Saturday, September 21, 2024
Breaking News

हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कार्यवाहक कस्बा चैकी इंचार्ज पवन कुमार ने बीती शाम गांधी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के पास से हत्या के प्रयास के आरोपी मेराज अहमद को हिरासत में लेकर आज माती जिला कारागार भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पूर्वी निवासी गोविंद ने मेराज के ऊपर गाली गलौज मारपीट व कट्टे से फायर कर जान से मारने के प्रयास की कल रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दरोगा पवन कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। जिसे हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर माती जिला कारागार भेजा जा रहा है।

Read More »

एसेंट स्कूल में वाद विवाद व कविता प्रतियोगिता द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारी गई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में आज इंटर हाउस की अंग्रेजी भाषा में वाद विवाद और कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा निखारी गई तथा उत्कृष्ट और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय चेयरमैन रमेश वर्मा व निदेशक एम०के०माथुर द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एसेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं की इंटर हाउस कि अंग्रेजी भाषा में क्लास वाइज कविता सुनाने की प्रतियोगिता तथा कक्षा 6 से 12ः00 तक के छात्र-छात्राओं की इंटर हाउस की अंग्रेजी भाषा में हाउसवाइज वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तकनीकतथा सरकारी नौकरियों के पक्ष व विपक्ष में अपने अपने विचारों को निश्चित समय में प्रस्तुत करते हुए व्यक्त किया जिसमें शुभी शर्मा अग्रिमा द्विवेदी अशफिया ,शबनम निषाद अभिषेक सैनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया स्कूल चेयरमैन रमेश वर्मा सचिव संदीप वर्मा निदेशक मुकेश कुमार माथुर एवं प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन संगीत व एक्टिविटी इंचार्ज नवीन प्रजापति तथा स्मार्ट क्लास इंचार्ज मनीष बघेल प्रदीप बघेल प्रतिमा मिश्रा भूपेंद्र सचान नृपेंद्र सचान आदि की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर कॉलेज परिवार के लोग व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Read More »

रंजिश में युवक के साथ मारपीट व नगदी मोबाइल छीना

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय मोहाल जवाहर नगर निवासी अजीत कुमार ने चैकी पुलिस से शिकायत की है, कि आज दोपहर वह अपने एक दोस्त से मिलने उसके घर जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे आलोक व उसके साथियों ने मुझे रोककर गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध पर उक्त लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई और मेरी जेब में पड़े ढाई सौ रुपए वह मेरा मोबाइल छीन कर भाग गए पीड़ित का आरोप है कि आलोक उसके साथ पहले भी मारपीट कर चुका है।

Read More »

ससुराल के सामने से गुजर रहे जमाई की लात-घूंसों से जमकर पिटाई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मायके में रहने से इंकार करने पर नाराज पत्नी ने घर के सामने से गुजर रहे पति को पारिवारिक जनों के सहयोग से जमकर पीटा और घर में कूदने का आरोप लगाकर सजेती थाना पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी श्री राम के पुत्र जुग्गी लाल उर्फ रामकिशोर ने आज पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच कर बताया कि वह मूसा नगर स्थित बिस्कुट फैक्टरी में कारीगर है। बीती 12 जुलाई को अपराहन वह फैक्ट्री से अपनी तनख्वाह लेकर गांव वापस लौट रहा था। श्रीनगर सजेती मार्ग में ग्राम चिटकिनपुर में उसकी ससुराल है।

Read More »

ईंट भट्टा एसो. की बैठक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला ब्रिक्स क्लिन एसोसियेशन की एक बैठक 15 जुलाई को सायं 4 बजे से मैण्डू रोड स्थित हरी मदन सेकसरिया कालेज के पास आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते हुए एसोसियेशन के जिला महामंत्री कमल गोयल ने बताया कि मीटिंग में आगामी ईंट भट्टों के सीजन तैयारियों पर चर्चा होगी तथा मीटिंग में हाई ड्राफ्ट, मिट्टी राॅयल्टी, जीएसटी, फकाई की अवधि का निर्धारण, चुनाव की तैयारी पर चर्चा आदि विषयों पर चर्चा होगी। उन्होंने समस्त ईंट भट्टा व्यापारियों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।

Read More »

जनसंख्या स्थिरता को बल देने के लिए सिफ्सा की अनूठी पहल

चकरनगर, इटावा, एस. बी. एस. चैहान। राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना एजेंसी द्वारा विवाह की आयु बढ़ाने एवं नव दंपत्तियों में दो बच्चों के बीच में अंतर रखने शिशुओं एवं माताओं के स्वास्थ्य हेतु जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रेरणा परियोजना को आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन दमपत्तियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाना है जिन्होंने रूढ़िवादी मानसिकता को तोड़ते हुए समाज को बदलने में योगदान दिया है। जैसे कम उम्र में विवाह, विवाह के तुरंत बाद बच्चे का जन्म एवं बच्चों के बीच अंतराल का ना होना। यह परियोजना केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लिए है। प्रेरणा परियोजना के दंपत्तियों हेतु जो अहर्ताएं मांगी गई हैं वह इस प्रकार हैं। 1-दंपति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के होने चाहिए। 2- महिला का विवाह सन 2011 से पूर्व नहीं होना चाहिए। 3- महिला का विवाह 19 वर्ष या उसके उपरांत होना चाहिए। 4- पहले बच्चे का जन्म विवाह के 2 वर्ष उपरांत होना चाहिए। 5-दूसरे बच्चे का जन्म पहले बच्चे के जन्म तिथि के 3 साल बाद होना चाहिए।

Read More »

मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2018 ऑडिशन का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर के हाई स्प्रिटज लॉज मे महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया और अपनी प्रतिभा का प्रदशर्न किया इस इवेंट आर्गनाइजर अर्चना तोमर व तुषार धालीवाल है प्रतिभागियो ने बताया कि यह एक से प्लेटफार्म है जहाँ एक से बड़ के एक टेलेंट दिखा कर आगे चल कर हम अपना नाम बना सकती हूँ शहर की महिलाओं का उत्साह देखते ही बना रहा था। सैकड़ो की भीड़ एवं तालियों से गड़गड़ाहट से हॉल गूँज रहा था डायरेक्टर ऑफ नेहा जायसवाल कोरियोग्राफर ने बताय कि कानपुर शहर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 को आयोजन पहिली कराया जा रहा है। जिसमे पहले राउण्ड में इंट्रोडक्शन दूसरे राउंड मे वॉक तीसरे मे अपना- अपना टैलेंट दिखाया शो के अर्गनाइजर अर्चना तोमर व तुषार धालीवाल ने बताया कि भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में आडिशन करये जा रहे है हर शहर से पाँच प्रतिभगयो को सम्मानित किया जयेगा जिसका ग्राउंड फाइनल मुंबई में कराया जाएगा जिसने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 को चुना जायेगा कानपुर आडिशन में जज की भूमिका ने सुप्रसिद्ध एक्टर प्रधुम्य अवस्थी, अर्चना तोमर, तुषार धालीवाल एवं रजत श्री फाउंडेशन की महामंत्री दीप्ति सिंह उपस्थित रही जो कि उचित एवं सही निर्णायक मण्डल के रूप में सुप्रसिद्ध है कानपुर का ऑडिशन रजत श्री फाउंडेशन के तत्वधान में कराया जा रहा है जिसके अध्यक्ष अरविंद सिंह जी अरविंद जी ने सभी आए हुए अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में और भी अच्छे आयोजनों को कराने का विश्वास दिलाया व बताया कि हर महिला का सपना होता है कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बने इस तरह की सोच महिला के छुपे हुए टैलेन्ट को बहार निकलने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म देता है।

Read More »

बजट लक्ष्य के अंतर्गत साक्षात्कार 19 जुलाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना वर्ष 2018-19 के बजट लक्ष्य के अन्र्तगत 5 मई 2018 तक जिन आवेदन कर्ताओं के आवेदन पत्र कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रनियां कानपुर देहात में जमा किया गया था। उनका साक्षात्कार चयन कमेटी द्वारा 19 जुलाई 2018 को प्रातः 11 बजे अपर जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में किया जायेगा। आवेदन कर्ता उक्त तिथि में साक्षात्कार हेतु समय से उपस्थित हो। अनुपस्थित होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी है।

Read More »

दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृतिम अंग दिये जाने हेतु चिन्हांकन शिविर 18 जुलाई से शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृतिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत कानपुर देहात के सभी विकास खण्डों तथा जनपद मुख्यालय पर भारतीय कृत्रिम अंक निर्माण निगम लि0 (एलिम्कों), कानपुर के अधीन कार्यक्रमों के अनुसार परीक्षण/चिन्हांकन शिविरों का आयोजन निर्धारित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे अकबरपुर विकास खण्ड परिसर में परीक्षण/चिन्हांकन का कार्य किया जायेगा।

Read More »

जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 1 अगस्त से होगी लागू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सम्पत्ति का मूल्यांकन नियमावली 1997 के नियम 4(1) (ख) के अन्तर्गत लागू होने वाली जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 1 अगस्त 2018 से जनपद कानपुर देहात में लागू की जानी है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने बताया कि नवीन मूल्यांकन सूची लागू होने के पूर्व वर्तमान प्रचलित दरों पर बैनामा पंजीकृत करा कर लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2018 से लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के संबंध में जिस किसी को भी कोई आपत्ति/सुझाव हो तो वह जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों में उपलब्ध प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति/सुझाव 16 से 18 जुलाई को सायंकाल तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात के कार्यालय या सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, कानपुर देहात के कार्यालय कक्ष संख्या 207 कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »