Friday, September 20, 2024
Breaking News

रोड शो में 300 से अधिक निवेशकों तथा 17 देशों के राजदूतों से हुआ विचार-विमर्श

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित की जा रही उ0प्र0 इन्वेसटर्स समिट के आयोजन हेतु नई दिल्ली में आयोजित रोड शो के सकारात्मक परिणाम सामने आये है। नई औद्योगिक नीति 2017 के लागू हो जाने के बाद से निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने में रूचि दिखायी है। रोड शो में 300 से अधिक निवेशकों तथा 17 देशों के राजदूतों क्रमशः अफगानिस्तान, चिली, चेक, इजिप्ट, फिजी, गंबिया, जापान, लीग आॅफ अरब स्टेटस, माॅरिशस, मोरक्को, नेपाल, नीदरलैंड, रूस, सेनेगल, स्पेन, टर्की, यूएसए से निवेश पर चर्चा हुयी। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के रोड शो में लगभग 17000 करोड़ रूपये के निवेश हेतु प्रस्तावों पर चर्चा हुयी। उन्होंने बताया कि कारगिल, वालमार्ट, लावा, डायकिन, लोटस, सीएमएलडी, जैक्शन, जे.के.सीमेन्ट, अनमोल इन्डस्ट्रीज लि0, डीसीएम श्री राम, मैजेस्टिक आॅटो, सीमको तथा आईकेईए ग्रुप द्वारा प्रदेश में निवेश हेतु प्रस्ताव दिये है। श्री पाण्डेय ने बताया कि सैटेलाइट मेडिकल सेन्टर्स प्रोजेक्ट, एसएसजी फर्निशिंग लि0, सुगना फूड्स प्रा0 लि0 तथा एआईपीबीए (आईबीग्रुप) द्वारा भी प्रदेश में निवेश का आश्वासन दिया है। उन्होने बताया कि रोड शो के दौरान नामी गिरामी कम्पनियों के उद्योगपतियों ने शिरकत की। कैडिला के सीएमडी पंकज पटेल, इण्डिया ग्लाइकोलस के यूएस मरतिया, जैक्सन पावर के समीर गुप्ता, कानसेन आटो के जगदीश खट्टर, शुक्रोज के रमेश सूरी, मेधान्ता के नरेश जेहन, यशोदा मेडिकेयर के डा0 पी0एन0 अरोड़ा ने निवेश में रूचि दिखायी है। श्री पाण्डेय ने कहा इसके अतिरिक्त मारूति सुजुकी, डेक्कन एयरकंडीशनिंग, आईकईए ग्रुप सहित कई औद्योगिक कम्पनियांे ने निवेश की इच्छा व्यक्त की है। इसके अतिरिक्त हाॅण्डा, यामहा, सैमसंग, सहित कई नामी गिरामी कम्पनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रोड शो में मौजूद रहे। नई दिल्ली के रोड शो में शिकरत करने वाले उद्यमियों का मत था कि राज्य सरकार की नयी औद्योगिक नीति के अन्तर्गत उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं से निवेश का नया वातावरण सृजित हुआ है। जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से एयर कनेक्टीविटी बेहतर होगी।

Read More »

डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने किया पौधारोपण 

रायबरेली: जन सामना ब्यूरो। श्री महावीर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरचन्दपुर मे डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने पौधारोपण किया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं प्राचार्य द्वारा किया गया। अौर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है। बीटीसी विभागाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि पौधे जीवनरूपी नाव के समान है, वही बाबू जी विनोद यादव ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए उपयोगी हैं यदि पौधे नही होंगे तो मनुष्य जीवित नहीं रह सकता है। वहीं बीटीसी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने वृक्षों को प्रकृति का उपहार कहा।

Read More »

पालिका बोर्ड का शपथ ग्रहण मंगलवार को

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय निकाय निर्वाचन 2017 नगर पालिका परिषद घाटमपुर के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 12 मार्च 2017 दिन मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। यह शपथ ग्रहण नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में दिन में 11 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी संजय कुमार को बुलाया गया है।

Read More »

जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित अपने तैयार माॅडलों का किया बेहतर प्रदर्शन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के तहत जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गजनेर रोड स्थित भारतीय ज्ञान स्थलीय इंटर कालेज में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक गतिविधियां जिसमें सौर ऊर्जा से मोटर कार चलाना, मोबाइल चार्ज करना, डीएनए माडल, जैव विविधता तथा स्वच्छता अभियान में कूड़ाकचरा, वेस्ट मटेरियल का निस्तारण आदि पर विभिन्न चल अचल माॅडल का प्रदर्शन किया। विज्ञान पर आधारित माॅडलों का अवलोकन डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व विभिन्न विद्यालयों की जजेज टीम ओपी सिंह, शोभना चैहान, ओम प्रकाश, किरन वर्मा, डा. प्रज्ञा अवस्थी, सन्धा राजपूत, प्रबन्धक संजय सचान, प्रधानाचार्य रचना सिंह द्वारा किया गया तथा नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा तैयार किये गये विज्ञान पर आधारित माॅडलों की भूरि-भूरि प्रशांसा करते हुए कहा कि विकासशील देश अधिकांश वहीं है जहां पर वैज्ञानिक विज्ञान, ज्ञान विज्ञान का ज्यादा अध्ययन व उपयोग मानवीय कल्याण के लिए होता है।

Read More »

चोरो ने दो स्थानों पर चटकाये ताले

एका बाजार से इलैक्टोनिक की दुकान से लाखों की चोरी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद के थाना एका क्षेत्र सदर बाजार में एक इलैक्टोनिक्स की दुकान से रात्रि में ताला चटका कर लाखों रूपये का सामान चोरी कर ले गये। दुकान स्वामी ने थाने में चोरो के खिलाफ तहरीर दी।
थाना एका क्षेत्र निवासी राहुल पुत्र बन्टू के भाई दिनेश सविता पुत्र शंकरलाल सविता की सदर बाजार में इलैक्ट्रोनिक्स के आइटमों की दुकान है। दुकान स्वामी रात्रि में दुकान को रोजना की तरह ताला लगाकर अपने घर गया हुआ था। आज सुबह दुकान खोलने पर पता चला कि पीछे से सीडियों पर लगे तला खुला पडा हुआ है। दुकान के अन्दर सामान बिखरा हुआ देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। दुकान स्वामी ने बताया कि सीडियों के रास्ते ताले को तोडने के बाद अज्ञात चोरा दुकान में प्रवेश कर गये।

Read More »

डीएम ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक करते हुए बैंक अधिकारियो से कहा कि वे किसानों की समस्याओं को गंभीरता को समझें। भारत सरकार ने किसानों के कल्याण से जुडे़ महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए हैं जिनको किसान भाईयों को भली भांति बतायें। उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री द्वारा छोटा प्रीमियम बड़ा बीमा, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना आदि सहित कई अन्य योजनाएं किसानों के लिए मददगार है जिसे किसानों को बताया जाये। इनसे किसानों की उपज व फसल को पूरा संरक्षण मिलेगा। इस योजना से जुड़ना बहुत ही आसान है। सभी बैंक मैनेजर भारत सरकार के पोर्टल में 31 दिसम्बर तक प्रीमियम आदि काटने की कार्यवाही कर किसानों के खाते में 31 दिसम्बर तक अपलोड कर दे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि कृषकों को कृषि विकास के लिए किसानो को कृषि के क्षेत्र मे नित प्रतिदिन हो रही नवीनतम तकनीकी कृषि उपज बढ़ाने के तरीके उत्तम किस्म के बीज व खाद आदि की जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि लाभ परक कार्यक्रमों की जानकारी दे।

Read More »

डीएम की स्वच्छ छवि पर बट्टा लगा रहा है जेई!

रायबरेली विकास अपने अनोखी कार्यप्रणाली के लिए चर्चा का विषय बना
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शासनादेश पर भी भारी पड़ रहा है रायबरेली विकास प्राधिकरण में तैनात अवर अभियंता सुनील कुमार त्यागी। जी हां चौकिये नहीं दस्तावेज कुछ यही बयां कर रहे हैं। अवर अभियंताओं की मनमानी के क्रम में मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए और भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के मजबूत इरादों को भापते हुए आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग 5 के संयुक्त सचिव द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2017 को पत्र संख्या 2239/8-5-2017 को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उपाध्यक्ष समस्त विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष समस्त विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण उत्तर प्रदेश को भेजा गया। लेकिन रायबरेली विकास प्राधिकरण ने इस आदेश को दरकिनार करते हुए एक अवर अभियंता पर विशेष कृपा की और उसे जोन 4ए में तैनात रखा है।

Read More »

ईवीएम व वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें माइक्रोआब्जर्वर: राकेश

कानपुर देहात,जन सामना ब्यूरो। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए के लिए हिन्दी भवन अकबरपुर में प्रेक्षक एएन करनजकार व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर किसी भी मतदान की महत्वपूर्ण कड़ी है, उसको पूरे मतदान को देखना होता है। इसके अलावा पल-पल की सूचनाएं भी मुहैया करानी होती है। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन में ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का प्रयोग हो रहा है जिसका प्रशिक्षण भली भांति ले ले। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की परेशानी को अपने स्तर से निबटाकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में मदद करना भी उनका प्रमुख कार्य है। माइक्रो आॅब्जर्वर को आर ओ द्वारा अपना पास अवश्यक ले लें तथा निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में उसको मतदान से पहले, मतदान के बाद क्या-क्या करना है उसको भली-भांति जान लें तथा मतदान सम्बन्धी कार्य माइक्रो आॅब्जर्वर पूरी लगन व सहयोग की भावना से करें। माइक्रो आॅब्जर्वर पोलिंग एजेन्ट की उपस्थिति निर्वाचन आयोग के निर्देशों के साथ तथा पोलिंग स्टेशन की वीडियोग्राफी मतदान की गोपनीयता आदि पर विशेष ध्यान देंगे।

Read More »

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक और सजग होने की अपील की गई।
बागला डिग्री कालेज में जनपदीय जनमंच के बैनर तले एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स के साथ मानवाधिकार संस्कृति उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों तथा जनपद के सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए लोक कल्याणकारी मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर जोर दिया।
प्राचार्य राजकमल दीक्षित, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्वेता दिवाकर ने विस्तार से मानवाधिकार संरक्षण के मुद्दों पर प्रकाश डाला और युवा चिकित्सक डा. सौरभ महेश गुप्ता का स्वागत किया गया। संसद तक समर्पित भाव से मानवाधिकार उन्नयन के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। कार्यशाला में अमृत सिंह पौनियां, मनोज द्विवेदी, बाला शर्मा, विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, अनिल वाष्र्णेय, डा.बीडी गुप्ता, डा. सुरेश यादव, जेपी तिवारी, राजकुमार पचैरी, मुकेश पौरुष, नरेंद्र पचैरी, लोकेंद्र सिंह, डा.एसके शर्मा ने विचार व्यक्त किए। कवि श्याम बाबू चिंतन, चाचा हाथरसी, वासुदेव उपाध्याय, गाफिल स्वामी, देवेश आशू, रामजीलाल शर्मा शिक्षक, मंगल पांडेय, बालकवि महेंद्र, सुरेश चंद्र, बाबा देवी सिंह निडर, विष्णु वाष्र्णेय ने काव्य पाठ किया।

Read More »

मानव एकता एसोसिएशन ने आयोजित किया सामूहिक विवाह समारोह

कानपुरः प्रियंका तिवारी। बिठूर क्षेत्र के सुधान्शु जी महाराज के आश्रम में विश्व मानव अधिकार दिवस पर मानव एकता एसोसिएशन की ओर से 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। सभी जोड़ों को गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद दिया और इस सामूहिक विवाह में कई व्यक्तियों ने भी अपना – अपना सहयोग भी प्रदान किया। मानव एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष एलपी सिंह ने बताया कि सम्मेलन में गरीब कन्याओं के अलावा तलाकशुदा लोगों का भी विवाह कराया गया। इस सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस सामूहिक विवाह में सभी के माता-पिता व भाइयों ने अपने-अपने बहन-बेटियों को दुल्हन के रूप में विदा किया गया।

Read More »