Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सीएसजेएम की छात्राओं के लिए आयोजित हुई पर्सनल एवं करियर काउन्सलिंग कार्यशाला

डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिला छात्रावास में वहाँ रह रही छात्राओं हेतु विश्वविद्यालय एम्पलॉयमेंट ब्यूरो के द्वारा करियर काउंसलिंग एवं पर्सनल काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो प्रमुख डॉ.सुधांशु राय, चीफ कोऑर्डिनेटर गर्ल्स हॉस्टल बार्शी सिंह, मुख्य वक्ता डॉ.सीमा जैन एवं डॉ.अर्पणा कटियार के द्वारा किया गया। जे के कैंसर इंस्टीट्यूट की काउंसलर डॉ. सीमा जैन ने छात्राओं से हाइजीन डिप्रेशन इत्यादि से सम्बंधित उनके अनुभव साझा किए और अनुभवों के पश्चात उन्हें उनकी पर्सनल लाइफ को एक सही दिशा देने हेतु कुछ टिप्स भी दिए। डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज के समय में छात्राएँ अपने मन की बात तो किसी के साथ साझा नहीं करती हैं बल्कि मन ही मन में उससे और कुंठित होती रहती हैं। जिससे वे अवसाद से ग्रसित हो जाती हैं और ये अवसाद कभी कभी किसी छात्रा को ऐसी दशा की ओर ले जाता है जहाँ से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में कई बार वे छात्राएँ सुसाइड तक के बारे में सोच लेती हैं। आज जैसा समाज आधुनिकता के दौर में चल रहा है, जहाँ पर आप अपने परिवार के माता-पिता या चाचा-चाची को अपने दोस्त की तरह मानते हैं, तो वहाँ पर ये एक बहुत ही अच्छा संकेत है कि आप अपने अनुभव अपनी दिनचर्या के बारे में अपने पेरेंट्स से कुछ बातें साझा कर सकते हैं। इस अवसर पर गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन कोर्डिनेटर डॉ.वार्शी सिंह ने छात्राओं को यह समझाया कि यहाँ पर रहने वाली सभी छात्राएँ आपस में एक दूसरे के प्रति अच्छा व्यवहार रखें और जो 2 या 3 साल के लिए यहाँ पर रहने आयी हैं उस दौरान इन छात्राओं और शिक्षकों को अपना एक परिवार माने। हॉस्टल वॉर्डन डॉ. अर्पणा कटियार ने छात्रों को यह समझाने की कोशिश की कि कुछ मुसीबतें आपकी जिंदगी को रोक नहीं सकती हैं बल्कि वे मुसीबत आपको और सक्षम बनाती हैं।

Read More »

शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु समय सीमा 31 मार्च तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पर दर्ज किये जाने हेतु 1 अप्रैल 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2019 तक समय सीमा बढ़ायी गयी है। जिन शस्त्र अनुज्ञापियों के शस्त्र लाइसेंस जो जनपद कानपुर देहात से स्वीकृत है एनडीएएल पर अंकित नही हो सका है। वह अपने समस्त प्रपत्र के साथ कार्यालय में निर्धारित समय सीमा के अन्दर सम्पर्क करें। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी (आयुध) पंकज वर्मा ने दी है।

Read More »

किसानों पर दर्ज मुकदमा निरस्त कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। गरीब किसानों की हरी भरी फसलों को वन विभाग द्वारा नष्ट किए जाने तथा बोई हुई फसल को बचाने के संबंध में एवम पुलिस द्वारा किसानों पर दर्ज मुकदमा निरस्त करने के लिए ग्राम भरतपुर पोस्ट बैकुंठपुर थाना बिठूर के निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
क्षेत्रीय संयोजक किरन लोधी निषाद ने बताया कि गरीब किसानों ने वन विभाग से लीज पर अमरूद की फसल ठेकेदारों द्वारा ली थी। इस साल अमरूद की फसल नहीं आने से गरीब किसानों को बहुत ज्यादा हानि हुई। उसी अमरूद की बागों की भूमि में धनिया, गेंहू, मूली, पालक, फूल आदि की फसल बोई थी। जो अब तैयार हो चुकी थी। परंतु 25 जनवरी को वन विभाग ने उस फसल को नष्ट कर दिया। जिससे गरीब किसान आक्रोशित होकर 26 जनवरी को दूसरे दिन जिहेपुर चैराहे पर जाम लगा दिया, इस उददेश्य में की बची हुई फसल को बचाया जा सके, परन्तु पुलिस प्रशासन ने उन किसानों पर लाठी, डण्डे से मारा और उन किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया जिसमे पूर्व प्रधान रूप राम, सुमन रामोतार, बुद्धि लाल, हीरा लाल, रामकृष्ण, रामविलास, झाऊ लाल, लखनलाल समेत अन्य 20 से 25 लोग शामिल हैं। गरीब किसानों के साथ उचित न्याय हो जिससे हमारी बची हुई फसल को काटने के लिए दो माह का समय दिया जाय। और पुलिस प्रशासन थाना बिठूर द्वारा दर्ज मुकदमा निरस्त किया जाय तथा वन विभाग द्वारा नष्ट की गई फसल का मुआवजा दिया जाय। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पाल निषाद, श्याम कश्यप, अविनाश निषाद, विनोद निषाद, मुकेश कश्यप, प्रहलाद कश्यप, दीपचंद कश्यप, ब्रिजनारायन निषाद, योगेश आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

बीसवां संत सम्मेलन पूर्ण आस्था से संपन्न

स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा पुण्य स्मृति में विराट तीन दिवसीय संत समागम संपन्न
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र स्थित आदर्श कालिंद्री इंटर कॉलेज ग्राम कोटरा मकरंदपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर शिवनाथ सिंह कुशवाहा के भाई स्वर्गीय बदन सिंह कुशवाहा की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय 20वां संत सम्मेलन उनके पुत्रों अरविंद सिंह उर्फ बड़े राजा, राघवेंद्र सिंह उर्फ छोटे राजा, बबलू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, उदयवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह कुशवाहा ब्लाक प्रमुख घाटमपुर व परिजनों द्वारा आयोजित किया गया। 29 जनवरी मंगलवार से शुरू विराट संत सम्मेलन 1 फरवरी को भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर कोटरा मकरंदपुर सहित आसपास व दूरदराज के ग्रामीणों ने संत समागम में शरीक होकर पुण्य लाभ कमाया। ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि पुण्य स्मृति में मजबूरों, गरीबों की सहायता हो जाए बच्चों का उत्साहवर्धन हो जाए और धर्म-कर्म की बात हो जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। संत समागम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। दूसरे दिन 30 जनवरी को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण कर ऑपरेशन योग करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा गया। समागम के तीसरे दिन सैकड़ों कन्याओं को तिलक व दक्षिणा देकर भोजन कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान में देश देशांतर से आए संतों, विद्वान कलाकारों व महिला संतों के प्रवचन हुए जिसमें धार्मिक ज्ञान, भक्ति के मार्ग बताए गए। सफल ऑपरेशन के बाद लौटे करीब 52 नेत्र मरीजों का स्वागत कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया।

Read More »

किसानों व कामगारों को मजबूत करेगा बजटः अजय प्रताप सिंह

कानपुर। अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह ने मोदी सरकार के बजट को किसानों और कामगारों का बजट बताया है उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और कामगारों को मजबूत करेगा। सरकारी कर्मचारी और वेतनभोगी की लंबे समय से टैक्स में छूट बढाने की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है। अपना दल एस किसानों कमेरों का दल है और उसी के अनुरूप यह बजट पेश किया गया है। हमारी पार्टी और हमारी नेता अनुप्रिया पटेल जी की भावनाओं का सम्मान इस बजट में किया गया है। उन्होंने कहा बजट में जिस तरह आमजन के ध्यान रखा गया है वह विपक्ष की चूलें हिला देगा।

Read More »

अध्यात्म के महाकुम्भ में हाथरस की आध्यात्मिक भूमिका

हाथरस। पुण्य सलिला गंगा, यमुना और अदृष्य सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम ‘तीर्थों के राजा प्रयागराज’ की राग, द्वेश रहित पावन नगरी के रेती में जहाँ भारतवर्श के हर प्रान्त से लोग बिना कोई चिट्ठी पाती, बिना निमंत्रण मात्र कलैण्डर और पुरोहितों द्वारा बताई गई तिथियों के आधार पर लाखों की तादात में इन दो पवित्र नदियों के मिलन को देखने और ईष्वरत्व की अनुभूति करने के लिए रास्ते के कश्टों को झलते हुए पहुँचते हैं। मीलों दूर तक फैली गंगा-यमुना की रेतीली भूमि के विषाल प्रांगण में स्थित संस्था के विषाल पांडाल में से एक मण्डप ‘‘परमसत्ता परमपिता परमात्मा’’ और धर्मोत्थान की अविरल यात्रा को संचालित करने का अवसर हाथरस के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के आनन्दपुरी केन्द्र राजयोग षिक्षिका बी0के0 षान्ता बहिन के सानिध्य में बी0के0 वंदना बहिन, बी0के0 मनोज कुमार, बी0के0 केषवदेव आदि को मिल रहा है।
मनोहारी सुप्रभात से पूर्व और संध्या से रात्रि तक सरिस सलिला में स्नान का क्रम चलता रहता है। कल्पवास के रूप में भिन्न-भिन्न षिविरों में एकत्रित शृद्धालू भी देखने में आ रहे हैं। कल्प क्या है, कल्पवास की लम्बी चैड़ी परिभाशाओं से अधिकांष अनभिज्ञ। सिर्फ यह मालूम है कि एक वक़्त का भोजन करना है और गंगा स्नान, सैकड़ों पाण्डालों में होने वाले भजन-कीर्तन, भक्ति स्मरण आदि, ध्यान, हवन और भ्रमण, किसी को दुःख आदि नहीं देना यही दिनचर्या रखने का प्रयास।

Read More »

गरीबों को बांटे गर्म टोपे और मफलर

सासनी। इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों ने आगरा अलीगढ रोड स्थित बडे श्री हनुमान जी मंदिर के निकट मुफलिसी के मारे तथा सब्जी बिक्रेताओं को गर्म टोपे और मफलर बांटे।
शुक्रवार को मफलर और टोपे बांटते वक्त क्लब अध्यक्षा श्रीमती नमिता सिंघल ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण लोगों का जीना मुहाल है। कुछ लोग अपने लिए गर्म कपडे आदि नहीं खरीद सकते हैं इसलिए सर्दी से बचाव के लिए क्लब की ओर से यह मफलर और टोपे बांटने का कार्रक्रम किया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्लब गरीब और मजलूमों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

Read More »

विशाल नगर कीर्तन के स्वागत को उमड़ी भीड़

हाथरस। धर्मरक्षक सरवंश दानी साहिबे गुरू श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर आज शहर में निकाले गये नगर कीर्तन का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक रूप से स्वागत किया गया और पूरा शहर गुरू गोविन्द जी के रंग में रंगा हुआ नजर आया।
गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल नगर कीर्तन के स्वागत के क्रम में सर्राफा बाजार में श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया और गुरूद्वारा प्रेसीडेंट एवं प्रमुख समाजसेवी तजवंत कालरा का अभिनंदन पगडी पहनाकर व शाॅल ओढाकर तथा प्रतीक चिन्ह भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, शरद उपाध्याय नंदा, प्रदीप अग्निहोत्री, भूपेन्द्र उपाध्याय, राजेश सारस्वत, राजीव कौशिक, राजू कौशिक, अनुज गौतम, दिनेश दीक्षित, नीरज चक्रपाणि व आदित्य शर्मा आदि लोग शामिल थे।
विशाल नगर कीर्तन का रामलीला मैदान में विश्व हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, जिला सहमंत्री नरेन्द्र सिंह, बौबी अग्रवाल व विहिप के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा शोभायात्रा का स्वागत तथा गुरूद्वारा प्रेसीडेंट तजवंत कालरा को सम्मानित किया गया।
साहिब श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 20 वां विशाल नगर कीर्तन के शहर के मुख्य-मुख्य बाजारों में निकाले जाने के क्रम में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने अलीगढ रोड पर कालिन्दी ओटो मोबाइल्स पर सभी कीर्तन अतिथियों का दुपट्टा व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जिसमें गुरूद्वारा प्रेसीडेंट तजवंत कालरा, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, गुलशन सूरी आदि अतिथियों को पटका पहनाकर मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि ऐसे समाज के कार्यक्रमों से समाज के प्रति निष्ठा बढती है। समाज में भाईचारा बना रहता है। ऐसे कार्यक्रमों में सर्वसमाज एकत्रित होता है।

Read More »

वाहे गुरूजी दा खालसा, वाहे गुरूजी दी फतह की गूंजःउमड़ी आस्था

हाथरस । सरवंश दानी धर्म रक्षक साहिबे श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के आज 352 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर शहर में 20 वां विशाल नगर कीर्तन व शोभायात्रा भारी धूमधाम से निकाली गई तथा नगर कीर्तन शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर उमड़ पड़ा। वहीं दर्जनों झांकियों व हैरतअंगेज करतबों ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया वहीं आज शहर भर में ‘जो बोले सो निहाल-शत श्री अकाल’ के जयकारे गुंजायमान होते रहे। जबकि लोगों ने अपनी दुकानों व घरों से फूलों की पुष्प वर्षा कर एक अलग ही शमां बांध दिया। साथ ही पूरे शहर में तोरणद्वार व गुब्बारों से जगह-जगह बाजारों को सजाया गया था।
अलीगढ़ रोड स्थित शहर के प्रमुख गुरूद्वारा गुरू नानक दरबार से आज गुरू गोविन्द सिंह जी के 352 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर 20 वां विशाल शोभायात्रा व नगर कीर्तन निकाला गया तथा शोभायात्रा का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी श्रीमती रेखा एस. चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय, पूर्व सीएमओ डा. आर.पी. सिंह, डा. आर.पी. गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी स्व. श्री राजबाबू कालरा के सुपुत्र व गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तजवंत कालरा, सेठ हरचरनदास कालेज के प्रबंधक कैलाशचन्द्र जैन, सपा के पूर्व शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व ईओ गुलशन सूरी व गुरूद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी हरपाल सिंह आदि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान डा. अमित साहनी, बंशीलाल अरोरा, वरिष्ठ नेता विजय सिंह प्रेमी, उद्योगपति श्रीकृष्ण अरोरा काके बाबू, गुलशन अरोरा, प्रदीप अरोरा, पूर्व चेयरमैन अगमप्रिय सत्संगी, डा. रहीस अहमद अब्बासी, हैप्पी अरोरा, सरदार चम्मेल सिंह, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, हरीश आहूजा, उत्तमचन्द मलिक, नवीन अरोरा, यशपाल मेहरा, प्रमोद सलूजा, रामू अरोरा, बल्ले भाई, हरवंश अरोरा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व गुरूद्वारे में विधिवत पूजा अर्चना कर पालकी में श्री गुरू ग्रन्थों को युवा समाजसेवी कविश कालरा द्वारा अपने सिर पर ले जाकर पालकी में विराजमान किया गया। शोभायात्रा में श्री गुरू ग्रन्थों को विशेष रूप से फूलों से सजी पालकी (बस) में सवार कर शहर भ्रमण कराया गया।

Read More »

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 फरवरी से

हाथरस । उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 रेखा एस0 चैहान ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु ईवीएम, वीवीपैट मशीन का मतदाता जागरूकता, प्रचार प्रसार तथा मोक पोल हेतु जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 04 फरवरी 2019 से दिनांक 06 फरवरी 2019 तक चलेगा। मतदाता जागरूकता, प्रचार प्रसार तथा मोक पोल प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लियें प्रचार प्रसार हेतु नोडल अधिकारी तथा ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है। दिनांक 04 फरवरी 2019 को कार्यालय जिलाधिकारी, कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, तहसील सदर, तहसील सि0राऊ, तहसील सादाबाद तथा तहसील सासनी में मास्टर ट्रैनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read More »