Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

भांग की 14 दुकानें हुईं नीलाम, जमा हुआ 7 लाख से ज्यादा राजस्व

2016-12-23-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरकारी भांग ठेके की नीलामी की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह व जिला आबकारी अधिकारी एल0बी0 मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। नीलामी में कुल 14 भांग की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया की गयी जिसमें 7.92 लाख रूपये का राजस्व जमा हुआ जो कि विगत वर्षों से 10.6 प्रतिशत अधिक है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने कहा कि दुकानों को पारदर्शी व ईमानदारी से संचालित किया जाए। किसी भी प्रकार की मिलावट व अव्यवस्था की शिकायत मिलने पर ठेका कभी भी निरस्त किया जा सकता है। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी एल.बी. मिश्रा, हिमांशु कटियार, अमित अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Read More »

किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया चैा0 चरण सिंह का जन्मदिवस

2016-12-23-01-ravijansaamnaसमाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से किसानों की सुरक्षा व खुशहाली सम्भव-के0के0 गुप्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चैा0 चरण सिंह का जन्म दिवस विकास भवन के आॅडिटोरियम हाॅल में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसान सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त, उप निदेशक कृषि आर0के0 तिवारी, जिला कृषि अधिकारी राम सजीवन, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आदि ने देश के पूर्व प्रधानमन्त्री व किसान नेता चै0 चरण सिंह के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि चैा0 चरण सिंह का सम्र्पूण जीवन किसानों की खुशहाली व देश के विकास के लिए रहा। देश का विकास समृद्धि के लिए ग्राम व किसान का विकास जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी जमीन की जांच अवश्य करवाएं क्योंकि इससे मृदा की स्वस्थ्यता का पता चलेगा जिससे समय रहते उसका उपचार किया जा सके तथा फसल की पैदावार बढ़ाई जा सके। आर्गेनिक खेती (जैविक खेती) के प्रयोग से पैदावार निश्चित बढ़ती है। सीडीओ ने कहा कि हाईब्रिड बीजों का प्रयोग करना उत्पादकता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। इस मौके पर विश्वनाथ सिंह, पवन कुमार, विशम्भर सिंह, अमरपाल सिंह, रामविलास, दुर्गा सिंह, जगतनारायण, महेश सिंह, संजय सिंह, श्रीबाबू, ज्ञानप्रकाश,तुलाराम, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, मौजी लाल, रविन्द्र सिंह, प्रदीप बाबू, फारूक, वीरेन्द्र सिंह, रामदास, लाला राम, सत्यप्रकाश, मो0 मुवीन, शान्ति देवी आदि सहित दर्जनो किसानों को कृषि सम्बन्धी विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट फसल पैदा करने मत्स्य पालन आदि के लिए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने प्रशस्तिपत्र, माला व शाल देकर सम्मानित किया।
मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि किसानों को किसान सम्मान समारोह में वितरित की गयी समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना दी गयी पुस्तक अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उत्तरप्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है। योजना से आच्छादित समस्त खातेदार/सहखातेदार (किसान) तथा रू0. 75 हजार से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को बीमा सुरक्षा का आवरण देने वाली इस विशिष्ट योजना की जानकारी निश्चित ही उनमें असुरक्षा की भावना दूर करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इसमें पात्र मुखिया रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता की दशा में अधिकतम रू0. 5 लाख मिलेगा। इसके अलावा उसके परिवार के समस्त सदस्यों को 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 लाख तक कृतिम अंगों हेतु मिलेगा। इसके लिए मुख्यमन्त्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन टोल फ्री नं0. 1520 एवं 180030701520 का भी उपयोग किया जा सकता है। समाजवादी बीमा मित्र बनने के लिए टोल फ्री नं0. 180030044404 एवं वेबसाइट www.bimacarecard.com  का भी किसान उपलयोग कर सकते हैं। चै0 चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सच्चे रूप से श्रृद्धान्जलि तभी है, जब सरकारी योजनाओ का लाभ किसानो तक पहुॅचे तथा किसान अपनी उपज बढ़ाये, तथा देश व समाज का विकास करे।

Read More »

श्री शक्ति डिग्री कालेज में गणित दिवस धूमधाम से सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शाखाहरि में स्थित श्री शक्ति डिग्री कालेज में गुरूवार को भारतवर्ष के महान गणितज्ञ श्रीनिवास आयंगर रामानुजन का जन्म दिवस गणित दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। रामानुजन के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित करने के उपरांत प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गणितीय माडल एवं चार्टों की प्रदशर्नी लगा गणित को आसानी से सीखने की विधियाॅं प्रस्तुत कीं। जिन्हें देखने वाले अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने कहा कि हमारे देष मंे विज्ञान एवं गणितीय क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे मूर्धन्य व्यक्तित्व पैदा हुए हैं, जिन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं अपितू सम्पूर्ण विष्व को लाभान्वित किया है। रामानुजन भी एक ऐसे ही व्यक्ति थे। रामानुजन के कार्यों पर देश से ज्यादा जर्मनी फ्रांस जैसे विकसित देशों में शोध कार्य अधिक हो रहे हैं। जिसके कारण वे विकास पथ पर तेजी से अग्रसर हैं। रामानुजन ने अध्यात्म की व्याख्या गणित से की, उन्हें अंकों का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने अध्यापन में सुधार को शिक्षा में सुधार बताते हुए कहा कि आज हमारे देश के न जाने कितने गली कूचों में प्रतिभावान रामानुजन घूम रहे हैं, यदि हम उन्हें प्रो0 शेष आयंगर, प्रो0 जी0एच0 हार्डी जैसे अध्यापकों वाला वातावरण दे पाये तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। इस अवसर पर गणित के प्रवक्ता रमाकान्त साहू ने विद्यार्थियों से रामानुजन के जीवनसे सीखने का आह्वान किया एवं महज 33 वर्ष के अल्प जीवन काल में ही 3884 प्रमेयों के संकलन संख्या सिद्धांत पर अनेकों सूत्रों का आविष्कार एवं चिकित्सा पद्धति में कैंसर के इलाज में उपयोगी रामनुजन द्वारा अविष्कृत माॅक थीटा फंक्शन आदि का उल्लेख कर उनके कार्य को अभूतपूर्व बताया। कार्यक्रम का संचालन शिवसरण ने किया एवं इस अवसर पर सुलभ उत्तम, डा0 जे0पी0 सिंह, डा0 याचना मिश्रा, राजकुमार शर्मा आदि अध्यापकों एवं छात्राओं राखी, अजिता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Read More »

आयोग सदस्य का फूल मालाओं से स्वागत

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। विगत बुधवार को कस्बे के मुख्य चैराहा स्थित पीडब्ल्यू डी गेस्ट हाउस पहुंचे अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सदस्य गौरव दयाल वाल्मीकि का पालिका कर्मियों ने गर्मजोशी से फूल मालाओं से स्वागत कर घाटमपुर आने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए आयोग सदस्य ने समाजवादी पार्टी को बाल्मीकि समाज के सर्वाधिक हितकारी पार्टी बताया और कहा कि वाल्मीकि समाज का हित सपा के ही साथ सुरक्षित है, समाज के हाशिये पर मौजूद समाज के भले के बारे में जितना समाजवादी पार्टी एवं उसके नेता ध्यान में रखते है, उतना कोई और रख ही नहीं सकता। घाटमपुर पालिका परिषद द्वारा मैला प्रथा पर सबसे पहले अंकुश लगाने पर खुशी जताई। सफाई कर्मचारियों के साथ वाल्मिकी समाज के लोगों ने भी पालिकाध्यक्ष संजय सचान तथा अधिशासी अधिकारी विमलापति द्वारा उनके हितों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की है। स्वागत करने वालों में लिपिक अखिलेश दीक्षित एकाउंटेंट शांति निगम के अलावा सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक वाल्मीकि आदि शामिल रहे।

Read More »

जनता महाविद्यालय में पाक कला प्रतियोगिता सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक महाविद्यालय में गुरूवार को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कला संकाय विज्ञान एवं शिक्षा संकाय की छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रीतिमा सिंह ने प्रथम गोल्डी ने द्वितीय व शिवानी सचान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूजा पाल, निधि गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, पूजा, प्लोरा, सचान विकास सैनी, कुशल कुमार को सात्वंना पुरस्कार दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 जी0पी0 वर्मा ने समस्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। इस मौके पर डा0 ममता शुक्ला, डा0 शुभा सिंह, कुन्ती सक्सेना, ज्योतिका तिवारी, डा0 राम देवी, मृणालिनी यादव, रितू सचान, आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

Read More »

स्वेटर पाकर मजदूरों के बच्चों के चेहरे खिले

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड और मौसम की मार से बेहाल निराश्रित मजदूर परिवारों के बच्चों मदद के लिए उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देशन में तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य द्वारा चलाए जा रहे ‘‘हाथ बढाओ‘‘ अभियान के अन्तर्गत गुरूवार सुबह एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने ठण्ड से कांप रहे एक दर्जन बच्चों को एक दर्जन स्वेटर पहनाकर अभियान को आगे बढाया उन्होंने मौजूद लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो भी जहाॅं भी जिस स्थिति में अपने देश वासियों की मदद करने लायक है उसे आगे बढकर इस मिशन का हिस्सा बनना चाहिये आपकी एक पहल दूसरों के लिए राहत का सबब बनेगी। इस मौके पर तहसीलदार न्यायिक विजय यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे, पुत्तन लाल वर्मा, अंजनी पाण्डेय, मनोज दुबे, मोहित सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़-चढकर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा

2016-12-22-07-ravijansaamnaअवकाश होने पर भी सीएमओ कार्यालय के कर्मी व चिकित्सक करेंगे कार्य
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 उदयवीर तथा एडी स्वास्थ्य डा0 ओपी विश्वकर्मा के मध्यस्थता में जनपद में विगत कई दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल व सीनियर अधिकारियों के मध्य मनमुटाव की स्थित को दूर कर लिया गया है। समस्त चिकित्सीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपने कार्यों पर वापिस लौट नए उत्साह के साथ सम्पादिक करने का वादा किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह ने कहा कि जाने अन्जाने यदि उनसे भी कभी कोई कमी रह गयी हो तो उसके लिए खेद है, कर्मचारियों का किसी भी स्तर पर अहित नहीं होने दिया जाएगा। उनकी सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर देर सायं चली बैठक के दौरान बारी-बारी से उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों ने अपनी समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि यदि आप अच्छा कार्य करते हैं तो वह दिखाई देता है। पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों को अन्जाम दें। उन्होंने सीएमओ सहित समस्त स्टाॅफ से कहा कि वे सभी एक परिवार के सदस्य के रूप में हैं, अतः अपने आचरण व व्यवहार में परिवर्तन लाकर कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करें तथा जनपद का नाम प्रथम स्थान पर लाएं। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करें। इस पर कर्मचारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि 23 दिसम्बर को चैधरी चरण सिंह जयन्ती के दिन अवकाश होने पर भी वे कार्य करेंगे। इस मौके पर डा0 एपी वर्मा, डा0 अशोक कुमार, डा0 ए0के0 अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, एसडीएम जयनाथ यादव, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Read More »

रामनाथ सेकसरिया जी को दी श्रद्धांजलि

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक रामनाथ सेकसरिया की पुण्यतिथि आज विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबन्धक दिनेश सेकसरिया तथा प्रधानाचार्य के.ए.एन. शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ श्री रामनाथ सेकसरिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर राजेश प्रजापति ने श्री रामनाथ सेकसरिया जी के बारे में बच्चों को बताया कि वे हाथरस नगर के अच्छे व्यापारी होने के साथ-साथ समाज सेवक भी थे। उन्होंने नगर में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये ही विद्यालय की स्थापना की। वे बडे ही धार्मिक और आध्यात्मिक इंसान थे। कल देश के पूर्व प्रधानामंत्री चैधरी चरन सिंह जी का जन्मदिन भी है। अतः इस सभा में उन्हें भी याद किया गया। बच्चों ने चैधरी चरन सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ने बताया कि चैधरी चरन सिंह जी किसानों के सच्चे हितैषी थे। अतः हम उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाते है। कल 23 दिसम्बर को स्व. रामनाथ सेकसरिया की पुण्यतिथि है लेकिन चैधरी चरन सिंह जयन्ती के अवकाश होने के कारण उनकी पुण्यतिथि आज विद्यालय में मनाई गई।

Read More »

बेटे के इलाज के लिये बैंक से रूपये निकलवाने की रामेश्वर से की गुहार

मुरसान, जन सामना संवाददाता। गांव कोरना के रहने वाले 48 वर्षीय गुलाब सिंह जाटव ने कोटा ग्रामीण बैंक में बचत खाता खुलवाकर तीन बार में 60 हजार रूपये जमा किये थे। दो दिन पहले गुलाब सिंह के पुत्र रवि 18 वर्ष कोल्ड में काम करता था जो कि काम करते समय छत से नीचे गिर गया और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ जाने के कारण जब गुलाब सिंह बैंक से पैसे निकालने गये तो बैंक मैनेजर ने साफ मना कर दिया। आपके खाते से पैसे नहीं निकल सकते। ऊपर से रोक है। मैं अपने बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा हूँ। बेटे का इलाज नहीं करा पा रहा हूं। आप अधिकारियों से वार्ता कर मेरा पैसा निकलवा दीजिये। जिससे कि मैं अपने बेटे का इलाज करा सकूँ। जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से वार्ता की और कहा कि यह अपने बचत खाते से बेटे के पैसे नहीं निकाल पा रहे है। आप बैंक के अधिकारियों से वार्ता कर इनके पैसे निकलवा दीजिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे लिखित रूप से अवगत करायें। मैं बैंक के अधिकारियों से वार्ता करता हूँ। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काले धन की बात करती है। जबकि भाजपा के सैकड़ों नेताओं पर कई सौ करोड़ की नयी 2000 रूपये नोट की करेंसी पकड़ी जा रही है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। गुजरात में 1300 करोड़ की करेंसी भाजपा नेता पर पकड़ी गयी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। गरीब असहाय व्यक्ति दो वक्त की रोटी खाने के लिए व अपने व अपने बच्चों के इलाज के लिए मोहताज है। वह अपने बैंक के खातों में से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसा तुगलगी फरमान आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।

Read More »

श्री गंगे महारानी के मन्दिर पर अन्नकूट प्रसादी 25 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। चामड़ गेट स्थित रामचन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज के सामने श्री गंगा महारानी के मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर कोअ भव्य श्रृंगार के दर्शन एवं अन्नकूट प्रसादी वितरण की जायेगी। श्री गंगे महारानी के मन्दिर की सेविका श्रीमती रेखा उपाध्याय ने मां गंगे के भक्तों से अनुरोध किया है कि मां गंगे के भव्य श्रृंगार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Read More »