Friday, April 25, 2025
Breaking News

उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र 18 दिसम्बर तक करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 हेतु जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल या समकक्ष शैक्षिक योग्यता प्राप्त युवकों/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वितरण काउण्टर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के मध्य होनी चाहिए।

Read More »

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के आवेदन पत्रों को अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा(कक्षा 6), 2019 के आवेदन पत्रांे को वेबसाइट www.nvsadmissionclasssix.cin पर अपलोड करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 दिसम्बर 2018 तक बढ़ा दी गयी है। उक्त जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि यदि किसी अभिभावक को आवेदन पत्र को अपलोड करने में कठिनाई हो रही है तो इस विद्यालय में दिनांक 10 दिसम्बर 2018 तक उपस्थित होकर भी अपने आवेदन पत्रों को अपलोड करवा सकते है अथवा विद्यालय के हेल्पडेस्क नम्बर 9475057976, 8423502318, 9451784920 पर सम्पर्क कर सकते है।

Read More »

ग्राम प्रधान के घर नहीं है शौचालय, जाते हैं खेत में

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। देश के पीएम द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पूरे जनपद को शासन ने ओडीएफ घोषित कर दिया है।
जहां ग्राम प्रधान एवं सचिव के पास ग्रामीणों के शौचालय बनबाने एवं उनको शौच के लिए बाहर न जाने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया है। गांव में बाहर शौच जाने पर 500 रुपए जुर्माने की भी व्यवस्था है। कचमई के ग्राम प्रधान निर्मला देवी के पति श्रीनिवास ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडा रहे हैं। श्रीनिवास खेतों में ही शौच करने को जाते हैं। इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानपति पर 500 रुपए जुर्माना करने के साथ ही उनका शौचालय बनवाया जाएगा।

Read More »

भाजपा की कमल संदेश पदयात्रा के तहत

इगलास में संध्या आर्य ने किया जोरदार प्रचार
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक घर-घर पहुंचकर जानकारी देने के लिए चलायी जा रही कमल संदेश पदयात्रा के तहत भाजपा की तेज तर्रार युवा नेत्री एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या आर्य ने पार्टी निर्देश पर हाथरस ही नहीं इगलास विधानसभा क्षेत्र में भी जाकर घर-घर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
हाथरस लोकसभा क्षेत्र के इगलास विधानसभा के मुख्यालय इगलास शहर में भाजपा द्वारा आयोजित कमल संदेश पदयात्रा में भाजपा नेत्री और महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सन्ध्या आर्य ने इगलास के बाजारों व मोहल्लों में जाकर व्यापारियों व आमजनों को भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देकर पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

Read More »

नजूल की जमीन करायी कब्जा मुक्त

ब्लाक से भी हटवाये अतिक्रमण
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रह रहे लोगों से आज प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुलिस बल साथ भूरापीर क्षेत्र से अवैध कब्जा हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। वहीं प्रशासन द्वारा हाथरस ब्लाक के बाहर हो रहे अतिक्रमणों को भी हटवाया गया है।
शहर के भूरापीर क्षेत्र में शौचालयों के पास नगर पालिका की नजूल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था जिसे आज एसडीएम सदर अरूण कुमार, कोतवाली प्रभारी जे.एस. पवार व नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गये और उक्त करीब 3 सौ गज जमीन पर अवैध तरीके से बनाये गये कमरा से सामान आदि हटवाकर उक्त जगह को कब्जा मुक्त कराया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और लोगों की भीड लग गई।

Read More »

कोतवाल ने दी मीट विक्रेताओं को हिदायत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बुलन्दशहर में हुए बबाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और किसी की भावनायें आहत न हों को लेकर आज कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने कस्बा के मीट व अण्डा विक्रेताओं के साथ कोतवाली परिसर में बैठक की और उन्हें सख्त हिदायत दी कि खुले में मांस की बिक्री न करें।
बैठक में कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने मीट व अण्डा विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि मीट विक्रेता दुकानों के आगे गन्दगी न करें और सफाई रखें तथा दुकान के आगे परदा डालकर ही मीट की बिक्री करें और मांस के अवशेष खुले में न फेंके तथा अण्डा विक्रेता अपने पास डस्टबिन रखें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि जिन लोगों पर लाइसेंस नहीं है वह अपने लाइसेंस बनवा लें अन्यथा उन पर कार्यवाही की जायेगी और सभी दुकानदार विशेष रूप से ध्यान रखें कि किसी की भावनायें आहत न हों।

Read More »

पुत्री को नगदी व जेवरातों सहित ले गया

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि नामजद आरोपी उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ घर में रखे 30 हजार रूपये व सोने-चांदी के जेवरातों को भी ले गया। रिपोर्ट में आदिव पुत्र नदीम निवासी मौहल्ला दमदमा थाना कायमगंज फर्रूखाबाद को नामजद किया गया है।

Read More »

गांव दरकौली में आधा दर्जन नलकूप से चोरी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव दरकौली में नलकूपों को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने तांण्ड मचाया, चोरों ने इन नलकूपों से स्टार्टर, के तार, समर सिवल की तार, औजार आदि चोरी कर लिए। पीडित विजय दत्त, राघवेन्द्र, ज्वाला प्रसाद, गंगा प्रसाद, रामसिंह ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Read More »

किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित राठी गेस्ट हाउस में नेशलन मिशन आॅन सस्टेनेवल एग्रीकल्चर मृदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानेां को खेती में होने वाली बीमारियों और उसकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। उन्होनें किसानों द्वारा लगाई गई स्टालों का भी निरीक्षण कर सब्जी, फल, खाद, बीज के बारे में जानकारी हासिल की। कार्रक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामप्रकाश नगाईच ने की। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती में होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनके बचाव के लिए दवाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर, सतेन्द्र सिंह, हरीशंकर वाष्र्णेय, मंचासीन रहे।

Read More »

युवती को लाई पुलिस परिजनों ने किया रोड जाम

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। एक युवती ने जब 100 नंबर पर काॅल की तो पुलिस युवती को अपने संरक्षण में ले आई। और रातों रात युवती को उसके प्रेमी सहित भगा दिया। जिसे लेकर युवती के परिजनों ने कोतवाली चैराहे पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर एसडीएम नितीश कुमार, सीओ सुमन कन्नौजिया, एसआई रामदास पचैरी मयफोर्स के कोतवाली चौराहे पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। युवती के परिजनों के बताया कि युवती का चक्कर उसके तैयेरे भाई से चल गया। युवती थाना छर्रा के गांव भवानीपुर की रहने वाली है। लोक लाज की वजह से युवती को उसके परिजनों ने कोतवाली सासनी के गांव वीर नगर ननिहाल भेज दिया। जहां उसके मामा आदि ने उसकी शादी तय कर दी। युवती की शादी 7 दिसंबर को होनी थी। युवती को जब इसके बारे मेें जानकारी हुई तो युवती ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया। फोन पर सूचना पाकर पुलिस गांव वीर नगर पहुंच गई तो युवती ने बताया कि जिससे वह प्रेम करती है उससे शादी न कराका परिजन किसी और से उसकी शादी कर रहे है। चूंकि युवती के बालिग होने पर पुलिस युवती को अपने संरक्षण में ले आई, परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने युवक को भी किसी प्रकार थाने बुला लिया और युवती के घर जाकर उसके कपडे भी ले आई, और रात को ही युवती को युवक के साथ भगा दिया। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को सुबह हुई तो उन्होंने पुलिस की इस कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए कोतवाली चैराहे पर जाम लगा दिया। महिलाएं चौराहे पर बैठ गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इसकी भनक जैसे ही एसडीएम नितीश कुमार और सीओ  सुमन कन्नौजिया को लगी तो वे फौरन मौके पर पहुंच गये और जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझा कर कोवताली में अंदर ले गये। जहां दोनों पक्षों से बातचीत की और दोनों पक्षों से काफी देर बात करने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न करने का प्रार्थना पत्र देकर चले गये। उधर पुलिस ने भी दोनों पक्षों के जाने के बाद चैन की सांस ली।

Read More »