Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

डीएम ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक करते हुए बैंक अधिकारियो से कहा कि वे किसानों की समस्याओं को गंभीरता को समझें। भारत सरकार ने किसानों के कल्याण से जुडे़ महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए हैं जिनको किसान भाईयों को भली भांति बतायें। उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री द्वारा छोटा प्रीमियम बड़ा बीमा, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना आदि सहित कई अन्य योजनाएं किसानों के लिए मददगार है जिसे किसानों को बताया जाये। इनसे किसानों की उपज व फसल को पूरा संरक्षण मिलेगा। इस योजना से जुड़ना बहुत ही आसान है। सभी बैंक मैनेजर भारत सरकार के पोर्टल में 31 दिसम्बर तक प्रीमियम आदि काटने की कार्यवाही कर किसानों के खाते में 31 दिसम्बर तक अपलोड कर दे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि कृषकों को कृषि विकास के लिए किसानो को कृषि के क्षेत्र मे नित प्रतिदिन हो रही नवीनतम तकनीकी कृषि उपज बढ़ाने के तरीके उत्तम किस्म के बीज व खाद आदि की जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि लाभ परक कार्यक्रमों की जानकारी दे। इस मौके पर टाटा एआईजी के जिला समन्वयक ताहिर हुसैन, आदित्य द्विवेदी, जिला अग्रणी बैंक के मैनेजर जीपी भारती आदि उपस्थित थे।