सासनी, जन सामना संवाददाता। दिल्ली टूंडला रेलमार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी देर तक शिनाख्त न होने पर मृतका के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गांव हडौली के निकट रेलमार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव मिला। जिसे देखकर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और काफी देर तक महिला के शव को पहचान के लिए रख दिया गया। मगर पहचान न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More »हजारों ने किया सदजा सलामती के लिए की दुआ
सासनी, जन सामना संवाददाता। ईद-उल-फितर की नमाज सुबह नौ बजे आगरा अलीगढ रोड स्थित ईदगाह पर की गई। हजारों मुस्लिमों ने सजदा करते हुए मुल्क और कौम की सलामती के लिए दुआ की। इंतजामियां कमेटी ईदगाह कब्रिस्तान द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह पर अता कराते हुए 153 साल पुरानी परंपरा को कायम किया। ईदगाह पर हजारों मुस्लिमों ने सजदा किया। नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया। ईद की नमाज इमाम हाजी मुबारिक अली ने अता कराई। वहीं नूरी मस्जिद में इमाम उमर नूरी ने नमाज अता कराकर मुल्क और कौम के सलामती की दुआकी। इस दौरान मौ0 याकूव खाँ, शाहिद खाँ, जवाहर खाँ, यूनिस खाँ, हाजी जफरूद्दीन खाँ, अयजद खाँ, शमीम खाँ, जुम्मन खाँ, इन्तजार खाँ, सुलेमान खाँ, इरफान खाँ, इदरीश खाँ, मुगले आजम, हाजी अनवर, हाजी इस्लाम, हाजी राजू खाँ, इरफान (गर्रा) हाजी बाबू खाँ, वकील अल्वी, साविर खाँ, मेव शकील खाँ, मेव शव्वीर कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।
Read More »तीन मौत से गांव जवाहर में पसरा सन्नाटा
सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव जवाहर के राजेन्द्र, ब्रजमोहन व युवक जीतू की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुए है। मृतकों के यहां शोक प्रकट करने हेतु आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है। गांव में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले। बता दें कि मुसरान के निकट गांव जवाहर निवासी पिता पुत्र व चाचा सासनी के गांव देदामई में अपने रिश्तेदार के यहां गमी में शरीक होने जा रहे थे। जैसे ही रूहेरी के निकट पहुंचे गिट्टी स भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई। तथा चाचा ब्रजकिशोर की उपचार को ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। तीन मौतों से गांव में मातम छा गया। तथा परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन परिवार में शोक जताने जाने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण भी आहत परिवार को ढांढस बंधा रहे है। राजनेता भी सांत्वना देने पहुंच रहे है। दूसरे दिन भी गांव में चूल्हे नहीं जले है।
Read More »रामवीर ने सुनी समस्यायेंः निर्देश दिये
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लेबर काॅलोनी स्थित अपने आवास पर विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्यसओं को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए फोन के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया।
ग्राम सभा जारऊ के लोगों ने विद्युत कर्मचारियों द्वारा परेशान किये जाने का शिकायती ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, को फोन द्वारा समस्या से अवगत कराया एवं समस्या का शीघ्र निपटारा करने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर ठा. पप्पू परमार, ठा. निहाल सिंह, पं. सोनू शर्मा, राज बहादुर, गनेशीलाल, हरीशंकर, फतेह सिंह, चरन सिंह, बच्चू सिंह, फूल सिंह, पवन कुमार, निरोत्तम सिंह, महेशचन्द्र, जयकुमार, वीरपाल सिंह, सर्वेश कुमार, सबीर सिंह, अमर सिंह, रोहतास सिंह, बबलू आदि मौजूद थे।
40 गावों से अधिक को अलीगढ़ जनपद से हटाकर हाथरस जनपद से जोड़े जाने की सांसद से मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा क्षेत्र में आने वाले ब्लाॅक-इगलास के न्याय पंचायत बढ़ाकला के अन्तर्गत राजस्व गाॅवों असरोई, मनीपुर, पिलखुनियां, तूरी, दौलताबाद, बढ़ाकला, बढ़ाखुर्द सूरजा आदि गाॅवों के लोगों द्वारा उक्त गाॅवों को जनपद-अलीगढ़ से निकालकर जनपद-हाथरस में सम्मिलित कराने के सम्बन्ध में हाथरस सांसद राजेश दिवाकर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणजनों ने बताया कि जब से जनपद-हाथरस से इन गाॅवों को पुनः वापस अलीगढ़ में किया गया है। तभी से आन्दोलन, प्रत्यावेदन, अनशन करके जनता मांग करती आ रही है कि गाॅवों को जनपद हाथरस में शामिल किये जाये।
क्षेत्रीय ग्रामीणजनों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये सांसद राजेश दिवाकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत कराया तथा जनहित में उक्त गाॅवों को जनपद अलीगढ़ से जनपद हाथरस में जोड़े जाने की मांग की।
अमन, चैन व मुल्क की सलामती की मांगी दुआयेंः सजदे में उठे हजारों हाथ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रमजान के पाक माह के बाद आज ईद-उल-फितर (मीठी ईद) की जनपद भर में भारी धूम मची है और ईद मनायी जा रही है। जबकि सुबह सही वक्त 8 बजे कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदा की गई। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
ईद-उल-फितर के मौके पर आज कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर हजारों मुस्लिम भाईयों ने पूरे रीति रिवाज के साथ नमाज अदा की और शहर मुफ्ती मौहम्मद इमरान कासिमी ने नमाज अदा करायी तथा तकरीरें पेंश कीं। जबकि मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, सेक्रेटरी कुर्वानअली शहजादा, मौलाना आवाद, चमन बाबू, हाजी शाबिर अब्बासी, शकील अहमद, मौ. आबाद, जफर फोरमैन, चमन अली, यूसूफ पहलवान, काजी सलीम, इलियास खां, डा. रईस अहमद अब्बासी, मौहम्मद नजरू, मौहम्मद अकबर, मा. जहीर अहमद, हाजी इकबाल, हाजी कमर अहमद, बिलाल अहमद, बाबर खान, पप्पी हुसैन, मौहम्मद आबिद, मौहम्मद जाकिर, हाजी दीन मौहम्मद, चांद कुरैशी, मुश्ताक अहमद, बाहिद अहमद, गुलशेर खां, सौबी कुरैशी, मुवीन अहमद खान, इशाक बाना आदि ने ईदगाह की व्यवस्थाओं को संभाला।
अस्पताल से बाइक चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में बाइक चोरों का आतंक फिर से बढता जा रहा है और आये दिन बाइकों को चोरी कर ले जा रहे हैं और अब कोतवाली के पास स्थित एक अस्पताल के बाहर के एक बाइक को चोरी कर ले गये।
कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में चन्द्रदेव शर्मा पुत्र श्यामबाबू शर्मा ने कहा है कि वह बीती रात्रि को मोहनगंज स्थित वर्धमान अस्पताल पर आया था और उसकी बाइक पेशन प्रो संख्या यूपी 86 आर/2282 अस्पताल के बाहर खडी थी जहां से उसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।
घर में घुसकर मारपीट
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतिभानपुर निवासी चंद्रपाल पुत्र विजय ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गांव के ही पप्पू पुत्र दरियाब सिंह की दीवार गिर गई। जब विरोध किया तो पप्पू, शिवम, शिवा, सीटू पुत्र पप्पू व पप्पी पत्नी पप्पू एकराय होकर घर में घुस आए और गाली गलौज देने लगे। जब विरोध किया तो नामजदों ने लाठी डंडों से प्रहार कर दिया। जिससे उसके हाथ की उंगली टूट गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग गए।
Read More »चारा लेकर आ रहे दम्पत्ति को कार ने रौंदा: पत्नी की मौत: पति रेफर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव बेरगांव के पास आज अपने खेतों से पशुओं के लिये चारा लेकर आ रहे एक दम्पत्ति को एक अज्ञात कार ने रौंद दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई तथा पति को गम्भीर हालत में अलीगढ़ रैफर किया गया है।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बेरगांव निवासी दम्पत्ति करीब 45 वर्षीय सुरेशचन्द्र पुत्र रामसिंह अपनी पत्नी करीब 40 वर्षीय श्रीमती ललिता देवी के साथ गांव के पास ही स्थित अपने खेतों से पशुओं के लिये हरा चारा काटकर घर लेकर आ रहे थे और गांव की कच्ची सड़क पर पैदल आने के दौरान गांव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उन्हें रौंद दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना से गांव में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
विद्युत करंट से राज मिस्त्री की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित रावत नगर कालौनी में आज एक मकान में काम कर रहे राज मिस्त्री की विद्युत करन्ट लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई तथा घटना की खबर से भारी हडकम्प मच गया।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित रावत कालौनी में एक निर्माणाधीन मकान में निर्माण कार्य व पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। उक्त कार्य में गांव चन्दपा निवासी करीब 50 वर्षीय राज मिस्त्री सन्तोष पुत्र भीकमपाल कार्य कर रहा था और इसी दौरान उसे विद्युत करन्ट लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं मकान मालिक द्वारा उपचार को लाये उक्त राजमिस्त्री का बागला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने के बाद मृत घोषित करने के बावजूद भी वह उसे रैफर कराकर आगरा को ले गया।