Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में डीपफेक एक बड़ी चुनौती

डीप फेक का गलत इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा है, डीप फेक लोकतंत्र के लिये खतरा है। डीप फेक मतदाता के मन को बदल सकता है।
डीपफेक द्वारा उत्पन्न चुनौतियाँ सबसे पहले विश्वास और प्रतिष्ठा का क्षरण करती है। डीपफेक का इस्तेमाल गलत सूचना फैलाने, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और सामाजिक अशांति भड़काने के लिए किया जा सकता है। एक बार जब कोई डीपफेक वीडियो वायरल हो जाता है, तो नुकसान को रोकना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि लोग वास्तविक और हेरफेर की गई सामग्री के बीच अंतर करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। व्यक्तियों और समाज के लिए खतरा अब सिर पर आकर खड़ा हो गया है। डीपफेक का इस्तेमाल साइबर बुलिंग, ब्लैकमेल और यहां तक कि चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके दुरुपयोग से व्यक्तियों और समाज को नुकसान पहुंचने की संभावना बहुत अधिक है। पता लगाने और जिम्मेदार ठहराने में कठिनाई पहले से ज्यादा बढ़ गयी है। डीपफेक का परिष्कार लगातार विकसित हो रहा है, जिससे उनका पता लगाना और उनका पता लगाना कठिन होता जा रहा है। यह कानून प्रवर्तन और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक चुनौती है। कानूनी और नैतिक विचार कमजोर पड़ते दिखाई दे रहें है। डीपफेक के उद्भव ने गोपनीयता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की सीमाओं के संबंध में जटिल कानूनी और नैतिक प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
डीपफेक ऐसे वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके हेरफेर किया जाता है, ताकि यह प्रतीत हो सके कि कोई कुछ ऐसा कह रहा है या कर रहा है जो उन्होंने कभी नहीं किया।

Read More »

नगर निगम में नगर आयुक्त ने सुनी जन सुनवाई

मथुरा। संभव शिकायतों के ससमय निस्तारण, संतुष्टि एवं समदृष्टि जन सुनवाई के लिये प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई के लिए नगर विकास मंत्री की ओर से निर्देशित किया गया है। जिसके दृष्टिगत मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ जनरलगंज स्थित नगर निगम के सभागार में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गई एवं वृन्दावन कार्यालय में संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त शशांक चौधरी शिकायतकर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुईं शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये।

Read More »

टेम्पो और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

मथुरा। मथुरा जनपद की सीमा में तीन दिन में यमुना एक्सप्रेस वे व आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिन में तीसरा बडा हादसा हो गया। गत रात को करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कोसीकला क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि इतने ही लोगों की हालत गंभीर है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को हरियाणा के पलवल के दीघोट, औरंगाबाद थाना मुंडकटी से बरात छाता के गांव उमराया में आई थी। बरात में शामिल होने के लिए 15 बाराती एक टैंपो ट्रैवलर से पहुंचे। यहां से ट्रैवलर सवार बराती देर रात खाना खाकर पलवल जा रहे थे। बराती लेकर जा रहा ट्रैवलर जैसे ही राजमार्ग पर बठैन गेट चौकी के समीप पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायल चार लोगों को केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Read More »

ड्रोन से कीटनाशकों के छिडकाव की ग्रामीणों को दी जानकारी

मथुरा। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड फरह की ग्राम पंचायत झण्डीपुर एवं झुडावई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रचार वैन के माध्यम से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की वीडियो उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों को दिखायी गयी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषकों को कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गयी।

Read More »

हमने आपके लिए कितना कुछ किया, गांव-गांव जाकर बताएगी सरकार

मथुरा। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में जुट गई है। लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह सरकार जनकल्याण की तमाम योजनाओं को विगत सालों में सफलतापूर्वक संचालित करती रही है और इन योजनाओं ने आम लोगों के जीनव को किस तरह से सुगम बनाया है। सरकार दिसंबर जनवरी में विकसित भारत का संकल्प लेकर गांव गांव पहुंच रही है। सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के साथ संसदीय क्षेत्र के जिलों में गांव गांव जाकर जनता को मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे। जनपद मथुरा में एक वैन विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्राप्त हो चुकी है। इस तरह की कुल चार वैन जनपद को प्रचार प्रसार के लिए मिलेंगी।

Read More »

विद्युत व्यवस्था में किये जा रहे सुधार का लिया जायजा

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में किये जा रहे सुधार के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि बिजली के नए कनेक्शन के लिए लोगों को भाग-दौड़ न करना पड़े। नए कनेक्शन के लिए आर्मर्ड केबल का उपयोग किया जाए। सभी नए कनेक्शनों का मीटर परिसर के बाहर लगाया जाए। इसके अलावा सही बिलिंग सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने सभी सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर बनाने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि 5 किलोवाट से 9 किलोवाट के कनेक्शनों पर लगे मीटर पर एमआरआई (मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट) बिलिंग करायी जाये। इससे मीटर में छेड़छाड़ होने पर एमआरआई के दौरान पकड़ में आ जायेगा। एलएमवी-2, एलएमवी-4, एलएमवी-6 कनेक्शन की निगरानी प्राथमिकता पर की जाए।

Read More »

डीएम ने उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जनपद में उद्योगों को स्थापित करने व बढावा देने एवं जनपदवासिओं को रोजगार सृजन करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 231 एमओयू हस्ताक्षरित हो चुके है। जिनमें धनराशि रू. 6492.4. करोड़ का पूंजी निवेष तथा 27185 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। हस्ताक्षरित एमओयू को धरातल पर उतारने एवं उद्योग बंधुओं की समस्याओं को निस्तारित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिले के उद्योग बंधुओं व एमओयू हस्ताक्षरित निवेषकों के साथ बैठक कर उद्योग बंधु व निवेषकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रभावी निस्तारण के कडे़ निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सबसे पहले पिछली उद्योग बंधु की बैठक में दिए गए निर्देर्शों की अनुपालन आख्या को जाना और सम्बन्धित उद्योग बंधुओं से उसकी पुष्टि करायी गयी।

Read More »

दहेज लेना मत समझो शानः इसने ली है बहुत मासूमों की जान

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के निर्देशन व जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रथा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने डीएलएड प्रशिक्षू को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), किशोर न्याय अधिनियम, बाल श्रम, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, दत्तक ग्रहण, पोक्सो अधिनियम 2012 एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताने के साथ ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दहेज लेने, दहेज देने, दहेज के लिए उकसाने अथवा इसके लेने-देन में सहभागी होने पर न्यूनतम पांच वर्ष की कैद एवं 15 हजार रूपये का जुर्माना हो सकता है। धारा 3 दहेज लेने अथवा देने के अपराधी को न्यून्तम पांच वर्ष के कारावास के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रूपये अथवा उपहार की कीमत, इनमें से जो भी अधिक हो, के जुर्माने का प्रावधान है।

Read More »

महापौर ने वार्ड नं. 16 में विकास कार्य की रखी नींव

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड नं. 16 में सडक निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। लगभग छह लाख रूपए से सर्विस रोड से लिकं ख्वाजा आयरन वर्क्स से एम.एस.वारी होते हुए लक्ष्मी हॉस्पीटल तक सीसी द्वारा नाली मरम्मत सड़क सुधार कार्य कराया जायेगा।

Read More »

कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर तीसरे टनल बोरिंग मशीन ’आजाद’ के मेन ड्राइव की हुई शुरूआत

कानपुर नगर। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर (आईआईटी-कानपुर से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 4.24 किमी लंबे कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर कानपुर सेंट्रल से नयागंज स्ट्रेच के ‘अपलाइन‘ पर टनल निर्माण कर रहे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ’आजाद’ ने आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए अपने मेन ड्राइव की शुरूआत की है। यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा के बाद टीबीएम मशीन के मेन ड्राइव की शुरूआत कर दी गई। अब तक कानपुर सेंट्रल स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से लॉन्च होने के बाद नया गंज की तरफ बढ़ते हुए इस टीबीएम मशीन ने लगभग 75 मीटर टनल का निर्माण पूरा कर लिया है।
कानपुर सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन पर वर्तमान में कानपुर सेंट्रल से नयागंज तक लगभग 1250 मीटर लंबे टनल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत ‘अपलाइन‘ पर ‘आजाद‘ टीबीएम मशीन से टनलिंग की जा रही है वहीं ‘डाउनलाइन‘ पर जल्द ही एक और टीबीएम मशीन को लॉन्च करने की योजना है जिसे लॉन्चिंग शाफ़्ट के अंदर पहले ही लोअर किया जा चुका है। ‘अपलाइन‘ पर लॉन्च होने के बाद से ‘आजाद‘ टीबीएम मशीन ने अपने इनिशियल या प्रारंभिक ड्राइव में लगभग 75 मीटर टनल का निर्माण पूरा किया था। आज से 17 दिन पहले 11 नवंबर को इस टीबीएम मशीन ने अपनी इनिशियल या प्रारंभिक ड्राइव पूरी की थी।

Read More »