, सुनीता, इंदु, एकता, पुष्पा, निर्मला, गीता कार्यकारिणी सदस्या चुनी गयीं।

Read More »

चमन हत्याकांड: 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता, ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में बीती सोमवार की रात बजे सुखेंद्र, मोहित गांव के ही अवधेश तथा शिवबालक ने अंडे की दुकान पर अंडा खा रहे चमन के पास पहुंचे और चमन को चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद मोहित और सुखेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया।बाद में पीछे खड़े अवधेश ने मृतक की बाईं ओर कनपटी पर 32 बोर का तमंचा सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही चमन जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया मृतक की पत्नी पूनम ने सुखेंद्र मोहित तथा गांव के ही रोहित पर हत्या का केस दर्ज कराया था। मामले में साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सभी हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर कड़ाई के साथ पूछताछ किया तो घटना में सुखेंद्र, मोहित समेत अवधेश व शिवबालक का नाम सामने आया। हत्या की घटना के वांछित 03 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ आज ऊंचाहार पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।

Read More »

अपर पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी का किया आयोजन

रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने पुलिस लाइन स्थित संगोष्ठी सदन में जनपद के समस्त थानों के कोर्ट पैरोकार एवं कोर्ट मोहिर्रिर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें उनके द्वारा सम्मन, वारण्ट का समय से तामील कराने, तथा महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर समय से गवाह बुलाकर गवाही दिलवाना व पोक्सो एक्ट के चिन्हित वादों एवं प्रतिमाह अधिक से अधिक अभियोगों में सजा दिलाए जाने के लिए आवश्यक पैरवी तथा संबंधित पुलिस के गवाहों को बुलाने के संबंध में निर्देशित किया ।

Read More »

शिविर लगाकर किया स्वास्थ्य परीक्षण

कानपुर। श्री ठाकुर दलीप सिंह की की प्रेरणा से पर उपकारी सेवा समिति सेवा बस्तियों में निरंतर निःशुल्क शिक्षा, सिलाई, ब्यूटीशियन सिखाने का कार्य पिछले साढ़े 6 वर्ष से कर सेवा बस्ती के गरीब मजदूरों की कर रही है। इसी क्रम में माता चन्द कौर जी की याद में डॉक्टर अमरीन फातिमा, डॉ0 राहुल रस्तोगी व पर उपकारी सेवा समिति के स्टाफ AURA NGO के सहयोग से दादानगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरण की गई जिसमें भारी जनसमूह ने शिविर से लाभ प्राप्त किया।
सरल स्वभाव व मृदुभाषी डॉक्टर अमरीन फातिमा व राहुल रस्तोगी ने सभी मरीजों का अच्छी तरह से स्वास्थ परीक्षण कर सभी मरीजों का मन मोह लिया।

Read More »

नाज़ है वतन को

वतन पर कुर्बान होने वाले तनय मेरे है ज़िंदाबाद तू, सरहद की सीमाओं को सदियों तक रहेगा याद तू, नाज़ है वतन को तुझ पर है माँ भारत की प्यारी औलाद तू।
मैं उस औलाद का पिता हूँ जिसने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया, सीने पर गोली खाकर दुश्मनों को मात दी और जग में मेरा नाम रोशन किया। आज बेटे के शहीद होने पर खुद को भाग्यशाली समझने वाला मैं कितना डरता था बेटे को फौज में भेजने से, सच में स्वार्थी था मैं। पर कौनसा बाप जीते जी अपने बेटे को मौत की कगार पर भेज दे, जहाँ पर ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं होता, कभी भी मौत बिना दस्तक दिए आ धमकती है। मानवीय मूल्यों में मोह अग्रसर होता है, मुझे भी अपने बेटे राहुल के प्रति बेतहाशा लगाव और मोह था।
एक बार उसकी स्कूल में फैशन ड्रेस प्रतियोगिता थी, राहुल ने कहा पापा में फौजी बनूँगा एक रायफल और वर्दी खरीद कर दीजिए न, सारे दुश्मनों को यूँ मार दूँगा। उस पर राहुल को मैंने एक थप्पड़ लगाते कहा था खबरदार फौजी बनने का ख़याल भी मन में लाया तो, बनने के लिए और बहुत सारे किरदार है समझे। उस वक्त तो राहुल चुप हो गया पर कहते है न पुत्र के लक्षण पालने में ही दिख जाते है। राहुल के मन ने बचपन से जैसे ठान लिया था एक सिपाही बनना। ग्रेजुएट ख़त्म होते ही मैंने कहा और, आगे कौनसी लाईन लेना चाहता है मेरा बेटा? राहुल बोला पापा मैं आर्मी ज्वाइन करना चाहता हूँ। सुन कर ही मेरा खून जम गया। आज तो मैं हाथ भी नहीं उठा सकता था बेटा जवान जो हो गया था। दिल एक धड़क चूक गया, बेटे को खोने के डर से तन पसीज गया। मैंने कहा बेटा और कोई भी क्षेत्र चुन लो मैं तुम्हें फौज में नहीं जाने दूँगा, तू मेरा इकलौता बेटा है कल को तुझे कुछ हो गया तो मैं क्या करूँगा? तुम्हारी माँ भी नहीं रही मैं तो बिलकुल अकेला रह जाऊँगा, नहीं-नहीं मैं तुम्हें सरहद पर मरने नहीं भेज सकता।

Read More »

आयुष्मान योजना गरीबों के लिए बनी वरदान

♦ जनपद में गोल्डन कार्ड की मदद 14019 से अधिक लाभार्थियों को मिला उपचार
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। चूड़ी कारोबारी मोहम्मद इमरान को पांच साल पहले पेट में दर्द की शिकायत हुई, डॉक्टर को दिखाने ने पर किडनी में 12 एमएम की पथरी मिली, डॉक्टर के सुझाव पर दवा तो करायी, और दर्द भी बंद हो गया, लेकिन 22 दिन पहले पेट में फिर से बहुत दर्द हुआ, डॉक्टर से जाँच के बाद पता चला कि किडनी में अब भी पथरी है, जो बढ़कर 24 एमएम की हो गयी है। डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन कराने को कहा, मोहम्मद इमरान बताते हैं कि करीब दो साल पहले ही पात्र लाभार्थी होने के नाते उनका आयुष्मान कार्ड बना था। जिसकी मदद से बिना किसी आर्थिक बोझ के वह शहर के एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करा पाए। अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
शिकोहाबाद निवासी 52 वर्षीय किसान राजेश यादव के लिए आयुष्मान कार्ड किसी वरदान से कम नहीं हैं। पिछले छः माह से वह इसकी मदद से एक निजी अस्पताल में अपना डायलिसिस करवा रहे हैं।

Read More »

जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति का 23 वॉ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति का 23 वॉ अधिष्ठापन समारोह फिरोजाबाद क्लब में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से पूनम गुप्ता को अध्यक्षा का पदभार सौंपा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जायंट्रस विश्व उपाध्यक्ष, एसबी चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। फेडरेशन की अध्यक्षा ऊषा यादव ने नवनियुक्त अध्यक्षा पूनम गुप्ता, प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल, वित्त निर्देशिका राखी बंसल, इंटर्नल प्रेसीडेंट मधु गर्ग, एक्टर्नल अध्यक्ष मोनिका रानीवाला को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में तीन गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री, यूनिफार्म एवं फीस प्रदान की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं पर एक लघु नाटिका गुंजन, निशा के द्वारा प्रस्तुत की गई।

Read More »