मूलधन मॉगने पर गाली गलौच व मारपीट का लगाया आरोप
कानपुर दक्षिण। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर निवासी सिद्वार्थ सिंह पुत्र स्वः दान बहादुर सिंह ने बताया कि गोविन्दन गर के विद्यार्थी मार्केट मे स्थित सेठ राम कुमार गुप्ता एण्ड़ संस नाम से राम कुमार व उनके बेटे अजीत कुमार गुप्ता उर्फ डबली ज्वैर्ल्स की दुकान चलाते है। साथ ही राम कुमार गुप्ता का पुत्र अजीत कुमार गुप्ता उर्फ डबली दक्षिण सर्राफा कमेटी का अध्यक्ष भी है। सिद्वार्थ ने बताया कि बीते वर्ष 2016 मे कारोबार मे जरूरत होने की बात कहकर पीड़ित से इक्कीस लाख रूपये की मांग की थी। वही रुपयों के एवज मे बैंक मे पड़ने वाले ब्याज की दर से पीड़ित को दोनो पिता पुत्र ने ब्याज देने की बात तय कर कई टुकडो मे रूपये लिये, साथ ही वर्ष 2019 तक लिये गये रुपयों का कुछ ब्याज भी दिया। वही बीच बीच मे सिद्वार्थ ने अपने मूलधन की भी मॉग की गई।जिसपर हर बार आगे की तारिख देकर आरोपी पीड़ित को टाल देते रहे।
पैसा मांगने पर दिया झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी
पीड़ित सिद्वार्थ सिंह ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ बीते दिन गोविन्द नगर विध्यार्थी मार्केट मे स्थित आरोपी की दुकान पर अपना पैसा मांगने के लिये पहुंचा, तो राम कुमार व उनके बेटे अजीत कुमार ने उनके साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देकर उन्हे बेइज्जत कर वहॉ से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित सिद्वार्थ सिंह ने गोविन्द नगर थाने मे जाकर लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।