Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मत्स्य पालन पट्टा शिविर तहसील सिकंदराराऊ में

मत्स्य पालन पट्टा शिविर तहसील सिकंदराराऊ में

हाथरसः जन सामना संवाददाता । उप जिलाधिकारी सि0राऊ ने अवगत कराया है कि मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने हेतु पट्टा शिविर का आयोजन सिकन्द्राराऊ तहसील मुख्यालय पर दिनांक 23.11.2024 व 28.11.2024 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा।
उ०प्र० राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.2 हेक्टे0 से 2.00 हेक्टे० तक रू0 2000 प्रति एकड़ लगान के आधार पर 2.00 हेक्टे० से बडे तालाब पर रू0 10,000 हेक्टे० राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। जिसके तहत ग्राम बकायन, भैकुरी, आरिफपुर भोगपुर, अगसौली, अगराना जरारा, सिंधौली, नाई नगला ताहर, सिकन्द्राराऊ देहात, गडौला, सुजावलपुर हैवतपुर, गिनौली किशनपुर, भिन्तर, गंथरी शाहपुर, बॉड अब्दुलहईपुर, खिजरपुर, नगला चीकना, छौकरा, गोपालपुर, छीतूपुर, जरैरा, जाऊ इनायतपुर, जिरौली कलां, नगरिया पट्टी देवरी, डण्डेसरी, नगला बरी पट्टी देवरी, नगला मियां पट्टी देवरी, अण्डौली, फिरोजपुर, अरनियां तथा तलेसरा तालाबों/अवशेष का पट्टा आवटंन किया जायेगा।