सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरदोई में आज एक युवक ने ग्रहक्लेश के चलते फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर ली और घटना की खबर से परिजनों में कोतवाली मच गया और घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरदोई निवासी करीब 24 वर्षीय एक युवक राजेश पुत्र सुल्तान सिंह ने आज ग्रहक्लेश के चलते अपने घर पर ही फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर मौत को चूम लिया तथा युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि आपसी विवाद में मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
युवा उद्योग व्यापार मंडल की विधानसभा इकाईयां गठित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. युवा उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार संगठन विधानसभा ईकाईयों के गठन की घोषणा के साथ ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ व जिला महामंत्री ललतेश गुप्ता ने बताया कि हाथरस विधानसभा का अध्यक्ष अनुज कुमार संत, सादाबाद विधानसभा अध्यक्ष अवधेश गहलौत, सिकन्द्राराऊ विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता को नामित किया गया है।
वही हाथरस नगर अध्यक्ष पद पर योगेश वार्ष्णेय सानू, जिला कोषाध्यक्ष पर सिकन्द्राराऊ से शुभम माहेश्वरी, सासनी नगर अध्यक्ष पद पर धीरज कुमार दीक्षित, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय जैसवाल, दिनेश वार्ष्णेय डैनी, मदनगोपाल वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अवधेश शुक्ला, अंकुर अग्रवाल को जिला संगठन मंत्री, विजेन्द्र सिंह वर्मा, रुपकिशोर जीके, विश्वनाथ आर्य को जिला सचिव नामित किया गया।
उन्नाव की बेटी व वकील के स्वास्थ्य लाभ के लिये हवन यज्ञ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उन्नाव की बेटी और उनके वकील जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अपना घर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परमपिता परमात्मा से कामना की बेटी और वकील को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिले और वह अपने हक की लड़ाई लड़ सकें। पूरे भारत की हर व्यक्ति उस बेटी के साथ खड़ा है और उसकी न्याय की गुहार केंद्र व प्रदेश सरकार से कर रहा है।
इस अवसर पर मदनलाल वाष्र्णेय, ओमप्रकाश गुप्ता, चमनेश कुमार राजपूत, राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ. संजीव अग्रवाल, रामगोपाल दीक्षित एवं प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मौजूद थे। आश्रम के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक इंदिरा गांधी पार्क रवि कुंज में अविनाश पचौरी की अध्यक्षता व संजय कप्तान के संचालन में हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार एक बेटी के साथ एक जनप्रतिनिधि द्वारा घिनौना कृत्य किया गया और उसका नामोनिशान मिटाने का काम किया गया, लेकिन कोई कुछ भी कर ले भाजपा अपनी ताकत का कितना भी गलत इस्तेमाल कर ले, परमपिता परमात्मा उस बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगा और पूरी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने परमपिता से कामना की कि उसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें एवं उसे इतनी मजबूती दें कि वह अपनी लड़ाई को लड़ सकें।
गर्भवती गाय की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला सिंह में एक गर्भवती गाय की जंगलों में विचरते वक्त मौत हो गई। जिसके शव का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गांव नगला स्रिंह में एक आवारा गाय घूमती थी। ग्रामीणों ने बताया कि गाय गर्भवती थी। किन्ही कारणोंवश गाय की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह जंगलों को गये और मृत गाय के शव को विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ दूसरी जगह ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान सैकडों ग्रामीणों ने मृत गाय के शव पर कपडा, नमक आदि डालकर पूजा अर्चना कर मृत गाय और उसके पेट में पल रहे शिशु की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की।
Read More »किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने गांव मुहरिया में किशोरी से हुए दुष्कर्म के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शुक्रवार को एसएचओ पहलवान सिंह ने बताया कि गांव मुहरिया में एक किशोरी दिनांक 25 जुलाई 2019 को सुबह जंगलों को जा रही थी। तभी चाकू की नोंक पर आरोपी मनोज पाठक पुत्र राजवीर पाठक ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पीडिता के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई। उधर आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। एसएचओ ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को अपने हमराह हैड कांस्टेबिल दिनेश कुमार एवं कांस्टेबिल कयामुद्दीन, के साथ मुखबिर की सूचना पर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »गांजा किंग साथी सहित गिरफ्तार-
भारी मात्रा में घर के कबाडे से पुलिस ने किया गांजा बरामद
कोतवाल ने कसा शिंकजा गांजा व्यापारियों में मचा हडकंप
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस के हत्थे गांजा किंग चढ गया। पुलिस ने गांजा किंग और उसके साथी की निशानदेही से चार किलो सौ ग्राम गांजा बरामद कर गांजा किंग को उसके साथी सहित जेल भेजा है। एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार उन्हें काफी दिनों से शहर में गांजे का व्यापार बडे पैमाने पर चलने की शिकायत मिल रही थी। जिसे उन्होंने पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा से शेयर किया। इस पर पुलिस कप्तान ने भी गांजा किंग को गिरफ्तार करने की मंजूरी दे दी। इसके लिए एसएचओ पहलवान सिहं ने अपनी एक टीम तैयार की और गांजा किंग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मुखबिर की खास सूचना पर एसएसओ एवं कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, तथा टीम में शामिल एसएचओ हमराह कांस्टेबिल विश्ववीर, एवं मनोज कुमार गदाखेडा लहौर्रा मार्ग स्थित गांजा किंग के घर पहुंचे जहां पुलिस को देखकर गांजा किंग का साथी भागने की कोशिश करने लगा, मगर पुलिस आवश्यक बल प्रयोग कर गांजा किंग के साथी को पकड लिया। तथा घर में बैठे दिव्यांग गांजा किंग को भी दबोच लिया।
ट्रेन से कटकर युवती की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव पड़री लालपुर निवासी रामबाबू कुशवाहा की पुत्री कोमल 18 वर्ष आज सुबह करीब 8 बजे धर्मपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास अपनी माँ के साथ खेतो में काम करने गई थी। कुछ देर बाद कोमल शौंच करने के लिए रेलवे लाइन के पास चली गई। काफी देर हो जाने के बाद मां ने जाकर देखा तो बीच पटरी पर ट्रेन से कटने से कोमल की मौत हो गई थी। मां ने गांव व परिजनों को सूचना दी मौके पर पतारा पुलिस व ग्रामीड एकत्र हो गए परिजनों ने बताया कि कोमल को कई वर्षों से दौरा आता था जिसका इलाज चल रहा था पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
Read More »डाकघरों से रक्षाबंधन के पर्व पर डिजाइनदार राखी लिफाफों की ब्रिकी
बहना भेजेगी राखी अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में, कीमत सिर्फ 10 रूपये
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। बहनों द्वारा भाईयों की कलाइयों पर बँधने वाली राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि राखियों को सुरक्षित भेजने हेतु डाकघरों द्वारा विशेष रुप से निर्मित डिजाइनदार राखी लिफाफों की ब्रिकी की जा रही है। ये राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे मानसून के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। राखी लिफाफों को चिपकाने हेतु इनमें विशेष स्टिकर का प्रयोग किया गया है जिससे लेई या गम की आवश्यकता नहीं होगी। श्री यादव ने बताया कि 11 सेमी x 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य रुपया 10 रूपये है जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। उन्होंने बताया कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाकों से अलग करने में समय की बचत और पर्व के पूर्व वितरण कराने में सहुलियत होगी।
पुरुष नसबंदी में कानपुर मंडल प्रथम और प्रदेश में दूसरे स्थान पर
पुरुष नसबंदी में हुई 106 प्रतिशत वृद्धि
परिवार नियोजन के क्षेत्र में शिवराजपुर और बिल्हौर रहे सबसे आगे
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पिछले 20 दिनों से चल रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का समापन 31 जुलाई को किया गया। इस पखवारे का उद्देश्य जनमानस को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने पर जोर देने के लिए था। कानपूर जनपद में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले पुरुष नसबंदी में इस वर्ष 106 प्रतिशत की वृद्धि हुई है परिवार नियोजन में टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की परिवार नियोजन विशेषज्ञ,संध्या ने बताया कि इस वर्ष कानपुर ने पिछले वर्ष की अपेक्षा106 प्रतिशत अधिक सफलता प्राप्त की हैं पिछले वर्ष जहां पखवाड़ें में 75 पुरुष नसबंदी हुई थी वही इस वर्ष 155 पुरुष नसबंदी हुई हैं जिससे कानपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर हैं इसके साथ ही महिला नसबंदी में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं उन्होने बताया कि इस वर्ष की सबसे अधिक पुरुष नसबंदी करा के शिवराजपुर पहले और बिल्हौर दूसरे स्थान पर रहा इस सफलता पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉ राजेश कटियार ने कहा कि ये सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया हैं, यदि सबका सहयोग रहेगा तो सफलता मिलती रहेंगी।
नगर विधायक मनीष असीजा ने 11 नई एम्बुलेन्स को दिखायी हरी झण्डी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शासन से आज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 11 नई एम्बुलेंस को भेजा गया। जिनका लोकार्पण सरकारी ट्रामा सेन्टर पर नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
बताते चले कि योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नई एम्बुलेन्सों को जनपद में भेजने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में जिला अस्पताल में 108 की 11 एम्बुलेन्स को नगर विधायक मनीष असीजा सीएमओ डा0 एस के दीक्षित के साथ अस्पताल के डा0 आलोक कुमार आदि के साथ मिलकर श्री फल तोडकर एम्बुलेन्स को चलाया गया। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए हर स्तर पर तैयार है चाहे आवास योजना हो, मैडीकल कालेज के साथ स्मार्ट सिटी के लिए जनता की सेवा अच्छी करने 11 एम्बुलेन्स नई भेजी गयी है। आज से उनका संचालन शुरू हो जायेगा।