Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु दिये निर्देश

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने विकास खंड सासनी के ग्राम पंचायत रघनियाँ के संविलियन विद्यालय का निरीक्षण कर छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा से संविलियन विद्यालय में तैनात अध्यापकों तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचार्या ने बताया कि दोनों विद्यालयों में कुल 13 अध्यापक/अध्यापिका तैनात हैं। जिसमें से 09 सहायक अध्यापक, 2 अनुदेशक व 02 शिक्षामित्र तैनात है। जिसमें कुल 347 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 170 छात्राऐं व 173 छात्र हैं। कक्षा-1 में 23, कक्षा-2 में 28, कक्षा-3 में 44, कक्षा-4 में 39, कक्षा-5 में 62, कक्षा-6 में 69, कक्षा-7 में 49 तथा कक्षा-8 में 33 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि आज विद्यालय में कुल 235 छात्र/छात्रा उपस्थित हैं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लेते हुए प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार कमी नहीं होनी चाहिए तथा निर्धारित मैन्यू के अनुरूप मिड-डे मील उपलब्ध करान सुनिश्चित करें।

Read More »

अब चिन्हित डाकघरों में ई-स्टांप सेवाएं होंगी शुरू

लखनऊ। डाकघरों को अब डीओपी नेटवर्क के माध्यम से ई-स्टाम्पों की बिक्री के लिए अधिकृत संग्रह केंद्र (एसीसी) के रूप में चिन्हित किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट में ये सेवाएं लखनऊ जीपीओ में शुरू की जाएंगी। लखनऊ में डाक विभाग और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प, कोर्ट फीस, और पंजीकरण, उत्तर प्रदेश सरकार रवींद्र जयसवाल और सेल्वाकुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश पोस्टल परिमंडल की उपस्थिति में इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं । इस अवसर पर विवेक कुमार दक्ष, पोस्टमास्टर जनरल, मुख्यालय परिक्षेत्र ,डॉ रूपेश कुमार, आईजी (स्टाम्प और पंजीकरण) उत्तर प्रदेश, और आनंद कुमार सिंह, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय) क्षेत्र, लखनऊ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
डाक विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से सुशील कुमार तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से मनुराज राय ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।

Read More »

रामवीर उपाध्याय की जयंती जनसेवार्थ दिवस के रूप में मनाई

हाथरस। लेबर कालोनी पार्क में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय की 67वीं जयंती उपाध्याय परिवार के सदस्यों द्वारा जनसेवार्थ दिवस के रूप में मनाई गई जिसमे उनके द्वारा 1200 कम्बल वितरित कर अपने विचार विमर्श किए । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपाध्याय जी के समर्थक मौजूद रहे जो कि उन्हें याद करते हुये काफ़ी भावुक नजर आए पूरे जनपद से आए समर्थकों ने हवन में आहुति देकर एवम् पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस दौरान शरद महेश्वरी (जिलाध्यक्ष भाजपा), गोविंद जी (विभाग प्रचारक), अंजुला माहौर (विधायक हाथरस), मुनेंद्र (जिला प्रचारक), वीरेंद्र सिंह राणा (विधायक सिकंदराराऊ), श्वेता दिवाकर (चेयरमैन हाथरस), हर्षकांत कुशवाह (चेयरमैन पुरदिल नगर) , रजनी दिलेर, राजेश दिवाकर (पूर्व सांसद) ,यशपाल सिंह चौहान (पूर्व विधायक), हरिशंकर माहौर (पूर्व विधायक), पूनम पांडे (ब्लॉक प्रमुख ), धर्मेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख), उमाशंकर गुप्ता, सोमेश यादव, सोनू चौहान, पिंकी चौधरी , रिंकू जादोन, के0के दिक्षित, गिरीश पचौरी, रामवीर भैया जी, सैलू पहलवान, संजीव काका, राजेश दिवाकर, निहाल सिंह दिवाकर,

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

सलोन, रायबरेली। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरई में पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी हेतु प्रदर्शनी मॉडल स्वरूप लगाई गई। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुधा वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी रही। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं धरती कहे पुकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरई की छात्राओं में अंजलि, शिवानी, लक्ष्मी, महक, नीतिका, वंदना, सोनी, सजना, प्रियंका, दीप्ति विशेष रही। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा, मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी, जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री मोहम्मद आजम और बच्चों को बेहतरीन गीत एवं धरती कहे पुकार के कार्यक्रम तैयार कराने वाली दोनों हाथों से दिव्यांश शिक्षामित्र रिजवाना बानो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजेंद्र चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कलश दीप प्रज्वलित कर किया तथा सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पंच प्रण की शपथ दिलाई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त लाभो के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकार्ड किया भाषण संदेश जनमानस को बताया एवं सुनाया।

Read More »

श्री अन्न महोत्सव में मिलेट रिसेपी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली। श्री अन्न महोत्सव में मिलेट रिसेपी एवं जागरूकता कार्यक्रम में मिलेट्स से बने हुए विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टाल महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, खाद्य सुरक्षा, एफपीओ, निजी संस्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा लगाए गये। रागी, कोदो, सांवा, बाजरा, ज्वार आदि से बने उत्पादों के प्रति लोगों का काफ़ी आकर्षण रहा। पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा काफ़ी प्रसन्नतापूर्वक बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान व कृषि विपणन दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया तथा स्टालों का अवलोकन किया। महोत्सव में आये सभी लोगों द्वारा मिलेट्स के व्यंजनों का स्वाद लिया गया।
मंच पर स्कूली बच्चों एवं लोक गायिका प्रतिमा यादव द्वारा नृत्य व गायन से सम्बंधित कई मनोहर प्रस्तुतियां दी गयी जो लोगों को काफ़ी पसंद आया। उद्यान मंत्री द्वारा कार्यक्रम में लोगों को अपनी डाइट में श्री अन्न को शामिल करने का अनुरोध किया गया तथा उसके महत्व को बताया गया । उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा व मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में इस अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसमें कृषि विभाग रायबरेली द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है तथा कहा कि आशा व्यक्त करता हूँ कि लोगों की डाइट में मिलेट्स भविष्य में सम्मिलित हो सकेगा।

Read More »

कांग्रेसियो ने सांसदों के निलंबन को वापस लेने की मांग की

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय दबरई पर 143 सांसदों के लोकसभा एवं राज्यसभा से निलंबन के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने सांसदों के निलंबन की कार्यवाही की निंदा करते हुए सरकार के इस कृत्य को लोकतंत्र की हत्या बताया।
शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनहित के सवालों तथा संसद में हुए हमले के सवालो के जवाब से बचने के लिए सरकार इस तरह तानाशाही रवैया अपना कर सांसदों को निलंबित कर रही है। जिससे सरकार अपनी जवाबदेही से बच सके। संसद के अंदर हुए हमले के विषय में सरकार से सवाल पूछना लोकतंत्र में विपक्ष का अधिकार है और सरकार उससे ये छीन नहीं सकती। कांग्रेंसियों ने नारेबाजी करते हुए सांसदो के निलबंन को वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेसियों ने जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिको की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की।

Read More »

सपाइयों ने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार पर अंकुश लगाने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।
पूर्व सांसद अक्षय यादव ने कहा कि संसद की सुरक्षा में विफल रही भारत सरकार के गृहमंत्री से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में जबाब देने की मांग करने पर 143 सांसदों का एक तरफा निलंबन कर केंद्र सरकार ने तानाशाही की मिशाल पेश की है। संसद में सवाल पूछने पर सांसदों पर अवैधानिक रूप से दबाब बनाने की कोशिश की जा रही है।

Read More »

जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उ.प्र सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकि सशक्तिकरण बनाने हेतु टेबलेट व स्मार्ट फोन प्रदान किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में 459 छात्राओं को जनप्रतिनिधियो ने स्मार्ट फोन प्रदान किये। स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्मार्ट फोन शासन द्वारा आपके भविष्य को सुदृढ तथा उज्जवल बनाने हेतु दिये जा रहे है। कार्यक्रम में बीए, बीकॉम की लगभग 459 छात्राओं को सदर विधायक मनीष असीजा, मेयर कामिनी राठौर और बीएसए डॉ आशीष पांडेय स्मार्ट फोन प्रदान किये। प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा ने आगुतक अतिथियों आभार प्रकट किया।

Read More »

धर्म का पालन करने से ही जीव का कल्याण होता है-स्वामी सत्यानंद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामंडल शाखा फिरोजाबाद के तत्त्वावधान में चल रहे संत सम्मेलन में सोहमं पीठाधीश्वर सत्यानंद महाराज ने कहा कि धर्म का पालन करने से ही जीव का कल्याण होता है। मानव जीवन प्राप्त होने के बाद भी जो लोग धर्म कार्य के लिए समय नहीं निकाल पाते, वह बाद में पश्चाताप करते हैं।
उन्होंने कहा कि ईश्वर ने केवल संसार के सब जीवो में मनुष्य को ही बुद्धि प्रदान की है, हमें अपने वुद्वि के विवेक से नीति अनिति का फैसला करते हुए जीवन के निर्णय लेने चाहिए। स्वामी शुकदेवानंद महाराज ने कहा कि मनुष्य को यदि जीवन में शांति प्राप्त करनी है तो उसे अपने मन की कामनाओं को नियंत्रित करना होगा। मन के अंदर के मेल को समाप्त कर जीवन से राग द्वेष को समाप्त करना चाहिए। सही अर्थो मैं सद् कर्म ही जीव का धर्म है। स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी अनंतानंद, स्वामी प्रणवानंद, स्वामी निगमानंद आदि संत जनों ने कहा कि मनुष्य के जीवन में सच्चा सुख भगवान के स्मरण और अपने जीवन को कर्म के साथ-साथ धर्म में भी लगाने से प्राप्त होता है।

Read More »

श्री सत्य साईं सेवा समिति ने मरीजों को बांटे फल

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। श्री सत्य साई सेवा समिति के तत्वावधान में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर मरीजो को फल वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिकोहाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता रहें।
इस अवसर पर पुष्कर तिवारी ने कहा 22 दिसंबर से गरीब लोगों के लिए चाय सेवा की शुरुआत करने जा रही है। फुटपाथ पर सो रहे, रेनवसेरा व रिक्शा चालक आदि लोगों को चाय का वितरण किया जायेगा। समिति युवा समन्यवयक अरविन्द गुप्ता, पुष्कर तिवारी, समिति जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, भंवर सिंह, वीरेन्द्र यादव, विमल यादव, अरविन्द शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्रा, आर के बंसल, डॉ शान ए आलम, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता, नगर मंत्री अनमोल गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अंबेडकर भदौरिया आदि मौजूद रहे।

Read More »