Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भाजपा दक्षिण की कार्यशाला मन्दाकिनी रायल में 7 को

portal head web news2कानपुर, जन सामना संवाददाता। पं, दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा दक्षिण द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन 7 मई को साकेतनगर स्थित मन्दाकिनी रायल पैलेस में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए भाजपा दक्षिण जिलामंत्री संजय कटियार ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है। श्री कटियार ने बताया कि भाजपा ने सभी वार्डो व मण्डलों में विस्तारकों को नियुक्त किया है ये विस्तारक अपने अपने वार्डो में 10 मई से 25 मई तक प्रवास करके आम जनमानस को केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बतायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के मुख्यवक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुन्देलखण्ड मानवेन्द्र सिंह चौहान होंगे।

Read More »

महताब आलम की बिल्डिंग की पुनः जांच हेतु कमेटी गठित

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त पी० के० महान्ति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन ने निर्देश दिये है कि थाना चकेरी कानपुर में 01 फरवरी 2017 को जाजमऊ क्षेत्र के आराजी संख्या 628,629, 630, 631, 646, 1054, एवं 1055 जो ग्राम गज्जू पुरवा में आती है, पर महताब आलम द्वारा अवैध निर्माण कराये जाने एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढह जाने के कारण जिसमें कई लोगों की दब कर मृत्यु हो गयी थी और कई लोग घायल हुए थे। इस प्रकरण की पुनः जांच कराई जा रही हैं जांच के लिये मण्डलायुक्त द्वारा नई समिति का गठन किया गया है, जिसमें नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर अविनाश सिंह, मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि० कानपुर मण्डल कानपुर, एस० पी० शर्मा एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट ( नगर ), कानपुर के० पी० सिंह होंगे। यह जांच समिति विस्तृत जांच करेंगी तदोपरान्त स्पष्ट आख्या विलंबत एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह अपने सचिव को यह निर्देशित करें की समिति के सदस्य जो भी अभिलेख मांगे उन्हें तत्काल उपलब्ध कराये।

Read More »

डीएम ने करकरेत्तर राजस्व वसूली को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के दिये निर्देश

2017.05.06 02 ravijansaamnaएसडीएम व तहसीलदार पूराने राजस्व वादों का निस्तारण अभियान के रूप में युद्धस्तर पर पूरा करें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने करकरेत्तर राजस्व वसूली/कार्यो की मुख्य एंव विविध देयों की समीक्षा व स्टाफ बैठक के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश कि सभी एक एसडीएम, तहसीलदार आदि सहित जनपदस्तरीय करकरेत्तर की वसूली प्रत्येक माह लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली में वृद्धि लाये, उन्होंने निर्देश दिये कि विभाग के मासिक लक्ष्य दिये है या प्राप्त है उनको प्राप्त करने में प्रगति लाये। 

Read More »

लोडर की टक्कर से वृद्ध की मौत एक घायल

2017.05.06 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से एक वृद्ध की मौत और एक घायल गया उत्तेजित ग्रामीणों ने चालक की पिटाई कर कमरे में किया बन्द। शिवली थाना क्षेत्र के मवैया गाँव के पास तेज रफ्तार से आ रहे लोडर से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक के नाती अभिषेक शुक्ल ने पुलिस को बताया कि जैसे ही मेरे बाबा श्रीधर खेत जाने के लिये गाँव के पास पहुंचे कैलई गाँव की तरफ से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही पास में साईकिल सवार सुनील तिवारी के भी जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

Read More »

अग्नि पीड़ितों को चेक वितरित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज दोपहर एसडीएम सुखबीर सिंह यादव द्वारा ग्राम दामोदरपुर (सरैयां) निवासी विवेक की पत्नी मेनका देवी को पैतालिस सौ रूपये की चेक, रामनाथ के पुत्र अरूण कुमार को पन्द्रह हजार रूपये की चेक मण्डी समिति अग्निकांड योजना के अन्तर्गत दी गई। ज्ञात हो कि बीते 23 अपै्रल को गेहूँ के खेत में आग लगने से मेनका की डेढ़ बीघा व अरूण की ढ़ाई बीघा फसल जलकर बर्बाद हो गई थी। मण्डी समिति बरीपाल के प्रधान लिपिक शशेन्द्र अवस्थी ने ग्राम छांजा (रायपुर) निवासी शिव प्रसाद पाण्डेय को बारह हजार रूपये की चेक सौंपी बीते अप्रैल माह में अरहर के खेत में आग लगने से इनकी चार बीघा अरहर जलकर बर्बाद हो गई थी। शेष पीड़ितों को भी जल्दी चेक वितरित होगी।

Read More »

रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष समिति की बैठक में चार प्रकरणों पर हुई चर्चा

2017.05.05 03 ravijansaamnaडीएम ने कहा कि जघन्य हिंसा की शिकार पीडित महिलाओं को तत्काल लाभ दिया जाये
समिति के पटल पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कोष का उद्देश्य व संचालन प्रदेश सरकार द्वारा जघन्य हिसां की शिकार महिलाओं व बालिकाओं को तत्काल आर्थिक एवं चिकित्सीय राहत उपलब्ध कराये जाने हेतु किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत  

Read More »

गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येक दशा में रखे दुरस्तः डीएम

2017.05.05 01 ravijansaamnaपेयजल संबंधी जिलास्तरीय व विकास खंड स्तरीय कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से रहें सक्रियः सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त व डीडीओ को निर्देश दिये है कि जनपद में गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येक दशा में दुरस्त रखे। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चित कर ले उनके क्षेत्र में जो भी हैंडपंप खराब हो उसको प्रत्येकदशा में दो दिन के भीतर ठीक कर खराब हैंडपंपों की सूचना शून्य की स्थिति में लाये। उन्होंने कहा कि रसूलाबाद, अकबरपुर, अमरौधा, संदलपुर, झींझक, डेरापुर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्याओं में 

Read More »

दो बच्चों की माँ नगदी व जेवरात लेकर प्रेमी के साथ रफूचक्कर

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना अन्तर्गत दो बच्चों की माँ नगदी व जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हुई। पीड़ित पति ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दे कि शिवली थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को शिवली नगर पंचयात निवासी शलभ द्विवेदी पुत्र उमेश कुमार द्विवेदी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि घर में रखे 30 हजार रुपये व लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात अपने साथ लेकर फुर हो गयी है साथ में 10 वर्षीय बेटी व 8 वर्षीय बेटी को भी ले गयी है। शिवली कोतवाल शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और जांच की जा रही है।

Read More »

उधारी मांगने पर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हनुमार मन्दिर के पास उधारी मांगने पर दो पक्षों में  मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ, जिससे कई राहगीरों के अलावा एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी सर्वेश सचान उर्फ लल्लू ने स्थानीय पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसने पड़ोसी राजेन्द्र भदौरिया के पुत्र रामू सिंह को दस हजार रूपये उधार दिये थे। आज दोपहर उधारी मांगने पर रामू गाली गलौज करने लगा विवाद बढ़ने पर उसने पथराव शुरू कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया और शरीर में भी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

धूमधाम से सम्पन्न होगी महाराणा प्रताप जयन्ती

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आगामी नौ मई को कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित स्व0 बदन सिंह कुशवाहा कन्या महाविद्यालय में महाराणा प्रताप सिंह जयन्ती का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी संयोजक कुलदीप सिंह परमार ने बताया कि प्रातः दस बजे से शुरू कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक गण अधिकारी समाज सेवक शिरकत करेंगे। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकतन्त्र सेनानी का सम्मान करेंगे साथ ही जहानाबाद रोड स्थित क्षत्रिय संघ भवन में स्थापित स्व0 जंगबहादुर सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे, कार्यक्रम का संयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र सिंह उर्फ बबलू कुशवाहा द्वारा किया गया।

Read More »