Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वेटर पाकर मजदूरों के बच्चों के चेहरे खिले

स्वेटर पाकर मजदूरों के बच्चों के चेहरे खिले

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड और मौसम की मार से बेहाल निराश्रित मजदूर परिवारों के बच्चों मदद के लिए उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देशन में तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य द्वारा चलाए जा रहे ‘‘हाथ बढाओ‘‘ अभियान के अन्तर्गत गुरूवार सुबह एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने ठण्ड से कांप रहे एक दर्जन बच्चों को एक दर्जन स्वेटर पहनाकर अभियान को आगे बढाया उन्होंने मौजूद लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो भी जहाॅं भी जिस स्थिति में अपने देश वासियों की मदद करने लायक है उसे आगे बढकर इस मिशन का हिस्सा बनना चाहिये आपकी एक पहल दूसरों के लिए राहत का सबब बनेगी। इस मौके पर तहसीलदार न्यायिक विजय यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे, पुत्तन लाल वर्मा, अंजनी पाण्डेय, मनोज दुबे, मोहित सोनी आदि लोग मौजूद रहे।