Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री शक्ति डिग्री कालेज में गणित दिवस धूमधाम से सम्पन्न

श्री शक्ति डिग्री कालेज में गणित दिवस धूमधाम से सम्पन्न

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शाखाहरि में स्थित श्री शक्ति डिग्री कालेज में गुरूवार को भारतवर्ष के महान गणितज्ञ श्रीनिवास आयंगर रामानुजन का जन्म दिवस गणित दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। रामानुजन के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित करने के उपरांत प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गणितीय माडल एवं चार्टों की प्रदशर्नी लगा गणित को आसानी से सीखने की विधियाॅं प्रस्तुत कीं। जिन्हें देखने वाले अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रबन्धक विनय त्रिवेदी ने कहा कि हमारे देष मंे विज्ञान एवं गणितीय क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे मूर्धन्य व्यक्तित्व पैदा हुए हैं, जिन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं अपितू सम्पूर्ण विष्व को लाभान्वित किया है। रामानुजन भी एक ऐसे ही व्यक्ति थे। रामानुजन के कार्यों पर देश से ज्यादा जर्मनी फ्रांस जैसे विकसित देशों में शोध कार्य अधिक हो रहे हैं। जिसके कारण वे विकास पथ पर तेजी से अग्रसर हैं। रामानुजन ने अध्यात्म की व्याख्या गणित से की, उन्हें अंकों का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने अध्यापन में सुधार को शिक्षा में सुधार बताते हुए कहा कि आज हमारे देश के न जाने कितने गली कूचों में प्रतिभावान रामानुजन घूम रहे हैं, यदि हम उन्हें प्रो0 शेष आयंगर, प्रो0 जी0एच0 हार्डी जैसे अध्यापकों वाला वातावरण दे पाये तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। इस अवसर पर गणित के प्रवक्ता रमाकान्त साहू ने विद्यार्थियों से रामानुजन के जीवनसे सीखने का आह्वान किया एवं महज 33 वर्ष के अल्प जीवन काल में ही 3884 प्रमेयों के संकलन संख्या सिद्धांत पर अनेकों सूत्रों का आविष्कार एवं चिकित्सा पद्धति में कैंसर के इलाज में उपयोगी रामनुजन द्वारा अविष्कृत माॅक थीटा फंक्शन आदि का उल्लेख कर उनके कार्य को अभूतपूर्व बताया। कार्यक्रम का संचालन शिवसरण ने किया एवं इस अवसर पर सुलभ उत्तम, डा0 जे0पी0 सिंह, डा0 याचना मिश्रा, राजकुमार शर्मा आदि अध्यापकों एवं छात्राओं राखी, अजिता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।